दुनिया का सबसे बड़ा search engine जहा पर डेली 6.0 billion searches per day होते है जो की दुनिया की 4th largest company Alphabet का हिस्सा है. पूरी दुनिया में किये जाने वाले internet search का 92% searches Google पर किये जाते है. क्या आप जानते है Google पैसा कैसे कमाता है? इसका revenue model क्या है और Google Business model क्या है? शायद नहीं क्योकि Google बिलकुल free हैं.
इसपर search करने के कोई पैसे नहीं लगते है तो यह पैसे कैसे कमाता है? ऐसा सवाल बहुत सारे लोगो के मन में आ रहा होगा अगर आप भी Google business model में interest रखते है और इससे जुड़े important information के बारे में जानकारी रखना चाहते है तो TechYukti का या tips आपके लिए है और हम यहाँ पर विस्तार से जानकारी हासिल करेंगे की Google कौन से तरीके का इस्तेमाल करके लोगो से पैसे कमाता है और इसका primary income source क्या है.
Google से पैसे कैसे कमाए? इसके बारे में हम में से बहुत सारे लोग जानते है. लेकिन Google हमसे पैसे कैसे कमाता है? इसके बारे में बहुत कम ही लोग जानते है.
How Does Google Make Money?
यानि Google income कैसे करता है और इसके लिए वह कौन से तरीके का use करता है? हम सभी daily कोई ना कोई Google product use करते है Google Maps, YouTube, Gmail, Android or Google Search जो हमारे लिए बिलकुल free हैं. कोई भी इन्हे mobile पर install कर सकता है, computer पर search कर सकता है.
Q4 2019 Google income $36,169 million रहा जो की एक बहुत बड़ा amount है और इतना पैसा यह केवल Ads business से कमाता है. Google Ads business से इसके कुल income का 85% income निकलता है इसलिए Ads Google revenue model का सबसे core हिस्सा है और आज का हमारा topic भी Google Ads business model पर ही based हैं.
Google Ads business के मुख्य तीन हिस्से है,
- Google Ads (Adword)
- AdSense
- AdMob
Google Ads (Adword):
Google Ads जिसे पहले Adword के नाम से जाना जाता था यह दुनिया की सबसे बड़ी PPC(Pay Per Click) online Advertising platform हैं. यह Google का पैसे कमाने का सबसे बड़ा income source हैं. गूगल की Advertising revenue 2018 में करीब $116 billion था जो की 2019 में करीब $130 billion होने वाला है.
Adword के मुख्य 5 तरह Campaign होते है,
#1 Search Network campaign – इस तरह के Ads Google search result page देखने को मिलते है. जब आप कोई keyword गूगल पर सर्च करते है और अगर कोई उससे related advertising हैं तो वह आपको सर्च में देखने को मिलेगा। जैसा की इमेज में दिखाया गया है.
#2 Display Network campaign – आप ने अगर TechYukti या इसके जैसे किसी website को open करते है आपको बहुत से image जैसे ad दिखते हैं ऐसे सभी ads display network कहते है।
#3 Shopping campaign – जब आप shopping से related चीज़े search करते है जैसे की Laptop, Mobile, cloth etc तो आपको गूगल सर्च में हमें कुछ product के नाम, फोटो और उनका price सबसे पहले नज़र आता है. ये सभी Shopping campaign होते है.
#4 Video campaigns – YouTube Google का ही हिस्सा है और इसपर जब आप कोई video open करते है तो आपको एक skippable video देखने को मिलता है जिसे आप 5 second में skip कर सकते है और यह किसी product या service related होता है ऐसे सभी ads video campaigns कहते है.
#5 App campaigns – जितने भी mobile app से related ads होते है वो सभी App campaign के अंतर्गत आते है.
जब कोई advertiser Google पर अपना Ad लगाना चाहता है Display, search, video, shopping या App तो वह Adword की मदद से account बनता है और अपने product या services के लिए Ad setup करता है साथ में related keyword select करता है और अपना budget set करता है.
जब Advertiser का product या service Google search या partner sites पर दिखता है और उसपर कोई searcher click करता है तो Advertiser के budget में से कुछ पैसे कट जाते है और Google के account में चले जाते है. इसी तरह Adword के माध्यम से गूगल का इनकम होता है.
मान लीजिये, अगर अपने search किया गूगल पर software development companies India और आपको search पर पहला result जो दिखा वह एक ad है और अपने उस पर क्लिक कर दिया। जैसे ही Ad पर click होगा keyword के CPC के हिसाब से गूगल पैसा काट लेगा और अपने अकाउंट में जोड़ लेगा
AdSense:
यह एक CPC based publisher monetization program है जहा पर आप अपने blog को monetize कर सकते है और पैसे सकते है. इस तरीके से Google और publisher दोनों पैसे कमाते हैं.
जब भी कोई publisher अपने website को monetize करता है तो जो भी Ad उसके website पर दिखता है उसपर होने वाला earning Google और Publisher के बीच शेयर होता है.
Display Ad से होने वाले income का 68% revenue publisher को मिलता है और 32% revenue Google को, ऐसे में अगर कोई publisher $100 का income होता है तो उसमे से $68 publisher को मिलता है और $32 गूगल को ठीक इसी तरह search ad के लिए publishers क़ो 51% revenue share मिलता है.
AdMob:
Admob के बारे में हमने पहले भी बात की है और आप में से बहुत सारे लोग जानते है की Google Admob है क्या? चुकी यह भी एक monetization platform हैं जहाँ पर blog, YouTube की तरह हम अपने Android apps को monetize कर सकते है. इस google business model का तीसरा सबसे important हिस्सा है जहाँ से गूगल बहुत से पैसे earn करता है.
जैसे-जैसे mobile traffic increase हो रहा है इसका demand बहुत तेज़ी के साथ बढ़ रहा है और इससे कमाई भी बहुत ज्यादा हो रहा है publisher और गूगल
दोस्तों, Google business model का सबसे बड़ा income source है Advertising और इसी से यह अरबो रुपये हर महीने कमाता है. इसके साथ इसके और भी बहुत से services/product हैं जिनसे यह पैसे कमाता है जैसे की G Suite, Map, developer console, Admob इत्यादि।उम्मीद है आपको इसके बारे में सभी जरुरी जानकारी मिल गया हो अगर आपका कोई सवाल या सुझाव है तो comment में जरूर लिखे।