Tik Tok ban in India यह खबर इस समय Internet पर सबसे viral news हैं और हो भी ना क्यों Tik Tok से करोड़ो Indians जुड़े थे. अब आगे से यह app आपको Google Play और Apple iTune store पर देखने को नहीं मिलेगा और आप यहाँ से Download कर सकते है. ऐसे में अगर आप Tik Tok Apk Download करना चाहते है तो आप सीधे तरीके से नहीं कर सकते है. यहाँ पर मैंने आपको एक ऐसे trick के बारे में बताऊंगा जिससे आप कभी भी अपने Android और iPhone mobile पर banned Tik Tok app apk को download कर सकते है.
India में करीब 120 million users हैं जो की इस video sharing social media platform का इस्तेमाल करते हैं. लेकिन अब Government के एक फैसले ने इस सभी accounts पर ताला लग गया है शायद आपको अब आगे से कोई Tik Tok videos ना देखने को मिले. Government ने ऐसा क्यों किया है? इसके बारे में विस्तार से जानेंगे लेकिन उससे पहले जानते है.
Tik Tok हैं क्या?
Tik Tok एक freeware short video sharing mobile application है जो की Android और iOS platform के लिए आता है. इसे एक China की company ByteDance ने बनाया है और इसका पहला english version September 2016 में release हुआ था.
Company ने इसे सबसे पहले china में इसे Douyin नाम से 2015 में launch किया था और आज भी chinese language में Douyin नाम से यह application मौजूद है. आज यह दुनिया 150 markets से ज्यादा जगह 75 से ज्यादा language के साथ मौजूद हैं.
आपको यह जानकर हैरानी होगा Tik Tok एक high influencing short video sharing platform हैं जैसे की अपने पहले Musiclly के बारे में सुना होगा. ByteDance company ने इस app को 200 दिनों में बताया था और release के पहले साल के अन्दर Tik Tok app पर 100 million users हो गए और daily का video views 1 billion से भी ऊपर हो गया.
Tik Tok app अभी तक पूरी दुनिया में 800 million times download किया जा चूका है जिसमे 80 million US और करीब 120 million India में.
Top Indian User
- Nagma Mirajkar – 6.7 Million Followers.
- Garima Chaurasia – 5.8 Million Followers.
- Mrunal Panchal – 4.1 Million Followers.
- Sanket Singh – 3.5 Million Followers.
- Ahsaas Channa – 3.5 Million Followers.
- Manav Chhabra – 3.3 Million Followers.
- Heer Naik – 3.2 Million Followers.
Tik Tok Banned In India | TikTok Apk Dowload
Madras high court tik tok case फैसले के बाद Google और Apple ने India region के लिए इस app को तुरंत अपने store से remove कर दिया हालाँकि की Tik Tok company ने अपने बचाव बहुत से दलीले पेश की जिसमे company ने बताया की उन्होंने करीब 6 million videos को अपने platform से remove कर दिया है.
120 million users would continue to use the platform. It had also said that it removed over 6 million videos that violated its ‘’Terms of Use and Community Guidelines’, following a review of content generated by its users in India. However it has not commented on the removal of the app from Google and Apple stores yet.
Madras high court अपने फैसले पर अटल रही है और कहा की इस app की वजह से बच्चों पर बुरा असर पड़ रहा है और video पर views पाने के लिए बहुत गलत रास्ते पर जा रहे है जो की इनके future और समाज दोनों के लिए सही नहीं हैं.
Tik Tok Download कैसे करे? How to Download TikTok App?
Legal तरीके से अब future में शायद भी कभी आप इस App को Google और iOS store से download कर सके क्योकि Court का फैसला बदलेगा नहीं और आगे जब तक इस पर कोई सुनवाई होगा तब तक market में कोई और app इसकी जगह ले चूका होगा.
But बहुत से Indians users हैं जिनके पास लाखों-करोडो followers ऐसे में क्या वह video बनाना बंद कर देंगे? शायद नहीं और अगर आप आपको भी Banned Tik Tok app download करना है और देखना है की इस पर किस तरह के videos share किये जा रहे थे और इसका क्या reason है जिसकी वजह से governement ने इसे ban किया तो आप direct तो नहीं लेकिन indirect तरीके से download कर सकते है.
Mobile पर install करने के लिए आपको Tik Tok APK file download करना होगा और वह कहा से करना है इसके बारे में जानते है.
Internet पर Google Play और iTune store के अलवा भी बहुत से ऐसे stores हैं जहा पर Android और iOS applications होते है और यहाँ से Tik Tok app ही नहीं बल्कि बहुत से paid और premium apps भी बिलकुल free में मिल जाते है.
जैसे की apkpure एक website हैं जहा पर Android के सभी apps के APK files मिल जाते है इसी तरह iOS के लिए 148Apps website हैं जहा पर iPhone के सभी apps मिल जाते है. यह दोनों केवल अकेले नहीं है आप Internet पर search करेंगे तो आपको हजारो ऐसे platform मिल जायेंगे जहा से आप Tik Tok apk और iOS file को download कर सकते है.
दोस्तों, Tik Tok India में ban है और इस हिसाब से किसी को आगे से इसे download करने की जरुरत नहीं है. TechYukti Blog Madras high court के फैसले का पूर्ण रूप से समर्थन करता है. अगर कोई app जो की हमारे समाज पर गलत प्रभाव डाले उसे ban करना जरुरी हैं. लेकिन अगर आप केवल test करना चाहते है की इस पर किस तरह के video share किये जाते थे तो आप Tik tok apk download करके check कर सकते है और अगर आपको कोई सुझाव देना है तो आप comment में जरुर लिखे.