Android Phone Hardware Aur Software Optimize Kaise, आज मैं इसके बारे में विस्तार से बताने वाला हूँ. ऐसे में अगर आपके Smartphone में battery Life, RAM, Phone Heating या और कोई Hardware & Software Problem आ रहा है|तो समझ लीजिये यह Tips & Tricks आपके लिए है क्योकि इसके द्वारा आप Android Phone से जुड़े लगभग सभी चीजों के बारे में जानकारी हासिल कर सकते है|
किसी भी तरह के Electronics Device में Hardware या Software Problem आना तो आम बात है जैसे की Mobile Phones, TV, Computer Etc. But अगर हमको उनके Problem के बारे में सही जानकारी नहीं है तो इसके लिए कभी-कभी Device को सही करवाने के लिए ज्यादा पैसा Pay करना पड़ जाता है| आज मैं आपको जिस Trick के बारे में बताने वाला हूँ, उससे आप Phone के सभी Hardware & Software के Current Condition के बारे में जानकारी हासिल कर सकते है और फिर अगर किसी App, Sensor, Battery में Problem हो तो आप उसे Optimize कर सकते है|
Android Phone Hardware Aur Software Optimize Kaise Kare?
Android Phone Hardware Aur Software Optimize करने के लिए आपको Google Play Store से एक App Download करना पड़ेगा जिसका नाम है “Phone Doctor”. Phone Doctor एक ऐसा Android App है, जो की Android Phone के सभी Hardware & Software के Current Working Condition के बारे में जानकारी देता है| जैसे ही आप इस App को Download करके Open करेंगे तो इसके Homepage पर Smartphone के सभी Basic इनफार्मेशन के बारे में जानकरी मिल जायेगा| जैसे की..
- Inner Hardware
- Outer Hardware
- Sensor
- Battery
- Storage
- CPU
- Network
अगर आपको आपको इसके बारे में जानकारी है तो आप अपने Phone Hardware Aur Software Optimize बहुत आसानी के साथ कर सकते है But अगर जानकारी नहीं है तो आप नीचे दिए गए Tips & Tricks को ध्यान से पढ़े.
Tips #1: Image :01 में आप देख रहे होंगे, Outer Hardware पर Cross Sign दिख रहा है इसका मतलब Phone में जो भी External Hardware जैसे की head Phone या Charging Adapter सही से काम नहीं कर रहा है|
Tips #2: Phone Doctor से आप Phone Hardware Aur Software Optimize करने के लिए आप Camera. Headphone Jack, Flash, Mic का Manual Test कर सकते है| और पता कर सकते है की Phone में किस जगह Problem है और फिर बाद आप Internet से उसे Problem का Solution Search करके उसे सही कर सकते है|
Tips #3: बहुत बार ऐसा होता की Phone का Storage अपने आप Full हो जाता है जिसके वजह से Smartphone का Performance Slow हो जाता है या फिर Hang करने लगता है| ऐसा इसलिए होता है क्योकि जब भी हम कोई App Use करते है तो उसका Cache Space Full होता है|
और किसी App को Cache Space Phone Storage से मिलता है इसलिए Phone का Storage जल्दी फुल हो जाता है| Phone Doctor में जितना भी Space Trash के रूप में Show करता है वह सभी Cache Space होता है| Phone ka Speed बढ़ने के लिए आप Trash को Clean करे.
Tips #4: आज कल सबसे ज्यादा लोगो परेशान है Phone Heating Problem की वजह से, लेकिन क्या सच में आज कल के Phone ज्यादा Heat करते है| ऐसा नहीं है सभी Smartphone Over Heat नहीं करते है, आज के समय में जितने भी Phones आते है सभी में High Power Battery लगा होता है और उनका Processor भी High Performance होता है|
तो ऐसे में Phones को ऐसा बनाया गया है, की नार्मली वह 35 से 40 Degree तक Heat होते है. इतने Heat होने से phone में कोई Problem नहीं आने वाला है| चुकी हम से ज्यदातर लोग जो पहले Normal या Low Power battery वाले Phone Use करते थे और अब high Power battery वाला Phone use करते है| तो उन्हें लगता है की Phone Over Heat हो रहा है|
Phone Doctor App में एक ऐसा Option मिलता है जिससे आपको यह पता चल जायेगा की आपका फ़ोन सच में Over Heat हो रहा है या नहीं. अगर फ़ोन ज्यादा हीट हो रहा है, तो इस ट्रिक के द्वारा Phone Heating प्रॉब्लम्स को Optimize कर सकते है|
Read: Phone Battery Life ko Kaise Increase Kare
अगर आप इस App का Use सही तरीके से करते है, तो आप जरुर अपने Smartphone लगभग सभी Problem को अच्छे से समझ पाएंगे और बाद आप उसको सही तरीके से Optimize कर पायंगे|
Conclusion:
दोस्तों, यहाँ पर Android Phone Hardware Aur Software Optimize करने के बारे में बताया गया है.अगर आपके Smartphone में कोई Hardware या software प्रॉब्लम आता है तो आप उसे Phone Doctor App से detect कर सकते है और बाद Internet से उस प्रॉब्लम का Solution सर्च कर करके उसे सही कर सकते है|
अगर आपको यह आर्टिकल आपको पसंद आया हो तो आप इसे LIKE & SHARE जरुर करे और अगर आपके Android Phone कोई भी Problem है तो आप हमें Comment जरुर करे.