WhatsApp payment Kya hai?
नमस्कार दोस्तों, जैसे-जैसे हम Digital World से जुड़ते जा रहे वैसे-वैसे हम New technology से जुड़ते जा रहे है. अभी जल्दी में WhatsApp Payment UPI यानि “WhatsApp UPI” Service Launch हुआ है. अब हम WhatsApp Messenger App के द्वारा मेसेज के साथ-साथ पैसे भेज सकते है. अगर आपको ये नहीं पता है की WhatsApp Se Paise Kaise Bheje – WhatsApp UPI तो आप बिलकुल सही जगह है.
अभी तक हम किसी Bank UPI या किसी अलग तरह के Payment System के साथ Mobile Money transfer Services का use करे थे. इसमें से अभी जल्दी में Launch हुआ Google Tez सबसे popular UPI है बना हुआ है. अब WhatsApp जो की दुनिया का सबसे Famous messenger App, इसने भी अपना एक payment System लांच कर दिया है. जो की Flipkart PhonePe और Google Tez को टक्कर दे सकता है.
About WhatsApp UPI:
WhatsApp Business Launching के समय ही ऐसा News आया था की इस साल “WhatsApp UPI” Payment System Service launch करेगा और अब WhatsApp Messager App में इसका Update गया है. यह एक Unified Payment Interface Service ह ै जो की person-to-person payment Send या Receive करने के काम आता है.
WhatsApp ने #DigitalIndia के अंतर्गत WhatsApp UPI App को Indian market में launch किया है. इस service से कोई भी WhatsApp user किसी दुसरे WhatsApp User को पैसे भेज सकता है और पैसे receive कर सकता है.
WhatsApp UPI Features:
बाकि के सभी UPI Application की तरह इसे भी bank account के साथ connect करके पैसे send या receive किया जा सकता है. लेकिन इसके साथ इसमें कुछ ऐसे Features है जो की शायद ही किसी और Service में Possible ना हो जाये. जैसे की.
- WhatsApp UPI का कोई अलग App नहीं है या बिलकुल Paytm Payment bank जैसा Feature है. बस हम अपने WhatsApp App को update करके इस feature को add कर सकते है.
- चुकी WhatsApp सभी लोगो के पास होता है और India में जिसके पास Smartphone है उसके Phone में WhatsApp जरुर install होता है. ऐसे में WhatsApp UPI use करना सभी Users के लिए बहुत आसान होगा.
- अभी तक UPI Service use करने के लिए हमें एक UPI App Download करना पड़ता है. लेकिन WhatsApp UPI के द्वारा अब हमें कोई Extra App Download करने की जरुरत नहीं है.
WhatsApp Se Paise Kaise Bheje?
अभी India में ज्यादातर लोग UPI App का use करते है और bank जाकर पैसे भेजने के वजय direct UPI App द्वारा लोगो को पैसे send करना ज्यादा पसंद है. WhatsApp UPI Se Paise Send करना, बाकि के सभी Mobile Payment जैसा ही है. मेरे हिसाब से WhatsApp Payment दूसरो से ज्यादा आसान है. क्योकि हम WhatsApp को बहुत पहले से Use कर रहे है और हमें इसके सभी Function के बारे में अच्छे से जानकारी है.
“WhatsApp Payment” अभी तक सभी लोगो के WhatsApp में add नहीं हुआ है. इसलिए सबसे पहले हमें Google Play Store पर जाकर WhatsApp update को check करना होता है. अगर Update आया है तो WhatsApp को Latest version में update करना होता है.
WhatsApp Latest Version में Update करने के बाद, WhatsApp UPI App Create करने का जरुरत होता है. इसके लिए हमें अपने WhatsApp App में जाना होता है और किसी एक Chat को open करके Files icon पर क्लिक करना होता है. यहाँ पर हमें WhatsApp payment का icon मिल जाता है. इसपर पर क्लिक करना होता है.
Payment पर क्लिक करने के बाद हमें अपना Mobile number verify करना होता है. इसके लिए हमें verify via SMS option पर क्लिक करना होता है और Bank select करना होता है.
Bank Add करने के बाद WhatsApp payment Ready हो जाता है. किसी को पैसे send या receive करने के लिए. अगर कोई WhatsApp User हमारे Account में add है और उसके पास भी WhatApp UPI account है तो हम उसे Direct WhatsApp number पर पैसे send कर सकते है.
WhatsApp Payment UPI Video Guide:
Kya Google Tez Par Effect Padega?
Google Tez इस समय सबसे Popular UPI App है अपने Security और Reward Feature की वजह से, अभी ज्यादातर लोग UPI से पैसा send करने के लिए इसी का use कर रहे है. क्योकि इससे पैसे send करने पर हमें कुछ Reward मिल जाता है और अगर हम Google Tez किसी को Refer करते है तो हमें 51 रुपये मिलते है.
लेकिन WhatsApp UPI की वजह से Google Tez पर जरुर effect पड़ने वाला है. क्योकि,
- Google Tez शायद सभी Phone ना Installed हो लेकिन WhatsApp जरुर Installed होगा और सभी को WhatsApp Function के बारे में भी अच्छी जानकारी है. ऐसे में ज्यादातर लोग Tez Use करने के वजाय Phone में WhatsApp payment Use करना ज्यादा पसंद करेंगे.
- WhatsApp UPI कोई अलग App नहीं है यह WhatsApp Messenger का एक Service है ऐसे में ज्यदातर लोग Google tez या कोई other UPI Download करने के अलावा WhatsApp UPI Use करना ज्यादा पसंद करेंगे.
- Rural areas में लोगो के पास Smartphone तो है लेकिन वह उसमे कोई UPI App इसलिए नहीं use करते है. क्योकि उन्हें चलाना नहीं आता है ऐसे में अगर WhatsApp में ही UPI Service का feature मिल जायेगा. तो शायाद ज्यादा लोग इसका Use करे इससे Google tez पर effect पड़ेगा.
मैं अभी Google Tez और Flipkart PhonePe दोनों UPI use करता हूँ और मुझे दोनों ही Best Service लगते है. क्योकि Flipkart UPI use करने के अपने अलग फायदे है और Google Tez use करने का अलग फायदा है. ऐसे शायद WhastApp UPI के अपने कुछ अलग फायदे हो, जैसे की WhatsApp users को direct WhatsApp पर Payment करना है etc.
अभी तक “WhatsApp UPI payment” सभी के लिए नहीं आया है. जल्दी यह Feature सभी Android phone के लिए available हो जायेगा. उसके बाद सभी इसका use कर सकते है, मैंने अपना phone update कर लिया है और मैं इसका use करूँगा और जल्दी ही इसके features के बारे में update दूंगा. अगर आपके phone में इसका update मिल गया है.तो आप भी इसका Use करे और comment में अपना Experince share करना ना भूले.