Fastag Recharge करना आपके लिए कितना फायदेमंद हो सकता है ये बताने की जरुरत नहीं है क्योकि जिनके पास Fastag है वही आज के समय VIP lane का फायदा उठा रहे है toll पर, लेकिन बहुत सारे लोग एक Fastag recharge करने के बाद दोबारा नहीं करते है क्योकि उनको ये जानकारी ही नहीं की online Fastag recharge कैसे कर सकते है?
इसलिए हम यहाँ पर ये बताने वाले है की online fastag recharge कैसे कर सकते है? देश के समय ज्यादा इस्तेमाल किये जाने wallet Paytm का हम इस्तेमाल करके Fastag recharge करने के बारे में जानकारी हासिल करेंगे और अगर आप अभी तक Fastag का इस्तेमाल नहीं करते है तो अपने bank से इसे issue करा सकते है.
Fastag Recharge कैसे करे?
ये हम सभी जानते है Fastag एक electronic toll collection system है जिसका इस्तेमाल toll जमा करने के होता है इसके माध्यम से contactless toll fee payment किया जाता है और व्यक्ति को toll पर रुकने की जरुरत नहीं होती है या automatic ही पेमेंट कट जाता है. लेकिन यह भी एक prepaid recharge की तरह ही काम करता है.
जब इसका recharge खत्म हो जाता है तो इसके लिए फिर से आपको fastag recharge करना पड़ेगा और इस समय देश में मौजूद सभी अच्छे Banks ये सुविधा देते है इसके साथ Paytm, PhonePe जैसे wallet में भी आपको Fastag recharge करने की सुविधा उपलब्ध है. हम यहाँ पर Paytm से recharge करने के बारे में जानकारी हासिल करने वाले है.
स्टेप 1. Paytm mobile app या वेबसाइट पर जाये और सर्च करे fastag recharge.
स्टेप 2. Fastag recharge page पर सबसे पहले आपको bank select करना होगा जिससे अपने Fastag लिया है और Paytm पर Axis Bank, Bank of Baroda, Equitas Small Finance Bank, HDFC, IDFC, Induslnd Bank और Kotak Mahindra bank का option मिलता है.
स्टेप 3. Bank select कर लेने के बाद आपको अपने vehicle का number दर्ज करना होगा अगर आपके vehicle का नंबर है UP 58 C 1234 तो आप इसे UP58C1234 format में लिखेंगे.
स्टेप 4. अब आप अपने wallet से payment करके recharge कर सकते है या फिर अगर आपके पास Paytm Payment bank या card है तो उससे भी पेमेंट कर सकते है. इसके बाद आपका रिचार्ज कम्पलीट हो जायेगा और आपका fastag ready हो जायेगा toll के लिए.
नोट: जब भी आप Fastag recharge करे तो Toll पर जाने से पहले कम से कम 20 minute wait कर ले क्योकि रिचार्ज के बाद इसे 20 minute लग जाते है recharge को activate करने में.
Fastag क्यों जरुरी है?
बहुत सारे लोगो ने अभी अपने vehicle के लिए Fastag नहीं बनवाया लेकिन जिनको को भी इसके फायदों के बारे में जानकारी और regular travel करते है सभी के पास Fastag है. अभी तो भारत सरकार की तरह से भी यह सूचना आ गया है की अगले 2 साल में लगभग सभी toll को highway से हटा दिए जायेगा.
Toll हटा दिया जायेगा इसके मतलब ये नहीं है की आपको toll नहीं देना पड़ेगा ऐसा इसलिए हो रहा है क्योकि अब Fastag को अनिवार्य बनाया जा रहा है. अगर आपके पास कोई ऐस व्हीकल है जिसे toll देने की जरुरत तो इसके लिए Fastag होना जरुरी है.
वैसे भी एक vehicle owner इससे फायदा होने वाला है और digital payment के माध्यम से कभी अपने फास्टैग को रिचार्ज कर सकता है. इतना ही नहीं जिनके पास फास्टैग होता है उन्हें Toll पर घंटो लाइन में लगाना नहीं पड़ता है उनके लिए एक अलग lane होता है जिसमे कोई रुकावट नहीं होती है वह बिना रुके डायरेक्ट उस लेन से जा सकते है.
Fastag Fees and Charges
अगर आप के vehicle owner है तो आपके लिए Fastag बनवाना बहुत सस्ता होगा और कुछ आम fees और charges देने के बाद आप किसी व्हीकल के लिए टैग बनवा सकते है. जो भी एक्स्ट्रा फीस रिचार्ज के अलावा आपको देना होता है वह one time fees और charge होता है इसको बार-बार देने की जरुरत नहीं है. यहाँ पर मैं कुछ कॉमन व्हीकल के fees और charges के बारे में बताता हूँ.
Tag Issuance Fee (One Time): Tag Issuance Fee: Rs.. 84.75 GST on Tag Issuance Fee: Rs. 15.25, total = Rs. 100
NPCI Vehicle Class | Description | Security Deposit (in Rs.) | Threshold Amount (in Rs.) |
4 | Car / Jeep / Van / Tata Ace and Similar mini Light Commercial Vehicle | 250 | 150 |
5 | Light Commercial vehicle 2-axle | 99 | 1 |
6 | Bus– 3 axle | 99 | 1 |
6 | Truck – 3 axle | 99 | 1 |
7 | Bus 2 axle / Mini bus, Truck 2 axle | 99 | 1 |
12 | Tractor / Tractor with trailer, Truck 4, 5 & 6 -axle | 99 | 1 |
15 | Truck 7-axle and above | 99 | 1 |
16 | Earth Moving / Heavy Construction Machinery | 99 | 1 |
ये सभी fees customer एक बार देना होगा और नीचे लिस्ट में आपको हर एक vehicle के लिए security deposit भी देखने को मिल जाता है जिसे आपको एक बाद देना होगा जब आप फास्टैग बनवाते है यानि खरीदते है.
दोस्तों, Fastag recharge Paytm से बहुत आसान तरीके से हर सकते है इसके साथ आप PhonePe, bank wallet का इस्तेमाल करके online Fastag recharge कर सकते है. अगर आप ने अपने व्हीकल के लिए फास्टैग ख़रीदा है तो आपका एक्सपीरियंस कैसा रहा है इसके बारे में कमेंट में जरूर शेयर करे.