संदीप माहेश्वरी India हर एक youth के लिए inspiration हैं, इनके video देखने के बाद हर किसी ने नया जोश-जूनून आ जाता है. संदीप माहेश्वरी के official YouTube channel पर 10 millions यानि एक करोड़ से भी ज्यादा subscribers हैं. लेकिन आपको यह जानकारी हैरानी होगा की यह YouTube से एक भी रुपये नहीं कमाते है. Sandeep maheshwari motivational video seminar blogs और Books 100% free हैं. ऐसे में हर किसी के मन में सवाल आता है की Sandeep Maheshwari पैसे कैसे कमाते है? इनका business क्या है?
शायद आपके मन में ऐसे सवाल हो की Sandeep Maheshwari income source क्या है? और इनकी net worth कितनी है?
अगर आपको इन सभी सवालों के जवाब चाहिए तो आप बिलकुल सही जगह है यहाँ पर इनके सभी income source के साथ-साथ Sandeep maheshwari के कुछ motivational quotes और YouTube channel से जुड़े कुछ interesting facts के बारे में विस्तार से जानकारी हासिल करेंगे।
Sandeep Maheshwari कौन हैं?
वैसे तो इन्हे किसी introduction की जरुरत नहीं है इन्हे वह हर शख़्स जनता है जो की life में struggle किया हो और उसे एक energetic motivation की जरुरत हो – आज तक मैंने जितने भी Motivational seminar देखे है उन सभी में सबसे ज्यादा अच्छे Sandeep Maheshwari के videos लगते है और
Sandeep Maheshwari इसी वजह से देश के सबसे ज्यादा popular motivational speaker हैं और इनकी सबसे खाश बात है की यह कभी भी किसी तरीके का charge नहीं करते है.
इनके Free Life-Changing Seminars and Sessions पूरे देश में पूरे जोश के साथ लोग देखते है इन्होने पूरे India में जगह-जगह जाकर लोगो को फ्री में Life-Changing Seminars दिए.
आज के date में संदीप महेश्वरी अपने आप खुद एक brand है इनके पास करोड़ो followers है और आज भी यह बिलकुल free life-changing sessions करते है लेकिन अब यह अलग-अलग शहर में जानकार नहीं बल्कि Delhi में हमेशा करते है. जहा पर कही से भी कोई भी free रजिस्ट्रेशन करके motivational session का फायदा उठा सकता है.
Quick biography:
- Name: Sandeep Maheshwari
- Know for: Free life-changing motivational seminar & sessions
- YouTube Subscribers: 10,373,874 subscribers
- Facebook: 8,700,763 followers
- Favorite Quote: ‘To Never Fear of Failures’ and “Be Truthful to self and others
Free Life-Changing live Session कैसे attend करे?
परेशानी हर किसी के life में होता है कोई पैसे के लिए परेशान है, तो कोई health के लिए तो कोई एक सुखमय जीवन के लिए.
इनमे से कुछ लोग होते है जो की हर के परिस्थिति में अपने आप को मजबूत बनाकर रखते है और हर एक problem का सामना करते है.
लेकिन कुछ लोग होते है जो छोटी-छोटी problems को लेकर परेशान हो जाते है और उन्हें समझ में नहीं आता है की क्या करे? जैसे की अभी SSC और 10+2 का result आया है जिसमे बहुत से बच्चो का result ख़राब गया होगा.
इन्हें में से कुछ बच्चे यह सोच कर आगे बढ़ जाते है की अब future में उन्हें ऐसी गलतियां नहीं करना है और उमे जो भी कमियां होती है उन्हें सही करने में लग जाते है.
कुछ ऐसे होते है result खराब आने से mentally परेशान हो जाते है और उन्हें लगता है की जीवन में अब आगे कुछ भी नहीं है. अगर आप भी इसी तरीके के लोगो में से है तो आपको Sandeep Maheshwari life-changing seminor जरुर देखना चाहिए या attend करना चाहिए.
Online आप YouTube पर देख सकते है या फिर seminar के लिए apply करके live session में जा सकते है और अपने सभी सवालों का संतोषजनक उत्तर पा सकते है.
Life-Changing motivational session attend करने के लिए आपको online apply करना होगा जो की आप https://www.sandeepmaheshwari.com/SeminarRegistrationlive.aspx इस URL से जाकर apply कर सकते है.
आपको form में केवल अपना personal और contact इनफार्मेशन दर्ज करना होगा जैसे की नाम, ईमेल, फ़ोन नंबर, जेंडर etc. फिर आपको submit पर click कर देना है अगर आप select होते है तो आपको email और phone पर इसके बारे में जानकारी दे दी जाएगी.
ये तो रहा है कुछ सिखने के लिए अब आते हैं आज के सबसे जरुर सवाल पर, जिसके बारे में आप जानना चाहते है.
Sandeep Maheshwari पैसे कैसे कमाते है?
अगर अपने Sandeep Maheshwari YouTube channel देखा होगा तो आपको यह पता होगा की इन्होने अपने channel को Adsense के साथ monetize नहीं किया है. यह किसी भी प्रकार का कोई भी payment नहीं लेते है seminar attend करने वालों से,
ना की ये किसी नही प्रकार का paid promotion करते है अपने channel और social media accounts पर तो अब यहाँ पर एक सवाल उठता है की Sandeep Maheshwari पैसे कैसे कमाते है? इनका मुख्य income source क्या है?
Sandeep Maheshwari income source के बारे में बहुत कम ही लोग जानते है.
आपको मैं बता दू यह के successful business person है जिनके नाम award भी हैं.
- Creative Entrepreneur of the Year 2013 by Entrepreneur India Summit
- One of India’s Most Promising Entrepreneurs by “Business World” magazine
- Star Youth Achiever Award instituted by the Global Youth Marketing Forum
- Young Creative Entrepreneur Award by the British Council, a division of the British High Commission
- Pioneer of Tomorrow Award by the “ET Now” television channel
- Apart from this, he has also been featured in almost all the leading magazines, newspapers and television channels such as The Economic Times, India Today, CNBC-TV18, IBN7, ET Now, NewsX and more.
Sandeep Maheshwari के सबसे success business का नाम है “Imagesbazaar” जो की Mash Audio Visuals Pvt. Ltd. का एक हिस्सा है. इस company के CEO और Founder “Sandeep Maheshwari” हैं और इसके साथ इन्हें wife भी इसी business में active हैं.
Imagebazaar India का सबसे बड़ा image collection website है जहा पर किसी भी field से related image आपको मिल जायेंगे. यही main source हैं Sandeep Maheshwari के income का, और इस समय इनकी net worth $2 million से भी ज्यादा है.
Imagebazaar से पैसे कैसे कमाते हैं? (Business Model)
Sandeep Maheshwari का background के business परिवार से है इनके पिता Aluminum business से जुड़े हुए थे. Imagebazaar बनाने से पहले संदीप महेश्वरी के जीवन में बहुत उतार-चढ़ाव आये इन्ही भी बहुत से failure का सामना करना पड़ा.
सत्र 2003 से इन्हें success मिलना start हुआ जब पहली पर संदीप महेश्वरी ने 10 घंटे 45 मिनट 122 models के 10,000 shots लेकर world record बनाया.
उसके बाद इन्होने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा 26 साल की उम्र में Imagebazaar company बनायीं जो की आज दुनिया की सबसे बड़ी company हैं Indian images के लिए और इस समय 45 देशो के 7000 से भी ज्यादा क्लाइंट्स हैं.
लेकिन अब हमारे लिए एक और सवाल खड़ा हो जाता है की Imagebazaar से संदीप महेश्वरी पैसे कैसे कमाते है? इसका business model क्या है?
Imagebazaar एक image marketplace है जैसे की Sedo domain marketplace हैं ठीक इसी तरह यह image का marketplace है जहा पर कोई भी photographer और model अपने Image को upload करके sell कर सकते है.
Image selling का जो price होता है उसमे से कुछ commission Imagebazaar को मिलता है जो की संदीप महेश्वरी के net income के add होता है.
Example – मान लीजिये आप एक professional photographer है और अपने कुछ image खिचे जिन्हें आपको Imagebazaar से sell करना है. अपने Image का price 2 लाख रुपये लगाया. जब वह image sell होगा तो उस 2 लाख में से कुछ % commission Imagebazaar के पास जायेगा और बाकि का आपको मिल जायेगा.
Photo bechkar paise kaise kamaye
इसी बिज़नस मॉडल पर imagebazaar काम करता है और आग सोच रहे है की Image कौन खरीदेगा? तो मैं आपको बता दू Images का market में बहुत मांग है और medical से लेकर education में या कोई भी फील्ड हो हर जगह इसके customers है जो की एक image copyright के लिए हज़ारो रूपये देते है.
दोस्तों, Sandeep Maheshwari अगर चाहे तो बाकि के YouTubers की तरह यह भी अपने channel को monetize करके YouTube से लाखो रुपये हर महीने earn कर सकते है. लेकिन उनका मानना है की जीवन में पैसा सब कुछ नहीं होता है कुछ अपने लिए भी करना चाहिए इसलिए वह बिलकुल free live session करते है जो किसी के जीवन को बदल सकते है. मेरे लिए Sandeep Maheshwari के inspiration हैं और हमें ऐसे व्यक्ति कम ही देखने को मिलते है. इनके बारे में अगर आप जानते है तो आप कमेंट में जरुर लिखे.