Download Sandes Messaging App – अभी जल्दी में Indian government ने WhatsApp alternative App launch किया है जिसका नाम Sandes Messaging App और आज इस पोस्ट में इसको डाउनलोड और इस्तेमाल करने के बारे में जानकारी हासिल करने वाले है. ऐसे में अगर आप डाटा प्राइवेसी को लेकर परेशान रहते है तो आपके लिए शायद ये app बेहतर साबित हो जाए.
Government Instant Messaging System जो की देश का पहला WhatsApp alternative App होगा जिसे भारत सरकार के संस्थान NIC(नेशनल इनफार्मेशन सेण्टर) ने बनाया है और इसे बताया जा रहा है की यह सिक्योर Messaging App होगा जिसे Android, iOS और Web तीनो जगह पर इस्तेमाल किया जा सकता है.
इस अप्प में आपको हर वो फीचर्स मिलेंगे जो की आज के समय में Messaging App में देखने को मिलते है. यह सरकार की डिजिटल इंडिया और मेक इन इंडिया के अंतर्गत एक बड़ी पहल है. इस App से हम वो सभी काम कर सकते है जो की WhatsApp, Telegram जैसे दूसरे messaging app से करते है. इसे डाउनलोड प्ले स्टोर और iOS स्टोर से किया जा सकता है. लेकिन Sandes App download करने से पहले जानते है इसके बारे में
Sandes Messaging App
Sandes एक instant messaging platform है जिसे NIC (National Information Center) ने बनाया है, NIC भारत सरकार की एक संस्था जो की सारे IT के काम Manage करता है और जितने भी वेबसाइट, App भारत सरकार के होते है सब NIC ही बनता है. Sandes App को बनाया गया ताकि users का डाटा देश के अंदर सुरक्षित रखा जा सके और देश की सिक्योरिटी को नुकसान ना पहुंचे.
Sandes App को अभी आम लोगो के लिए नहीं बनाया गया है. यह केवल सरकारी नौकरी करने वाले लोगो के लिए होगा जो किसी भी सरकारी संस्था के साथ जुड़े हुए है. वो लोग Sandes App का इस्तेमाल कर सकते है WhatsApp या दूसरे Messaging application की जगह इसको इस्तेमाल कर सकते है.
लोगो को परेशानी ना हो इसलिए इसे बिलकुल आज के समय के chatting app की तरह बनाया गया है. जिसमे messaging, video calling, documents, image और दूसरे मीडिया फाइल्स को शेयर करने का भी ऑप्शन इसी में होगा.
Sandes App में end to end encrypted messaging, encrypted backup और encrypted OTP service का इस्तेमाल किया जा रहा है. जो की User information को बहुत ज्यादा सिक्योर बना देता है और इसे कोई चुरा नहीं सकता है. इसके कुछ खाश फीचर्स इस प्रकार है.
Sandes App Features:
इसमें आपको सभी कॉमन फीचर्स ही देखने को मिलेंगे जो की आम तौर पर किसी भी chatting app में मिलते है. जिसमे चैटिंग, फाइल शेयरिंग और सिक्योरिटी सबसे मुख्य है. चुकी इसी अभी आम लोगो को के लिए नहीं बनाया गया है और इसका अभी बीटा वर्शन है तो आपको कुछ नए फीचर्स शायद ना देखने को मिले लेकिन सब कुछ मिलाकर इसके फीचर्स आपको जरूर पसंद आएंगे.
Messaging – ये तो इसमें होना ही है Sandes app में आपको नार्मल बाकि के सभी Apps की तरह messaging ऑप्शन मिलता है जिसमे आप Emoji और GIF भी लगा सकते है.
Message Type – यह सबसे खाश फीचर है जो की दूसरे applications में देखने को नहीं मिलता है. आप किसी को message send करते समय तीन तरह के लेबल का इस्तेमाल कर सकते है Priority, Auto Delete और Confidential जो की आपके requirement के हिसाब से बिलकुल ठीक होगा। अगर किसी को जरुरी मैसेज भेज रहे है तो उसको Priority लेबल के साथ भेजे और अगर secret message है तो confidential लेबल के साथ भेजे.
Video Calling – इसमें आपको हाई क्वालिटी वीडियो कालिंग भी मिल जायेगा जैसा की सभी Apps में होता है आप एक साथ 2 से अधिक लोगो साथ भी वीडियो conference कर सकते है.
Group – आप अपने ऑफिस के लोगो के साथ ग्रुप बना सकते है या फिर अगर कोई यूनियन है तो उसके साथ जुड़ सकते है. ग्रुप बिलकुल WhatsApp की तरह ही है इसमें फीचर भी बिलकुल इसी जैसे है.
Media Sharing – किसी भी फोटो, वीडियो, डाक्यूमेंट्स कुछ भी शेयर करना है तो आपको इसमें ये भी ऑप्शन मिल जाता है.
Security – यह इस App का सबसे खाश फीचर है चुकी सरकारी जॉब करने वाले लोगो को डाटा ज्यादा इम्पोर्टेन्ट होता है और अगर यह किसी दूसरे देश के सरकार के हाथ लग गया तो हमारे लिए परेशानी खड़ा कर सकता है. इसलिए इसमें आपको हर जगह end-to-end encryption देखने को मिलेगा जो की इसे बहुत सिक्योर बना देता है.
Download Sandes Messaging App
सरकार ने बोला तो गवर्नमेंट आर्गेनाइजेशन के लिए है लेकिन इसे प्ले स्टोर से हर कोई डाउनलोड कर सकता है. जिसमे मोबाइल पर Android 5 या उससे ऊपर का Version है. ऐसे में अगर आप try करना चाहते है new messaging app को तो आप Sandes App जरूर Download करे और देखे आपको क्या फीचर खाश मिल रहा है.
बहुत सारे लोग पहले से अनुमान लगाने लगते है की ये सही नहीं होगा, इसके फीचर WhatsApp से बेहतर नहीं होंगे तो आपको एक बार try करना चाहिए उसके बाद आप बताये पहले से कोई अनुमान ना लगाए है की यह WhatsApp alternative app कैसा है.
डाउनलोड करने के बाद आप इसे दूसरे आम App की तरह इनस्टॉल कर सकते है. चुकी प्ले स्टोर पर आपको डाउनलोड का नहीं डायरेक्ट इनस्टॉल का ऑप्शन मिलता है. तो बस इनस्टॉल बटन पर क्लिक करे यह फ़ोन में इनस्टॉल हो जायेगा.
Sandes App Use कैसे करे?
उसे करना बेहद आसान है जैसा की आप दूसरे messaging App इस्तेमाल करते है बिलकुल उसी तरह इस्तेमाल कर सकते है. जैसे ही आप इसे ओपन करते है तो आपसे बहुत सारे परमिशन मांगता है जैसे कॉल, वीडियो, कांटेक्ट ये सारे दूसरे Apps भी इस्तेमाल करते है तो आप इन्हे Allow कर दे और फिर यहाँ बताये गए स्टेप को फॉलो करके इसे इस्तेमाल करना सीख ले.
स्टेप 1. App को ओपन करे यहाँ पर एक बड़े से लोगो के साथ आपको नीचे एक बटन मिलेगा जिसपर लिखा होगा Enter Your Mobile Number उस पर क्लिक करे. यहाँ से आप इसके साथ जुड़ने का प्रकिया स्टार्ट हो जाता है.
स्टेप 2. अब यहाँ पर अपना फ़ोन नंबर Add कर जिसके साथ Sandes का अकाउंट बनाना चाहते है फिर Get OTP पर क्लिक कर दे.
स्टेप 3. एक OTP मिलेगा जो की ऑटो वेरीफाई हो जाता है लेकिन अगर नहीं हो रहा है तो मैसेज से OTP code कॉपी करके वेरीफाई कर ले और एक बात ध्यान रखे आपको केवल 3 मौके मिलते है इसके लिए तो आप ध्यान से OTP कोड वेरीफाई करे.
स्टेप 4. अब आप अपने प्रोफाइल फोटो, नाम और जेंडर Add कर दे. आप नाम और फोटो में कुछ भी इस्तेमाल कर सकते है.
स्टेप 5. अब आप messaging करना शुरू कर सकते है आपको बिलकुल कॉमन मैसेज बोर्ड मिल जायेगा और साथ में आपको टैग लेबल भी मिल जाते है. जिससे आप मैसेज को लेबल के साथ भेज सकते है.
दोस्तों यहाँ पर हमने बताया है Digital India के अंतर्गत बनाये गए Instant messaging Sandes App Download और Use करने के बारे में उम्मीद है. आपको ये जानकारी पसंद आया हो और आपके लिए हेलफुल रहा हो आप इसे जरूर try करे और अपने रिव्यु कमेंट में दे की यह आपको कैसा लगा और हो सकता है की आपको कही पर छोटा-मोटा बग देखने को मिल जाये क्योकि अभी यह इनिशियल वर्शन में है ऐसे में आपको परेशान होने की जरुरत नहीं है. कमेंट में इसे बारे में बताये सलूशन यहाँ मिल जायेगा.