Top 5 Android Remote Access App 2016
क्या आप एक Android Phone से दुसरे Android Phone को Remotely Connect करना चाहते है? क्या आप एक Android phone को किसी और Android phone से कैसे use (Control) करे? क्या आपको पता है हम बहुत असानो से किसी के phone को Access कर सकते है? अगर आप जानते है तो बहुत हो या नहीं जानते हो आप इस पोस्ट को जरुर पढो क्योकि इस बार मै आपको एक नहीं ऐसे करीब Top 5 App के बारे में बताने वह हु | जिसके Help से आप किसी भी Android Phone को अपने Android Phone से Remotely Access कर सकते है |
वैसे तो Computer से Computer या Android से Computer के लिए बहुत से Trick है | जिनसे आप बहुत आराम से Remotely access कर सकते है | मैंने इसके बारे में पहले आपको बताया भी है | अगर आप Android phone से Computer को Access करना चाहते है तो आप link पर click करे |
What is Remote Control Technologies ?
Remote Control Tecnology को अगर हम आसान तरीके से समझे तो यह एक ऐसा Service है जिससे आपके Computer , Smartphone का Data कही और से Access और Control किया जा सकता है | जैसा की आप लोगो ने Web Technology (Facebook, Google Plus, Instagram) और Cloud Technology ( Google Drive, Microsoft Live) में देखा होगा | Cloud Security और Web Based Technologies की तरह आपको Remote Control Technology में अच्छी खाशी Security मिलता है |
For Example- अगर Team Viewer का use करते है | तो जैसे ही आप अपने Smartphone या Computer में लॉग इन करते है | आपका सारा Data Team Viewer के Server पर आपके ID के साथ upload या remotely Connect हो जाता है | जब कभी आप किसी और Computer या Phone से अपने Computer या Smartphone ID Insert करते है | तो आपको, आपके Computer या Smartphone का डाटा उस computer या phone पर show करने लगता है | Remote Connection के द्वारा |
Remote Connection के लिए Top 5 Anndroid App:
Android phone को Remotely Access करने के लिए आपको एक App का जरुरत होता है |वैसे तो आपको Google Play Store ऐसे हजारो Appमिल जायेंगे जिनसे आप अन्द्रोइड फोन को Remotely Access कर सकते है | लेकिन मै आपको जिन टॉप 5 app के बारे में बताने वाला हु | मेरे हिसाब से ये सारे बहुत अच्छे app है Remote Connection के लिए |
#1: Team Viewer:
चाहे Android हो या Computer सभी के लिए सबसे बेस्ट है Team Viewer क्योकि एक तो Team Viewer का Security बहुत अच्छा है |अगर आप इसका use करके अपने Computer या Smartphone को Remotely Access करते है तो आपके Data का Spy होने का ख़तरा नहीं रहता है |दूसरा Team Viewer का Interface बहुत आसान है | जिसे कोई भी आसानी के साथ use कर सकता है |
Download Team Viewer Android App
#2 RemoDroid Remote Access App:
यह एक बहुत ही Popular Android app है | जिससे आप एक Android phone को दुसरे Android phone से remotely Access कर सकते है | लेकिन यह app अभी Testing Phase में है जिसके वजह से इसमें बहुत Problem आ रहा है | या app सभी Android Version में काम नहीं करता है |या App Specially एंड्राइड टीवी के लिए बनाया गया है |
Download Remodroid Android App
#3 An2An Remote:
इस app का use आप एक Android Device से दुसरें Android Device या PC को Remotely Access करने के कर सकते है | इस App के help से आप किसी भी Device को Bluetooth या Wifi के द्वारा connect कर सकते है | आप अपने PC को Android phone से connect करके Android phone को Keyboard, Mouse की तरह use कर सकते है |
#4 Joinme Android app :
यह app मुझे सबसे अच्छा लगा क्योकि आप इस app के Help से एक साथ एक से ज्यादा Android phone को Remotely Access कर सकते है | इसमें आपको अपने Joinme app का एक link Generate करना होता है | जो भी उस link का use करके कनेक्ट करगा आप उसके phone में access कर सकते है |
#5 Tablet Remote:
जैसे इसका नाम है वैसा ही इसका काम है आप इस app से Android या Tablet को दुसरे Android phone या Tablet से Connect कर सकते है | आप कुछ सिंपल कमांड का use कर सकते है जैसा के टीवी के रिमोट से होता है | Back, Play , Pause, Next, Set Brightness, Volume etc .
Conclusion:
दोस्तों ये Top 5 ऐसे Android app है जिनके help से आप किसी और Android Device या Computer को Remotely access कर सकते है | As well as आप कुछ App से तो पूरी तरह किसी भी Device को Control कर सकते है | जैसे की उसके Data को Copy करना , Modify करना , Delete करना | इन सारे app में आपको अलग अलग Feature मिलेगा आप अपने सुविधा के अनुसार इन्हें use कर सकते है |
उम्मीद है ये पोस्ट आपको पसंद आया होगा और आपके लिए हेल्पफुल रहा होगा अगर आपके पास इस पोस्ट के बारे में कोई विचार या सुझाव है तो आप हमे कमेंट जरुर करे |
TechYukti Blog पर आने के लिए आपका धन्यवाद्