IPL players earning कैसे करते है? इसके बारे में सभी जानते है इन्हे auction (नीलामी) से लाखों, करोङों रुपये देकर ख़रीदा जाता है जो की इन्हे match fees के रूप में मिलता है और इसके साथ ये endorsement से भी income करते है. लेकिन क्या आप जानते है IPL players को खरीदने वाले इनके मालिक (franchise owners) कैसे पैसे कमाते है? अगर नहीं तो आज आपको IPL Business Model की मदद से पता चल जायेगा की IPL Team मालिक पैसे कैसे कमाते है?
IPL team owner profit कैसे निकलते है? इसके बारे में हम विस्तार से जानेंगे और साथ में IPL business model concept के बारे में पूरी जानकारी हासिल करेंगे और मैंने यहाँ पर कुछ पुराने IPL brands के case study भी शेयर करूँगा जिससे आप इसके पूरे business life-cycle को detail में समझ पाओगे.
लेकिन उससे पहले हम IPL से जुड़े कुछ ऱोचक और informative facts के बारे में जनकते है.
- 2018 तक पूरे IPL business का brand value करीब $6.4 Billion था जो की इस साल और ज्यादा हो गया होगा.
- IPL tournament, Round-robin league format का use करती है.
- Indian Premier League जिसे IPL के नाम हम जानते है इसके सभी tournament में Suresh Raina एक ऐसे player हैं जिन्होंने सबसे ज्यादा Run (5065) बनाये है और Lasith Malinga ने सबसे ज्यादा wicket(154) लिए हैं.
- Mumbai Indians और Chennai Super Kings दो ऐसे टीमे है जिन्होंने सबसे IPL Championship हासिल किया है दोनों ने 3 पर इसके final को जीता है.
- Indian Premier League के founder हैं Lalit Modi जिनपर financial irregularities के बहुत से cases हैं और इस समय यह देश से बाहर रहते है.
- 2023 में कोलकाता Knight Riders के Rinku Singh एक over में पाँच छक्के लगाए।
IPL Business Model in Hindi:
Indian Premier League Case … by on Scribd
हम सभी जानते है की IPL में बहुत पैसा है और इसके revenue model के छोटे से unit ticket के price से आप अंदाज़ा लगा सकते है की इसमें कितना पैसा है. इस साल 2023 में total 8 team हैं हर team के अलग-अलग franchise owner हैं.
चुकी IPL complete business model बहुत ही complex है इसलिए हम इसके एक-एक unit और उनके revenue source के बारे में अलग-लगा तरीके से समझेंगे उसके बाद पूरा एक साथ case study तरीके से समझेंगे ताकि IPL brand, teams और franchise business और revenue model अच्छे से समझे में आ सके.
IPL Players कैसे कमाते है?
चुकी जितने भी player Indian premier league में participate करते है वह अपने आप को auction(नीलामी) के लिए रखते है इसलिए IPL Players salary लगभग fixed होता है जितना भी price IPL franchise owners द्वारा इन्हें मिलता है यही 40 से 45 दिन के tournament players का total income होता है.
ऐसा नहीं की यह कोई 40-50 हज़ार की developer job salary की तरह होता है इनको मिलाने वाला पैसा लाखों-करोड़ो में होता है जो की इन्हें 40 से 45 दिन में ही मिल जाता है. अगर IPL के एक success team Mumbai Indians(MI) की बात करे तो,
इसमें सबसे ज्यादा salary Sam Curran मिलता है जो की 2023 के लिए है INR 18.5 crore इसी तरह GT के एक और Player Hardik Pandya की salary $1,718,750 हैं यानि करीब Rs.119020000.00 (ग्यारह करोड़ नब्बे लाख बीस हज़ार रुपये) हैं image में बाकि के सभी players income के बारे में भी बताया गया है.
Most Expensive Player in Tata IPL 2023
Player | Price |
Sam Curran | 18.50 crores |
Cameron Green | 17.50 crores |
Ben Stokes | 16.25 crores |
Nicholas Pooran | 16.00 crores |
Harry Brook | 13.25 crores |
IPL Team मालिक पैसे कैसे कमाते है?
सभी टीमों के अलग-अलग मालिक है लेकिन सभी के लिए पूरा business model एक जैसा है और इनके revenue model के अन्दर ही सभी team owners का income source है और यही से उनको profit होता है.
सभी टीम के मालिक केवल एक Source नहीं बहुत सारे तरीक़े से पैसे कमाते है और यहाँ पर पूरा लिस्ट example के साथ बताया है कि आईपीएल टीम के मालिक पैसे कैसे कमाते है? इससे सभी को idea मिल जाएगा कि आईपीएल game में पैसों की बारिश कैसे होती है।
IPL Brand Sponsorship:
Indian Premier League के business हैं और इसका अपना brand value जिसकी वजह इसे बहुत से sponsors जैसे की
- Tata: Title sponsor
- Start Sports & Jio Cinema – Official broadcaster
- Jio TV – Official digital partner
- Paytm – Umpire partner
- Ceat – Official strategic timeout partner
- Harrier, Hotstar VIP, Deam11 – Official partner
Rs. 670 crore for two years के लिए Indian Premier League का title sponsor बना है तो आप समझ सकते है की IPL brand value की वजह से कितना revenue generate होता है. Brand sponsors पूरा पैसा तो नहीं मिलता है team owners को लेकिन 30% से 40% revenue सभी team owners में बराबर बाँट दिया जाता है.
Team Sponsorship Revenue:
हर के team का अपना एक अलग brand value होता है, followers होते है और इसके वजह से IPL के सभी टीमों को individual sponsors भी मिलते है. यहाँ से भी सभी team owners को revenue मिलता है. जैसे की Mumbai Indians के पास बहुत से खुद के sponsors हैं.
- Principal Sponsors – Samsung & Colors
- Associate Sponsors – DHFL & Jio Digital
- Official Sponsors – Kingfisher, Usha, Sharp, Burger King, Dream 11, Boat, New Era, BookmyShow etc.
अपने देखा होगा की players के cricket jersey पर बहुत से companies का logo लगा होता है और players team के jersey में advertising करते है. ये सब ऐसे sponsors brand का होता है और ये सारा पैसा team owners के पास जाता है.
IPL Franchises Match Ticket Revenue:
IPL match ticket सभी टीमो के मालिक के revenue के अहम् source होते है अपने देखा होगा की हर team का अपना एक home ground होता है. जैसे की Mumbai Indians का Wankhede Stadium Mumbai – जो भी match team के home ground पर होता है उसका 75% से 80% revenue IPL team franchises owners के पास जाता है.
BCCI IPL से कैसे कमाता है?
BCCI जिसका full form हैं Board of Control for Cricket in India, यह IPL Governance करता है या समझ लीजिये पूरे brand का देख-रेख BCCI ही करता है और यही IPL business model का core जो की match schedule, ब्रॉडकास्टर हर किसी को manage करता है.
चुकी BCCI पूरे business में top to bottom हर जगह involve होता है इसलिए यह हर जगह से revenue भी generate करता है. जिसमे से कुछ हैं.
Official Brand Sponsors:
जितने भी Indian Premier League brand के sponsors होते है जैसे की Vivo, Star sports इन सभी से जो income होता है उसका आधे से ज्यादा हिस्सा BCCI को मिलता है और यह इसके revenue का सबसे बड़ा source हैं.
Match Ticket Revenue:
BCCI को हर के match से income होता है और यह दूसरा सबसे बड़ा income source है BCCI के लिए क्योकि जितने भी Match होते है चाहे वो किसी भी team का हो उसमे से पूरे ticket के revenue का 15% से 20% BCCI का होता है.
इसके साथ BCCI हर एक team owner के total revenue में भी कुछ % (करीब 20%) revenue लेता है और 4th highest income source है BCCI का IPL business model के द्वारा.
यह हैं complete Indian Premier League revenue model जहा से Players, team owners और BCCI को income होता है. लेकिन यह इन सब का actual profit नहीं है Players को छोड़कर BCCI और IPL franchises को जो income होता है उन्हें इसमें से खर्च भी करते होते है उसके बाद जो पैसा बचाता है वो profit होता है.
आईये IPL 202३ business model को एक example से समझते है.
माना,
IPL brand sponsors total revenue = Rs 1000 करोड़
Per Team franchise sponsors total revenue = Rs 300 करोड़
चुकी,
Brand sponsors से जो भी income होगा उसका 40% सभी 8 IPL teams में बाँट दिया जायेगा. तो ऐसे में
Rs 1000 करोड़ का 40% होगा Rs 400 करोड़,
यानि हर एक team को Rs 50 करोड़ रुपये मिलेंगे तो अब franchise sponsors को मिलाकर प्रत्येक team owner का revenue हो गया Rs 350 करोड़.
बाकि brand sponsors का 600 करोड़ रुपये BCCI के पास रहेगा.
जितने भी IPL match team के home ground पर होते है उससे होने ticket सेल income का 80% IPL team owners के पास जाता है और हर टीम का कम से कम 12 match उसके home ground पर होंगे और हर एक match में कम से कम 1 करोड़ रुपये का टिकेट बिकता है.
तो 12*1 = Rs 12 करोड़
यानि अब प्रत्येक franchise के पास Rs 350 + 12 करोड़ = Rs 362 करोड़ हो जायेंगे.
चुकी Ticket सेल का 20% यानि हर मैच का 20 लाख रुपये BCCI को मिलेंगे जो की 62 match के करीब 12 करोड़ हो जायेंगे.
अब BCCI की total income 600 + 12 = Rs 612 करोड़ हो जाएगी.
हर एक team player auction के लिए Rs 80 करोड़ खर्च कर सकते है.
यानि franchise total income (362 करोड़) – 80 करोड़ = Rs. 282 करोड़
हर एक team owners को players का tournament से जुड़े सभी खर्च देखने पड़ते है जो की करीब होता है 62 करोड़ रुपये.
यानि
Rs. 282 करोड़ – 62 करोड़ = Rs 220 करोड़
हर के Franchise owner के पास है Rs Rs 220 करोड़ जिसमे से 20% BCCI को देना है match से जुड़े सभी इन्तेजाम करने के लिए.
यानि Rs. 220 करोड़ का 20% = Rs 44 करोड़
प्रत्येक Franchise owner के पास बचेगा Rs 220 – Rs 44 करोड़ = Rs 176 करोड़ (IPL team owner profit)
दोस्तों, IPL business model बहुत complex हैं मैंने इसको आसान तरीके से समझाने की कोशिश की है उम्मीद है आपको समझ में आ गया होगा की IPL players और team owners पैसे कैसे कमाते है? इसका revenue model ticket और sponsors पर based है और यही से उनको पूरा पैसा मिलता है. अगर आपका कोई सुझाव है तो आप comment जरुर करे.