mAadhaar क्या है? और इसके App के क्या फायदे है? शायद बहुत कम लोग है जो इसके बारे में जानते है. Unique Identification Authority Of India (UIDAI) ने हाल ही में आधार कार्ड को एक App के रूप में Launch किया है, जिसका नाम है mAadhaar App. भारत में हो रहे Digitization को देखते हुऐ भारत सरकार ने यह निर्णय लिया है, यानी अब आपको घरसे बाहर निकलते वक़्त आधार कार्ड को साथ में रखने की जरूरत नहीं है.
UIDAI यह भी Plan कर रहा है कि Aadhaar Card Virtual ID की Facility भी जल्द ही दी जाए। mAdhaar App अभी सिर्फ Android Users के लिए Play Store में Available है। इस आर्टिकल में हम जानेगे 5 ऐसी चीजे जो इस mAdhaar Appसे कर सकते हैं. आयिए जानते वह कौनसी 5 चीज़े जो आप mAdhaar App पर कर सकते हो.
mAadhaar क्या है?
mAadhaar जिसका पूरा नाम है Mobile Aadhaar यह एक Android App जिसे UIDAI ने बनाया है ताकि लोग डिजिटल तरीके से मोबाइल फ़ोन पर आधार कार्ड एक्सेस कर सके. इस App के साथ आधार कार्ड से जुड़े कुल 35 सर्विसेज को जोड़ा गया है जिसमे Name change, Photo update, Address update और phone number update जैसे कई सुविधाएं है.
मोबाइल आधार का सबसे बड़ा बेनिफिट है की अगर आप कही ऐसी जगह है जहा पर पहचान पत्र की जरुरत है और आपके पास कुछ भी नहीं है तो ऐसे में आप मोबाइल पर mAadhaar को identity proof का तौर पर भी इस्तेमाल कर सकते है. इस तरीके के और भी फायदे है mAadhaar के बारे और इसके बारे में यहाँ पर हम बात करने वाले है.
Download mAadhaar Mobile App
अगर आप Android smartphone इस्तेमाल करते है तो प्ले स्टोर से जाकर मोबाइल आधार एप्लीकेशन डाउनलोड कर सकते है लेकिन इसमें लॉगिन करने के लिए आपके पास वही फ़ोन नंबर होना चाहिए जो की आपके आधार के साथ रजिस्टर है. अगर आपके पास पहले से नंबर अपडेट नहीं तो पहले आप आधार कार्ड फ़ोन नंबर अपडेट कराये.
एमआधार एप के 5 सबसे बड़े प्रॉपर्टीज
1. Download Information
mAadhaar App का उपयोग करके आप अपनी Aadhaar Information Download कर सकते हो Including Demographic Information. इससे आपका Time भी बच जाएगा और ज़िंदगी भी आसान हो जाएगी, और बाकी काम भी आसानी से हो जाएंगे।
2. Biometric Locking & Unlocking –
इस mAadhaar App में Bio-metric Authentication Facility यानि शारीरिक चिन्ह अथवा ऊंगली या आंखो के द्वारा Lock Unlock System दी गई है, जो आपके इच्छा के अनुसार ही आपके डाटा को लॉक अथवा अनलॉक किया जा सकता है और इससे आपकी Information सुरक्षित रहेगी.
3. Update Profile Data –
मतलब आप mAadhaar App में अपनी Information Update कर सकते है, अब आपको Online या Offline Process करने की जरूरत नहीं है। आप अपने इस मोबाइल app का इस्तेमाल करके अपने नाम या एड्रेस के मिस्टेक्स को ठीक कर सकते हैं.
लेकिन आप जो भी इनफार्मेशन अपडेट करेंगे वो UDIAI के स्वीकृति के बाद ही अपडेट होगा. यानी कुल मिलाकर बहुत आसान हो गया है Information Update करना।
4. Generate Time Based One Time Password (OTP) –
आपके आधार को सुरक्षित करने के लिए यह बहुत ही बढ़िया उपाय है, यानी जब भी आप Log In करेंगे यह आपसे One Time Password (OTP) मांगेगा। मतलब आपको चिंता करने के कोई आवश्यकता नहीं है आपका Aadhaar Data बिलकुल Safe रहेगा।
5. Share e-KYC Details to any service provider –
अब आप M – Aadhaar App से किसी Service Provider को KYC के लिए अपनी Aadhaar Details दे सकते हैं, यानी इसमें आप किसी को भी QR Code और Password से Protected E-KYC Data दे सकते है.
आपको बस M – Aadhaar App में जाना है और ऊपर Top Left Corner में 3 Dots दिखाई देंगे, उसपर क्लिक करना है, और तो और आप e-KYC Data को Bluetooth, Email द्वारा भी भेज सकते हो, और यह Process करते वक़्त आपको अपना Password जरूरी है तो अपना Password हमेशा अपने पास रखें। M – Aadhaar App से किसी Service Provider को E-KYC Details भेजने से Time Save होगा।
mAadhaar App के फायदे:
M – Aadhaar App से अब आपकी ज़िंदगी बड़ी आसान होने वाली है, क्यूंकि अब आप अगर अपना आधार कार्ड घर पर भूल भी गए तो कोई चिंता करने की आवश्यकता नहीं है.
क्योंकि आपके फोन में अब M – Aadhaar App होगा जिससे सारे काम आसान हो जाएंगे बस ये जांच लीजिए की आपका फोन नंबर आधार से लिंक है या नहीं, अगर नहीं है तो पास के किसी Aadhaar Enrollment Center में जाकर अपना फोन नंबर लिंक करवाएं।
M-Aadhaar App अपने फोन में कैसे Install करे ?
- M – Aadhaar App Play Store से Download करें, Install करने के तुरंत बाद यह आपको आधार Details दिखाने से पहले Password Set करने कहेगा, तो कर लीजिए।
- Password Set करने के बाद आपको आपके आधार नंबर वहां डालने हैं।
- आधार नंबर डालने के बाद QR Code को Scan करें जो आपके आधार कार्ड पर होगा।
- अब आपके फोन पर एक OTP आयेगा उससे वहां डाल दें।
- अब OTP Verified होने के बाद आप अपनी आधार प्रोफ़ाइल M – Aadhaar App पर देख पाएंगे।
M – Aadhaar App का फिलहाल Beta Version ही Android Users को Available किया गया है। इससे Time जरूर बचेगा लेकिन एक समस्या है.
आधार कार्ड के सभी जरुरी जानकारी के लिए सर्च करे Aadhaar: techyukti
अगर आपका फोन खो जाता है तो आपका आधार Data Misuse होने के Chances ज्यादा है तो इसके लिए आपको अपने फोन पर Password रखना होगा और M – Aadhaar App में Biometric Lock On रखना होगा। अब जिन्हें यह ठीक नहीं लगेगा वो लोग Simply आधार कार्ड की कॉपी साथ में रख सकते हैं।
दोस्तों यहाँ पर mAadhar mobile app के बारे में बताया गया है अगर आप डिजिटल आइडेंटिटी प्रूफ चाहते है. तो आपको पता होना चाहिए की mAadhaar क्या है? अगर आप इसका इस्तेमाल कर रहे है तो इसके बारे में अपना एक्सपीरियंस कमेंट में शेयर करे और अगर आपको प्रॉब्लम है तो भी आप हमें कमेंट में बता सकते है.