2 SIM Card + SD Card
नमस्कार, मेरा नाम दीप शिखा सिंह है और मैं एक Affiliate Marketer हूँ. यह मेरा Techyukti पर पहला पोस्ट है, आज मैं यहाँ पर बताउंगी की Hybrid Slot Me Dual SIM Aur SD Card Ek Sath Kaise Chalaye? आप सभी को पता होगा की आज कल market जितने भी Smartphone आ रहे है सभी में Hybrid SIM Slot दिया हुआ होता है. Hybrid SIM Slot kya hai (क्या है)? पहले ये समझते है आज के समय में जितने में Android Smartphone Launch हो रहे है उसमे से लगभग 99% Phone में ऐसा Slot दिया हुआ होता है जिसमे एक साथ 2 SIM और SD Card को नहीं Use किया जा सकता है. एक बार में या तो केवल 2 SIM use कर सकते है या फिर एक SIM और एक SD Card, ऐसे जितने भी Slot होते है उन्हें Hybrid SIM स्लॉट के नाम से जाना जाता है.
Dual SIM Vs Hybrid SIM Slot:
जब से India में Chaina Phone लांच होने Start हुए तब से यहाँ पर Dual SIM का दौर शुरू हुआ और सभी लोग एक Phone में एक साथ 2 SIM का Use करने लगे इसके बाद ऐसा हो गया की हर कोई Daul SIM Phone का आदि हो गया और धीरे-धीरे सभी Smartphone Dual SIM के साथ आने लगे. फिर बाद में Phone के Design को बेहतर बनाने के लिए Dual SIM Slot और SD Card Slot को मिला कर एक Hybrid SIM Slot बना दिया गया और साथ में Internal Storage को भी Minimum 8GB से बढाकर 16GB, 32GB, 64GB और 128GB कर दिया गया.
लेकिन जितने भी Average price के Phone आते है जैसे की 10000, 110000 रुपये में, तो इन सभी Smartphone में Internal Storage 16GB दिया होता है या फिर 32GB दिया होते है. जिसमे से 5GB या 6GB पहले से Reserve होते है System के लिए. अब होता है ये की अगर Phone में WhastApp, Facebook, Messenger, Instagram, Snapchat, Twitter के साथ-साथ 2-4 App और Install कर लिए तो Phone Internal Storage Full हो जाता है. फिर क्या अब या तो हम Phone के Hybrid SIM Slot में दो सिम लगाये या फिर Phone में Video, Photo, Music Store करने के लिए SD Card.
Hybrid SIM Slot Me Dual SIM Aur SD Card Ek Sath Kaise Chalaye?
आज कल सभी 4G Phone’s User Jio SIM Use करते है मैंने भी use करती हूँ. चुकी कोई भी Jio को अपना Permanent Number नहीं मानता है इसलिए इसके साथ एक Airtel, Idea, Vodafone, BSNL एक सिम jio के साथ Phone में use करते है. ऐसे में हम तो Phone से दोनों सिम में से किसी को निकल नहीं सकते है लेकिन Phone का Storage भी full हो गया है तो उसका Storage बढ़ने के लिए SD Card लगाना ही होगा.
यहाँ पर हम एक ऐसे सिचुएशन में फ़स गए है की हमें दो सिम भी चलाना है और साथ में Phone में SD Card भी लगाना है. तो इसके लिए हम ऐसा क्या करे की हमारी यह problem दूर हो जाये और हम हाइब्रिड सिम स्लॉट में एक साथ दो सिम और एक SD Card use कर सके. मेरे पास इसका एक बहुत मजेदार Solution है Hybrid SIM Slot Extender.
Hybrid SIM Slot Extender:
एक समय था जब हम सभी Nokia 1100 में Dual SIM चलने के लिए सिम स्लॉट extender का use करते थे. चुकी Nokia 1100 केवल 1 SIM Supported phone था इसलिए हम दोनों सिम को एक Time पर एक साथ नहीं, एक-एक करके use कर सकते थे. But अभी सारे Smartphone dual sim supported है इसलिए हम Hybrid SIM Slot Extender के help से SD Card के साथ दोनों SIM को एक साथ use कर सकते है. इसके लिए सबसे पहले यहाँ पर क्लिक करके एक Hybrid SIM Slot Extender Device Purchase करे.
Purchase करने के बाद Phone के SIM Slot में एक Micro SIM और दुसरे में स्लॉट में पहले Hybrid SIM Slot Extender और फिर SD Card लगाकर Extender के दुसरे स्लॉट में अपना दुसरे सिम लगाकर Connect करे.
Extender लगाने के बाद इसे Phone के पीछे चिपका दे यह फिर Phone Cover अंदर छुपा दे ताकि phone को use करने में परेशानी ना हो.
उम्मीद करती हूँ सभी को ये समझ में आ गया होगा की Hybrid SIM Slot Me Dual SIM Aur SD Card Ek Sath Kaise Chalaye? और सभी के लिए Hybrid SIM Slot Extender Device Helpful होगा. यह कोई Expensive Device नहीं है इसके price केवल 175 रुपये से लेकर 280 रुपये तक है. इसके Usability के हिसाब से इसका Price कुछ भी नहीं है क्योकि हम आज कल दो सिम के बिना नहीं रह सकते है और अगर फ़ोन का Internal Storage Full हो गया तो दूसरा Phone लेने के लिए करीब 15,000 से 20,000 रुपये खर्च करने पड़ सकते है जो की 280 रुपये से कही ज्यादा है.