यहाँ पर हम बात करने वाले है की पुराने Mobile को अच्छे Price पर कैसे बेचे? अगर आप old mobile sell करना चाहते है तो यहाँ बताये गए Cashify business के साथ आप घर बैठे ऑनलाइन अपने पुराने फ़ोन को बेच सकते है और इसके लिए आपको अच्छे पैसे मिलेंगे. मैंने Cashify का Use करके अपने पुराने Phone को Sell किया है. मुझे अपने Phone के लिए Best Price मिला है. ऐसे में अगर आप भी अपने Used Phone को Sell करना चाहते है. तो आप बिलकुल सही जगह है.
अगर आप ये सोच रहे है की यह कौन सा New Tips है. इससे पहले भी तो बहुत से Website & Apps है. जिनका Use करके हम Used Phone Sell कर सकते है. हा, अगर आप सोच रहे है, तो आप बिलकुल सही है. Internet पर बहुत से Used Phone Selling Services मौजूद है. But Cashify इनमे सबसे Best है. इसके बारे में यहाँ विस्तार से जानेंगे की क्यों Cashify सबसे Best? लेकिन उससे पहले हम जानते है की..
Cashify क्या है?
Cashify एक ऑनलाइन और ऑफलाइन मार्केटप्लेस है जहा पर Mobile phone, Tablet, Laptop ख़रीदे और बेचे जाते है और बहुत से zone में cashify smartphone repairing का भी सुविधा मिलता है. आज के समय में Cashify के साथ 23 लाख से भी ज्यादा customers जुड़े चुके है और इन्होने 1747.58 करोड़ से ज्यादा का cash पुराने फ़ोन बेचने वाले को दिया है. यहाँ पर किस भी तरह का smartphone सेल किया जा सकता है और उनके हिसाब से बेहतर प्राइस मिल सकता है.
Cashify पर पुराना फ़ोन कैसे बेचे?
Cashify एक Online marketplace है पर हर Old Phone, Laptop, Tablet को Sell कर सकते है और अपने पुराने फ़ोन के लिए Best Price पा सकते है. बस इसके लिए हमें कुछ Basic Step को Follow करना होगा.
Cashify का Use हम Desktop और Mobile पर कर सकते है. चुकी हम Mobile Phone का Use ज्यादा करते है. इसलिए यहाँ पर मैंने Cashify Mobile App का use करके Used Phone Selling के बारे में बताने वाला हूँ.
मैंने अपना Redmi Note 4 Smartphone Cashify का Use करके Sell किया है और मुझे उसका Best price मिला है. अगर आपके पास भी किसी भी Brand का Mobile है. तो आप बस Cashify App Download करे और Tips follow करे.
स्टेप 1. App Download करने के बाद, सबसे पहले हमें Account create करना होता है. इसके लिए हम हम अपना मोबाइल Number और Email Use करना होता है.
स्टेप 2. Account Setup करने के बाद, हमें Cashify App Home Screen पर आना होगा और “What would you like to sell today”? Option से Mobile icon पर Click करना होगा.
स्टेप 3. अब यहाँ से हमें अपने Phone का Brand Select करना होगा. जैसे की मेरा Phone Xiaomi brand का है तो मैं MI Select करूँगा और आपका जो Brand उसे select करे.
स्टेप 4. Phone का Brand Select करने के बाद हमें Phone का Model select करना होता है. जैसे की मेरे फ़ोन का Model है Xiaomi Redmi Note 4.
स्टेप 5. जैसे हम Phone का Model Select करते है, तो हमें Cashify की तरह से एक Estimate Price देखने को मिल जायेगा. अपने फ़ोन का actual या assured price के लिए हमें “Find Assured Selling Price ” पर click करना होगा.
स्टेप 6. Cashify Phone का Assured price बताने के लिए, हमारे Phone के बारे में अलग-अलग Test लेता है. जिसका हमें जवाब देना होता है. जैसे की…
Phone Switch ON है या नहीं?
स्टेप 7. Phone Physical Functions सही है या नहीं?
स्टेप 8. अपने Phone का Original Charger, Bill और Box है या नहीं?
स्टेप 9. Phone Warranty Period में है या नहीं?
स्टेप 10. Phone का Overall condition Kaisa hai?
स्टेप 11. Test complete करने के बाद हमें, हमारे Phone का Assured price मिल जायेगा और अगर हम CFLDUJ इस Code का इस्तेमाल Coupon code के रूप में करते है तो हमें 250 रूपए और Phone के Price में add होकर मिल जायेंगे.
स्टेप 12. Cashify ने जो मेरे Phone का Price दिया वह मेरे लिए best है और इससे मैं Satisfy हूँ. अगर आप भी अपने Phone के Price से Satisfy है तो अब हमें Sell Now पर click करना होगा.
स्टेप 13. Sell Now पर Click करने बाद Invoice Upload करने के बारे में पुछा जायेगा. जिसमे हमें अपने Phone Invoice bill का Photo capture करना होगा और Upload करना होगा.
स्टेप 14. Invoice Upload करने के बाद हमें Pickup Address दर्ज करना होगा जहा से Cashify team हमसे Phone ले जा सके. इसके लिए Manually और GPS का Use करके हम Address Select कर सकते है.
स्टेप 15. Address Set करने के हमें Payment mode Select करना होगा, ताकि जब हम Phone Sell करे तो हमें Cashify से Payment receive कर सके. इसके लिए हम Bank account, Wallet, Voucher या Cash Mode Select कर सकते है.
सब कुछ Set कर लेने के बाद हमें OLX की तरह Customer से बात नहीं करना पड़ेगा और ना ही अपना Price कम करना होगा. जितने Price हमें Cashify पर दीखता है, उतना Price हमें Instant मिल जायेगा. जैसे ही Cashify team हमारे Phone को Pickup कर लेता है.
Cashify Par Used Phone Sell करने के फायदे?
हम सभी को पता है की हम OLX पर भी अपने Phone को sell कर सकते है या Offline Phone Sell कर सकते है. तो हम Cashify पर Phone क्यों Sell करे?
Cashify पर हमें Phone का सबसे Best Price मिल सकता है.
Phone को Sell करने के लिए हमें bargaining नहीं करना पड़ेगा. जो Price हमें Cashify पर दिखेगा वही Price हमारे फ़ोन का मिलेगा.
हम जैसे इस अपने Phone को Cashify पर List करते है उसके बाद हमें कुछ नहीं करना होता है. उसके बाद सब कुछ Cashify manage करता है और जैसे ही हमारा Phone Sell होता है Instant हमारे Account पैसा मिल जायेगा.
Cashify App में और भी बहुत से Features मिलते है. जो हमारे Phone के लिए Useful हो सकता है. जैसे की Cloud Storage backup, Booster जो हमारे फ़ोन को चलाने में आसान करता है.
Cashify App में Refer & Earn कर Program भी है. ऐसे में अगर हम अपने Profile से जाकर इस App को अपने किसी Friend को refer करते है. तो जैसे ही वह Cashify का use करके अपना Phone Sell करता है हमें 150 रुपये मिल जायेंगे.
दोस्तों, यहाँ पर मैंने Cashify Ke Help Se Phone Ko Best Price Par Kaise Sell Kare? इसके बारे में बहुत विस्तार से बताया है. अगर आपको अपने Old Phone को Sell करने के लिए Best price चाहिए. तो आज ही आप Cashify Mobile App Download करे और ऊपर बताये सभी process को Follow करे.