India में ही नहीं YouTube ने पूरी दुनिया में कितनो की Life बदल दी है और इसमें आपको जो features, creator support मिलते है वो कही और नहीं इस बार YouTube एक नया update लेकर आया है जिसका नाम है ‘YouTube Shorts’ और हम यहाँ पर इसी के बारे में जानकारी हासिल करेंगे की YouTube shorts क्या है? और किस तरह से इसका इस्तेमाल कर सकते है.
हम सभी जानते इस समय short video का craze है जैसे Cricket में लोगो t20 को पसंद करते है उसी तरह video में अभी लोगो का झुकाव short video की तरफ हो रहा है. Short videos की तरफ लोगो का झुकाव बनाने में Tiktok का बहुत बड़ा role है और आज Facebook, Google जैसे companies को short videos को value दे रहे है.
Facebook ने कुछ ही समय पहले Reels launch किया है और अब YouTube launch कर रहा है Shorts Videos.
YouTube Shorts क्या है?
YouTube shorts एक short video sharing feature है जिससे creators 15 sec or less के video बनाकर upload कर सकते है. India में Tiktok ban होने का फायदा हर कोई उठाना चाहता है तो Google इसमें पीछे क्यों रहे और YouTube के इस नए creator feature में सब कुछ मिलेगा.
अब YouTube creators केवल mobile से अपने catchy और short video बनाकर share कर सकते है. इसमें आपको वो सभी features मिलेंगे जो की बाकि के दूसरे short video sharing app में मिलते है जैसे की music (100000 से music track), multiple video segmentation और video speed control जैसे features मिलेंगे जिसका इस्तेमाल करके creators music के साथ वीडियो रिकॉर्ड कर सकते है और अपने हिसाब से edit कर सकते है.
अभी यह Android platform के लिए launch किया गया है और जल्दी ही आपको iOS platform के लिए भी देखने को मिलेगा.
Features:
YouTube shorts पर 15 sec video share करने के साथ-साथ 3 और features है.
- Create: अभी इसका beta version release किया गया हैं जिसमे creators को कुछ basic features देखने को मिलेंगे जो वीडियो बनाने में उनका मदद करेंगे. multi-segment camera – आप एक से ज्यादा video clips को एक साथ जोड़ सकते है. Record with music – यहाँ पर बहुत music मिलेंगे जैसा की मैंने ऊपर बताया आप video को music के साथ भी record कर सकते है. Speed controls – आप video speed को control कर सकते है.
- Get discovered: YouTube पर इस समय monthly 2 Billion लोग आते है और YouTube अपने creators को ये मौका दे रहा है की वह shorts की मदद से अपने community को grow कर सकते है.
- Watch: YouTube shorts के लिए आपको एक new तरीका भी मिलेगा वीडियो देखने का अब आपको left-right करने के वजह आप vertically swipe करके वीडियो change कर सकते है.
क्या ये होगा India का New Tiktok?
Tiktok को लेकर अभी लोगो में मदभेद है की हो सकता है ये फिर आ जाये एक news आ रहा थे की Mukesh Ambani Tiktok India को खरीद रहे है. ऐसे और भी बहुत से news social media पर चलते रहते है लेकिन अभी इसके बारे में कोई सही update नहीं है. मुझे नहीं लगता है की अभी इतने आसानी से Tiktok को Indian market में आने का मौका मिलेगा.
ये कहना बिलकुल गलत होगा की YouTube ने Tiktok को देखर Shorts video को launch किया है. लेकिन ये बात बात जरूर है की हर एक बड़ी companies चाहती जो भी Tiktok के Users है उन्हें किसी तरह अपने platform पर लाया जाये.
Facebook ने इस लिए India Reels नाम से short video sharing app launch किया और अब YouTube shorts आ गया है. अब जो Tiktok के creators है जो की केवल mobile से video बनाते है वो सभी इन short video platform का इस्तेमाल करके अपने community को grow कर पाएंगे और Indian भी बहुत ऐसे short video app launch किये है. जिसमे एक Popular Mitro short video है.
YouTube Shorts का इस्तेमाल कैसे करे?
YouTube ने इसके लिए कोई अलग से app नहीं बनाया है shorts video का feature आपको YouTube application में ही देखने को मिलेगा और वही से आप मोबाइल पर वीडियो record करके direct upload कर सकते है.
जैसे की आपको ऊपर video में दिख रहा है उसी तरह से आप वीडियो बना सकते है.
- आपको अपने YouTube App पर जाना होगा.
- यहाँ पर आपको एक + का sign देखने को मिलता है इस पर क्लिक करना होगा.
- जैसे ही आप + Sign पर क्लिक करते है आपको Live, Upload Video के साथ Create a short video का option मिलेगा.
- Create a short video पर click करके आप वीडियो बना सकते है.
दोस्तों उम्मीद है आपको समझ में आ गया हो की YouTube shorts क्या है? और आप इसका इस्तेमाल कैसे कर सकते है? यह भी के short video sharing feature जिसके मदद से आप YouTube पर छोटे वीडियो शेयर कर सकते है अपने मोबाइल से बनाकर चुकी अभी यह beta version में है तो शायद आगे आपको इसमें और भी नए features देखने को मिल सकते है. अगर इसके बारे में आपका कोई विचार है तो कमेंट में जरूर बताये