Phone Call Secure Kare
नमस्कार दोस्तों, हर किसी के Phone में कोई ना कोई Private contact होता है और हम उसका Incoming Call Secure करना चाहते है. ताकि हमारे अलावा उस Contact Number से Call आने पर कोई ना उठा (Receive) ना पाए. आज हम एक ऐसे ही Mobile technology के बारे में बात करने वाले है. जिससे हमें पता चलेगा Private Incoming Call Lock Kaise Kare?
Face से, Fingerprint से हम Phone को Lock कर सकते है, Phone में Installed हुए Apps को lock कर सकते है. लेकिन अभी Phone में ऐसा कोई Feature नहीं मिलता है जिससे हम आ रहे Incoming call को lock कर सके.
लेकिन ऐसा नहीं है की Incoming Call lock करने के लिए App नहीं बनाया जा सकता है. कुछ Developers ने ऐसे Apps बनाये है, जो की incoming Calls को Lock और Secure बना सकते है और हम अपने phone पर आ रहे है Incoming call को किसी दुसरे से receive होने से बचा सकते है. इसमें एक Popular App है,
Couchgram, Incoming Call Lock App :
यह एक Android App है जो की Specially Incoming Call Lock करने के लिए बनाया है. अगर हमें अपने Phone पर आ रहे है किसी भी Incoming Call को Secure करना है या हम नहीं चाहते है की हमारे Phone पर आ रहे Incoming Call कोई और उठाये,
तो ऐसे में Couchgram App हमारे लिए बहुत useful हो सकता है. इस App को Download करके और basic Setting करने के बाद अपने Phone पर आ रहे सभी Calls को Lock कर सकते है और उन्हें जरुरत पढ़ने पर Contact List से भी Hide कर सकते है.
Couchgram Features:
इस App में केवल Incoming Call Lock feature के साथ-साथ और भी ऐसे Features है, जो हमारे लिए useful हो सकते है और App Download करने के बाद हम उनका use बिलकुल Free में कर सकते है.
Incoming Call Lock:
हम अपने हिसाब से password Set करके Phone में आने वाले Incoming Call को Lock कर सकते है. अगर हमारे Phone Android 6.0 OS या इससे ऊपर का OS है, तो हम Fingerprint lock का भी Use कर सकते है. Phone Call lock करने के लिए.
Hide Caller ID / Rename Caller ID:
हम अपने Contact से किसी भी Phone Number को Hide कर सकते है और साथ में अगर हम चाहे तो किसी Contact से आ रहे Incoming call के लिए अपना Screen hide कर सकते है.
App Lock:
हम इस App से अपने Message, Call Logs, Photo, Videos, WhatsApp और बाकि के साथ Installed App को Local कर सकते है.
Take picture of intruder:
अगर हमारे गैरमौजूदगी, हमारे Phone के साथ कोई छेड़-खानी कर रहा है. तो Couchgram App उस व्यक्ति का चुपके से Picture capture कर लेगा और उसे Memory में save कर देगा.
Speed Booster:
Phone memory को clean करने के लिए और फ़ोन को और Fast करने के लिए हम तरह-तरह के CleanUp का इस्तेमाल करते है. ऐसे में अगर हम Phone में Couchgram App को download करते है. तो हमें कोई और Extra app Download नहीं करना पड़ेगा, क्योकि इसमें हमें Memory booster मिल जाता है.
Incoming Call Wallpapers:
हम अपने Phone पर आने वाले Calls के लिए custom wallpaper भी Download कर सकते है और उन्हें अपने Call पर Set कर सकते है.
Private Incoming Call Lock Kaise Kare?
जैसा की मैंने बताया हम सभी के Phone में ऐसा ना ऐसा कोई Contact जरुर होता है जो की Private होता है और हम नहीं चाहते है. अगर उससे Phone आ रहा है तो कोई दूसरा व्यक्ति हमारे Phone Call को receive करे.
ऐसे में हमें बस Couchgram App Download करना होगा और साथ में कुछ basic steps को Follow करना होगा. उसके बाद हमारा incoming call lock हो जायेगा और हम केवल password की मदद से ही उसे recieve कर सकते है.
Step #1. जब हम Couchgram App को Download करके Install कर लेते है और इसे Open करते है. तो हमें कुछ इस प्रकार का Interface देखने को मिलता है. आने वाले Call को Lock करने के लिए हमें बस Incoming Call lock option को ON करना होता है.
Step #2. जैसे हम Incoming Call lock Button ON करते है, तो हमें एक Permission चाहिए होता है और इसके लिए हमें बस Allow button पर click करके उस Permission को grant करना होता है.
Step #3. Allow करने के बाद हमें एक Lock interface select करना होगा. जैसे की pattern, passcode, Button mode, Call button mode etc.
Step #4. Lock Mode Select करने के बाद, हमें Password Set करना होगा और save करना होगा. उसके बाद हमारे फ़ोन का Incoming call lock हो जायेगा और वह तभी receive होगा जब हम Set किये गए Password को दर्ज करेंगे.
दोस्तों, Couchgram के बेहतर App है जिसका Use हम Incoming call lock करने के साथ-साथ Phone Lock, App Lock और Memory booster की तरह से कर सकते है. यानि अगर हम इस App को Download कर लेते है. तो हम इससे 2 से 3 App का काम केवल एक ही App से कर सकते है. आप इसे Download करे और बताये यह आपको कैसा लगा