Earphone Online या Offline किसी भी Market में कोई भी Local Brand Earphone 30 रुपये में भी मिल जायेगा. लेकिन इसमें ना कोई Audio Quality होता है और ना ही कोई Warranty. अगर वही Best earphone brand की बात करे तो वह Best Audio Quality के साथ Warranty भी देते है. ऐसे में अगर आपको 30 रुपये वाला ईरफ़ोन चाहिए तो आप कही से भी ख़रीद सकते है. But अगर आपको Value for Money Earphone चाहिए, तो आप Best Earphone under 500 In India List में से किसी भी Budget Earphone Buy कर सकते है. इसमें से कुछ Wireless Earphone है और कुछ Wired Earphone.
Features of Branded Earphones:
Local Earphones को केवल खराब क्वालिटी के आवाज के लिए बनाया जाता है. जबकि Branded Earphones में बेहतर Audio Quality तो मिलता है. इसके साथ इसमें कुछ Extra Features मिलते है जो इन्हें बेहतर बनाते है.
- Noise Cancellation
- Comfortable Design
- Stereo, Bass Sound
- Specific Frequency Range
- Warranty
Best Earphone under 500(Wireless/Wired):
बहुत से लोगो का मानना है की Apple Earphones और Sony Earphones सबसे बेस्ट होते है और कुछ लोगो सोचते है. की Expensive Earphones अच्छे होते है. जब की ऐसा कुछ नहीं है, बड़ी कंपनिया केवल Brand value के नाम पर पैसा लेते है. जबकि उनका सारा Feature’बहुत ही कम पैसे में किसी और Brand में मिल जाते है. यहाँ पर मैंने जिन Best Earphone under 500 In India List के बारे में बताया है. ये सभी बहुत बड़े Brand Value वाले ईरफ़ोन नहीं है, ये सभी Best Quality Earphones है.
1: Conio JBL T150A Earphone with Mic:
इस ईरफ़ोन का ओरिजिनल प्राइस 1200 रुपये है लेकिन इस समय JBL Earphone Flipkart से 350 रुपये में Buy कर सकते है. यह एक Wired Earphone है, जिसमे 10 Day Warranty मिलता है. इसके साथ Noise Cancellation के साथ Mic भी मिलता है, जिसका use आप Voice Calling & Recording के लिए कर सकते है.
2: MI Basic In-ear Headphone with Mic:
MI यानि Xiaomi के ईरफ़ोन वैसे तो 1000 रुपये से कम में नहीं मिलते है. But इस समय MI Basic Amazon से 499 रुपये में Buy कर सकते है. इसमें 6 Month Warranty मिलेगा और साथ में MIC के साथ Play & Pause का Option मिलेगा. जिसे आप Music Play/Pause कर सकते है और Call Receive कर सकते है.
3: Philips ActionFit Earphone with Mic:
Philips ActionFit एक Wired Music Earphone है. जिसमे Mic नहीं दिया गया है लेकिन इसका Audio Quality बहुत बेहतर है. ऐसे में अगर आप Music सुनाने के एक Best Branded Earphone Search कर रहे है. तो आप इसे 499 रुपये में Buy कर सकते है Amazon से, इसके साथ इस ईरफ़ोन में Frequency Range का बहुत ध्यान दिया गया ताकि सुनाने वालों के कान पर कोई Bad Effect ना पड़े.
4: Joggera’A Wireless Sports In-Ear Headphone:
अगर आपको एक Budget Wireless Earphone चाहिए. तो आप Amazon से Joggera’A Sports 399 रुपये में Buy कर सकते है. इसमें Double Speaker के साथ Mic भी मिलेगा और साथ Noise Cancellation & 4.1 Version Bluetooth की सुविधा दिया गया है.
5: Sennheiser MX 170:
Sennheiser सबसे Popular ईरफ़ोन कंपनी है, इसके ईरफ़ोन नॉर्मली 1000 रुपये से उपर के ही आते है. अभी कुछ पहले ही इसने एक 45 लाख रुपये का ईरफ़ोन लांच किया जो की दुनिया का सबसे महंगा ईरफ़ोन है. इस समय Offer में Amazon पर Sennheiser MX 170 500 रुपये में मिल रहा है.
दोस्तों, यहाँ पर Best Earphone under 500 In India के बारे में बताया गया है, जिसमे Apple Earphone, Sony Earphone जैसे बड़े कंपनियों के ईरफ़ोन तो नहीं है. लेकिन इनसे कही अच्छे ईरफ़ोन है, जिसमे आपको Best Audio Quality के साथ-साथ Mic और Noise Cancellation Feature भी मिलता है. उपर बताये गए List में सभी ईरफ़ोन अच्छे है, लेकिन इसमें सबसे अच्छा है JBL Earphone और MI Earphone है.