नमस्कार दोस्तों, आज हम बात करने वाले है अपने देश के सबसे सम्मानित पदों के बारे में जिन पर पहुंचने के लिए आज भी कई सरे युवा दिन-रात प्रयास कर रहे है. आइये जानते है उनमे से Top 5 Administrative Posts के बारे मे तथा उनके Full form के बारे में भी.हर किसी का सपना होता है की IAS, PCS या IPS अधिकारी बने और इसके लिए स्टूडेंट्स दिन-रात मेहनत करते है. लेकिन क्या आप जानते है India के top government jobs का पूरा नाम क्या होता है? यानि IAS, PCS, IPS और IFS जैसे शब्दों का full form क्या होता है और आप कैसे apply कर सकते है?
India के सबसे high class jobs यही होते है जिनके exam में हर साल लाखो लोग क़िस्मत आजमाते है और केवल कुछ ही लोग इस तरह के job पाने में सफल होते है. लेकिन हर पढ़ने वाला स्टूडेंट ऐसे जॉब पाने के बारे में जरूर सोचता है की वह IAS exam पास करके किसी district में DM बन जाये और life settle हो जाये.
IAS Full Form & Meaning in Hindi
I.A.S. देश की सबसे ज्यादा सम्मानित, Administrative व Powerful post होती है. I.A.S. का पूरा नाम, हिंदी भाषा में भारतीय प्रशासनिक सेवा तथा English में Indian Administrative Services होता है. यह भारतीओं व यहाँ की जनता के लिए सबसे सम्मानित व गौरवान्वित पद होता है.
किसी भी I.A.S. officer को ससपेंड करने का हक़ सिर्फ और सिर्फ भारत के राष्ट्रपति को ही होता है. शायद इसीलिए पुरे भारत देश से हर साल लाखो candidates इसकी तैयारी और UPSC का एग्जाम देते है. जी है यही एक एग्जाम है जिसको पास कर के ही आप एक IAS officer बन सकते है.
एक IAS officer के पद के साथ साथ इसके साथ बहुत ही महत्वपूर्ण जिम्मेदारियाँ भी जुड़ जाती है. हर एक IAS officer का मूल काम भारतीय सांसद में बनाने वाले तथा पारित होने वाले सभी rules & Regulations को अपने अपने ज़िले में कुशलता , शांति पूर्ण तरीक़े से लागु करवाना होता है.
एक IAS officer पुरे एक जिले का सबसे बड़ा अधिकारी होता है. किसी भी ज़िले में होनी वाली गतिविधिओं , समस्याओं , योजनाओं व किसी अन्य सेवाओं को monitor करना, उन्हें पालन करवाना, तथा उनके रख रखाव का सारा काम एक IAS officer की निगरानी में ही होता है. साथ ही साथ कई IAS officer, Indian Government के कई ministries में कैबिनेट सेकेटरी व अंडर सेकेटरी के रूप में भी काम करते है.
Eligibility Criteria For IAS Officer Exam:
- Minimum Qualification- आपको जान कर हैरानी होगी की देश के सबसे सर्वोच्च पद के लिए कोई specified percentage criteria नहीं है, बस आपको सरकारी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से graduation degree me पास होना जरुरी है.
- Nationality- इस पद के आवेदन के लिए candidate के पास भारतीय, नेपाली, भूटान में से एक की नागरिक होना जरूरी है.
- Age Criteria – इस पद के लिए candidates की आयु minimum & maximum आयु इस प्रकार है.
PCS Full Form & Meaning in Hindi
P.C.S. अधिकारी भी भारतीय संविधान के सबसे महत्वपूर्ण पदों में से एक है. P.C.S. का पूरा नाम हिंदी में प्रांतीय सिविल सेवा तथा English में Provincial Civil Services होता है. यह पद राज्य सरकार के आधीन आता है, इस लिए इसे State Civil Services के नाम से भी जाना जाता है.
इसी कारण इस पद की भर्तिया व नियुक्तियां राज्य सरकार ही करती है. हर एक P.C.S. अधिकारी किसी न किसी I.A.S. अधिकारी के नीचे काम करता है.
Eligibility Criteria For PCS Officer Exam:
- Minimum Qualification- इस पद के लिए आप को किसी सरकारी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से graduation की डिग्री होना जरूरी है. IPS exam की तरह इसमें भी कोई minimum marks percentages की आवश्यक नहीं होती है. साथ ही अगर आप graduation के अंतिम वर्ष के छात्र है फिर भी आप इस exam को भर सकते है.
- Nationality– इस पद के आवेदन के लिए candidate के पास भारतीय नागरिक होना जरूरी है.
- Age Criteria – इस पद के लिए candidates की आयु minimum & maximum आयु इस प्रकार है.
IPS Full Form & Meaning in Hindi:
I.P.S. पद भी भारतीय संविधान के सबसे महत्वपूर्ण पदों में से एक है. I.P.S. का पूरा नाम हिंदी में भारतीय पुलिस सेवा तथा English में Indian Police Service होता है.
I.P.S. पद के अधिकारिओ की Cadre controlling भारत के Home Ministry द्वारा की जाती है. इस पद की स्थापना वर्ष 1948 में हुआ था. एक I.P.S अधिकारी राज्य सरकार व केंद्र सरकार , दोनों के लिए अपनी सेवाएं दे सकता है. अगर अभी वर्त्तमान की बात की जाये तो भारत में सरकारी नौकरीओ में से सबसे सम्मानित नौकरी में से एक होती है. साथ ही साथ इसमें बहुत सरे पुरस्कार, लाभ व High Salary Package job भी है.
किसी भी I.P.S अधिकारी का मूल काम अपने कार्य क्षेत्र में केंद्र सरकारों व राज्य सरकारों द्वारा पारित सारे कानून व्यवस्था के rules & regulations को सुचारु रूप से पारित करना होता है.
Eligibility Criteria For IPS Officer Exam:
- Minimum Qualification- इस पद के लिए आप को किसी सरकारी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से graduation की डिग्री होना जरूरी है. IPS exam की तरह इसमें भी कोई minimum marks percentages की आवश्यक नहीं होती है. साथ ही अगर आप graduation के अंतिम वर्ष के छात्र है फिर भी आप इस exam को भर सकते है.
- Nationality- इस पद के आवेदन के लिए candidate के पास भारतीय नागरिक होना जरूरी है.
- Age Criteria – इस पद के लिए candidates की आयु minimum & maximum आयु इस प्रकार है.
IFS Full Form & Meaning in Hindi:
I.F.S. पद भी भारतीय संविधान के सबसे महत्वपूर्ण पदों में से एक है। लेकिन यह एक अलग तरह की जॉब प्रोफाइल में आता है, मतलब यह अन्य पदों की तरह आतंरिक गतिविधिओं के साथ साथ विदेशी मामलों में भी कार्यरत होते है.
IFS का पूरा नाम हिंदी में भारतीय विदेश सेवा तथा English में Indian Foreign Service होता है.
भारत में IFS अधिकारिओ को भारतीय डिप्लोमैट्स भी कहा जाता है. वैसे तो इनका मूल responsibility भारत के बाहर से संबधित किसी भी समस्याओ को सुलझाने व समाधान करना होता है और साथ ही साथ multiple ministries से collaboration कर विदेश – देश के हितकारी नीतिओ का निर्माण करवाना तथा अन्य देशों के साथ भारत के संबंध को स्थापित व नियंत्रित करना है.
इसे पढ़े,
Eligibility Criteria For IFS Officer Exam:
- Minimum Qualification- इस पद के लिए आप को किसी सरकारी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से graduation की डिग्री होना जरूरी है. IPS exam की तरह इसमें भी कोई minimum marks percentages की आवश्यक नहीं होती है. साथ ही अगर आप graduation के अंतिम वर्ष के छात्र है फिर भी आप इस exam को भर सकते है.
- Nationality- इस पद के आवेदन के लिए candidate के पास भारतीय , नेपाली, भूटान में से एक की नागरिक होना जरूरी है.
- Age Criteria – इस पद के लिए candidates की आयु minimum & maximum आयु इस प्रकार है.
DIG Full Form & Meaning in Hindi:
D.I.G. का पूरा नाम हिंदी में पुलिस उप महानिरीक्षक तथा English में Deputy Inspector General of Police होता है. यह पद भारतीय संविधानका एक उच्च श्रेणी का वरिष्ठ पुलिस अधिकारी पद है.
इस पद का मूल कार्य अपने superior post I.P.G. या कही कही इसे I.G. पुलिस भी कहते है, उसे assist व रिपोर्ट करना होता है ,तथा पुलिस विभाग के निरीक्षक जनरल रैंक के अधिकारी को उनके क्षेत्र में Police Force के पर्यवेक्षण संबधी और नियंत्रण में सहायता प्रदान करता होता है, और साथ ही साथ अपने क्षेत्र की police force में दक्षता और अनुशासन बनाये रखना भी होता है.
वैसे तो यह पद रैंकिंग के order मे D.I.G. Rank भारतीय सेना के Brigadier Rank के लगभग बराबर होता है और इस पद के अधिकारी के पास उनके यूनिफार्म में 3 Star Rank शामिल होता है.
Eligibility Criteria For DIG Officer Exam:
- Minimum Qualification- इस पद के लिए आप को किसी सरकारी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से graduation की डिग्री होना जरूरी है. IPS exam की तरह इसमें भी कोई minimum marks percentages की आवश्यक नहीं होती है. साथ ही अगर आप graduation के अंतिम वर्ष के छात्र है फिर भी आप इस exam को भर सकते है.
- Nationality- इस पद के आवेदन के लिए candidate के पास भारतीय , नेपाली, भूटान में से एक की नागरिक होना जरूरी है.
- Age Criteria – इस पद के लिए candidates की आयु minimum & maximum आयु इस प्रकार है.
दोस्तों ये है भारत के सबसे पॉपुलर jobs और उनके full form चाहे बात हो IAS, PCS या IFS की हर कोई इसमें से कोई ना कोई जॉब पाना चाहता है. मैंने इसके बारे में यहाँ पर थोड़ा सा जानकारी दिया है ताकि आप अपने पढाई को सही दिशा दे सके और आगे चलकर एक ऐसी ही अच्छी सरकारी job पा सके और अगर आपका कोई विचार है तो कमेंट में जरूर बताये.