आज मै इस पोस्ट में DOS OS क्या है? और DOS Vs Windows क्या अंतर है? के बारे में विस्तार से बताऊंगा और इसके साथ मै आपको के ऐसे Trick के बारे में बताऊंगा, जिसके Help से आप Laptop Buy (खरीदते) समय 5000 से 6000 रुपये बचा सकते है| अगर आप Desktop, Laptop buy करने के सोच रहे है या लेने वाले है , तो आप इस पोस्ट को जरुर पढ़े, क्योकि इस पोस्ट में मै आपको DOS OS और Windows OS बीच के अन्तर के बारे में बताने वाला हूँ, और इसके साथ मै एक ऐसे Website के बारे में बताऊंगा जहा से आप Orginal Windows Free में download कर सकते है| तो चलिए देखते है…
DOS OS क्या है? (What is DOS OS in Hindi)?
DOS यानि Disk Operating System एक CLI Based OS, जिसका use इस समय में शायद ही कोई कर पाए, क्योकि DOS केवल Command से Operate होता है. और इसको चलने के लिए आपको बहुत से Command code learn करने पड़ेंगे, जो बहुत ही मुश्किल है और अब किसी के पास इतना time भी नहीं है|
नोट :- इसके बारे में आपको इतना ही जानकरी रखना जरुरी है,क्योकि अब यह Useless OS है और इसका use केवल उन New laptops को open करने के लिए होता है, जिनमे Windows OS Installed नहीं होता है|
DOS Vs Windows (डॉस और विंडोज में अंतर):
दोस्तों, जब कभी आप Laptop लेने जाते है, तो वहा पर एक जैसे Specfication वाले 2 Laptops में Price का अंतर दिखता होगा, ऐसा इसलिए होता है, क्योकि एक Laptop में DOS OS Install होता है जबकि दुसरे में Windows.
जैसे की आप सभी को पता होगा DOS Free OS है जबकि Windows Paid OS इसलिए 2 एक जैसे Specfication वाले Laptop के Price में अन्तर होता है|
For Example: Suppose HP के 2 Laptops है जिनमे 8GB RAM, 2GB Graphics Card और 1TB HDD है. ऐसे बाकि के सारे Specification Same है. But एक Laptop में Windows OS है जिसका Price है 55,000 रुपये है ,जबकि दुसरे Laptop में DOS है इसलिए इसका Price 49,900 रुपये है|
- BIOS क्या होता है और कंप्यूटर में Boot Master Password Reset कैसे करे?
- खुद का विंडोज फोल्डर लॉक सॉफ्टवेर कैसे बनाये?
- मदरबोर्ड कंप्यूटर में कहा होता है और इसका क्या काम है?
DOS CLI (Command Line Interface) Based Operating System जबकि Windows GUI (Graphical User Interface) Based OS है| इसका मतलब आप DOS OS को चलाने के लिए Mouse का जरुरत नहीं है, आप इसे केवल Command से चला सकते है. जबकि Windows OS में आपको सब कुछ Graphically दिखता है, जिसे आप Mouse से भी आसानी के साथ Operate कर सकते है|
Laptop Buy करते समय पैसे कैसे बचाए:
Laptop buy करते समय अगर आप कुछ बातों को ध्यान रखते है, जिससे आप बहुत आराम से 5000 से 6000 रुपये बचा सकते है.
यह कोई Special trick नहीं है बस एक बहुत सिंपल सा trick है, जिसके बारे में शायद सभी को पता हो, but कोई use नहीं करता है.
जैसा की मैंने आपको ऊपर बताया है Windows एक Paid OS है, इसलिए जब किसी Laptop के साथ Windows OS मिलता है, तो Laptop का Price बढ़ जाता है|
Dos and windows difference in hindi बताने का यही लक्ष्य है आप सभी अपने लिए budget में एक अच्छा laptop खरीद सके और अपने लिए 5 से 6 हज़ार रुपये बचा सके.
For Example- मान लो अगर किसी Laptop का Price बिना Windows का 40,000 रुपये, तो अगर यही Laptop windows OS के साथ खरीदे तो इसका Price करीब 46,000 रुपये हो जायेगा.
इसलिए जब भी आप New Laptop लेने जाये तो आप बिना विंडोज़ Os के Laptop खरीदे यानि DOS के साथ Laptop खरीदे, इससे आप laptop buy करते समय करीब 6000 रुपये बचा सकते है|
नोट:- अगर आप Business काम के लिए लैपटॉप ले रहे है , तो आप इस Trick का use ना करे और Original Windows OS के साथ Laptop buy करे|
बिना Windows OS के Laptop buy करने के बाद, आप अलग से Windows install करे.
Windows install करने के लिए आप 2 तरीको का use कर सकते है,
-
- आप Windows Insider Join करके Free Original Windows Install कर सकते है, क्योकि Windows Insider, Microsoft का Testing Website है. जहाँ पर Microsoft अपने सभी Product को Free में Provide करता है|
- कभी-कभी Windows Insider से Windows OS Download नहीं होता है, ऐसे में आप Crack Version Windows Install कर सकते है|
- Download Windows OS
Conclusion:
दोस्तों, इस पोस्ट में Windows vs DOS क्या अंतर है? इसके बारे में के बारे में बताया गया है, इसके साथ Laptop buy करते समय पैसे बचने के तरीके के बारे में भी बताया गया है. Laptop में DOS क्या है? इसके बारे में हम सभी को पता होना चाहिए और उम्मीद है कि आपको यह पोस्ट पसंद आया हो, तो आप इसे Share करे और अगर आपके पास इस पोस्ट के बारे में कोई सुझाव या सवाल हो , तो आप हमें Comment करे|