Phone se Paisa Kamane Ka Best tarika
आज मैं एक ऐसे Android app के बारे में बताने वाला हूँ जिसको डाउनलोड और रेफेर करके 115 रुपये हर एक रेफेर का कमाया जा सकता है . ऐसे में अगर आप Phone से पैसा कमाना चाहते है. तो आप बिलकुल सही जगह है. अक्सर आप सभी Internet पर Blogging, YouTube या फिर Affiliate marketing से पैसे कमाने के बारे में देखते होंगे ये सभी पैसा कमाने के अच्छे तरीके है लेकिन इनके द्वारा पैसा कमाना थोडा मुश्किल है.
आज समय में हर किसी के पास smartphone है और Reliance Jio की वजह से 4g high speed internet भी ऐसे में phone से earning करना थोड़ा आसान हो जाता है. क्योकि अब आप हर उस website को phone से access कर सकते है जिसे आप Computer से access करते है.
फ़ोन से पैसे कैसे कमाए?
1 ) Download and Earn up to 115/Refer:
Android से पैसा कमाने का आज मैं आपको एक Secret बताता हूँ. आप केवल उन्ही Android App के द्वारा पैसे कमा सकते है जिसमे App Download & Referral के पैसे मिलते है ना की Ads पर क्लिक करने के और Video देखने के, इसलिए मैं हमेशा ऐसे Phone se Paise Kamane Ke tarike ( फ़ोन से पैसा कमाने के तरीके) के बारे में बताता हूँ. जिसमे App Download और Refer करने के पैसे मिलते है.
अभी कुछ दिन पहले ही मैंने Pocket Money App से पैसे कमाने के बारे में बताया था जिसके द्वारा मैंने खुद 2000 रुपये कमाए थे. Download and Earn up to 115/Refer यानि Databuddy भी बिलकुल ऐसा ही App है.
But Databuddy App के कुछ Condition है जिनको follow करके आप पैसे कमा सकते है. अगर आपको यह Condition सही लगे तभी आप इस App download करे नहीं तो आप कोई और App try कर सकते है.
-
- अगर आप Databuddy App Download & Instal करेंगे तो आपको 10 रुपये मिलेंगे. इसके साथ बहुत से दिए गए होंगे जिन्हें Download करके आप 10 से 15 रुपये हर एक App का Earn कर सकते है.
- Databuddy App को अगर आप अपने किसी Friends को Refer करते है और अगर वह App को Download करता है. तो आपको तुरंत 5 रुपये मिलेंगे और जब वह Databuddy से अपना पहला Recharge करेगा तो आपको 10 रुपये मिलेंगे. इसके साथ अगर आपका Friends Lucky User हुआ तो आपको 100 रुपये और मिलेंगे यानि आप टोटल 115 रुपये तक Refer करके Earn कर सकते है (Download and Earn up to 115/Refer).
- जब आपके Databuddy Wallet में 100 रुपये हो जायेंगे उसके बाद आप इसे Paytm Account में transfer कर सकते है या फिर Mobile Recharge कर सकते है.
अगर आपको Download and Earn up to 115/Refer Databuddy App Condition अच्छा लगे तो आप इसे उपर लिंक से Download कर सकते है. और अपने Mobile से Account Create कर सकते है.
2) Join Survey Websites & Apps:
अगर आपके पास Android Phone और आप अच्छा खाशा earning करना चाहते है तो आप online survey application और websites को join कर सकते है.
यहाँ से आपको हर एक survey के लिए $1 से $5 आराम से मिल जायेगा और आप घर बैठे mobile पर daily 4 से पांच survey complete कर सकते है.
3) Tik Tok Or Musically:
Facebook , YouTube या फिर WhatsApp हर जगह Tik Tok और Musically के Video viral है. एक समय लोगो के लिए यह केवल fun का एक तरीका था लेकिन आज के Date Phone से पैसे कमाने के सबसे best Income source में से एक है.
अगर आप Video बनाने का शौक रखते है तो आप हि स्टार्ट कर सकते है.
दोस्तों आप Phone से earning करना चाहते है? तो आपके लिए यहाँ बताये गए सभी best है और इनके के द्वारा अपने android Phone से पैसा कमा सकते है. अगर आप ऐसा सोच रहे की इसका Condition अच्छा नहीं है, तो आप समझ लीजिये जिस भी App में कोई Condition नहीं होता है उसके द्वारा आप पैसे नहीं कमा सकते है.
मैंने पहले भी बहुत से ऐसे Fraud Android Earning App के बारे में बताया है.
अगर आप थोडा सा दिमाग लगाये तो आपको समझ में आ जायेगा की अगर आपको कोई 1 रुपये देगा तो वह आपसे 5 रुपये काम करेगा. चाहे वो Online हो या Offline.