Jio Coin Ke Baare Me Hindi Me Jane:
दोस्तों..! Jio हर महीने किसी ना किसी वजह से Trending News में जरुर होता है, इसलिए किसी Recharge Offer या किसी New Plan की वजह से नहीं JioCoin New Crypto-currency Coin को लेकर Trending बना हुआ है और आज यहाँ पर यही जानेंगे की Jio Coin Kya Hai (क्या है)? कब लांच होगा और इसका Bitcoin से relation क्या है.
अभी आज और कल में एक New News आया है की Reliance Jio New Crypto-Currency launch करने की सोच रहा है. सभी News Papers में आज का headline भी यही है. एक Famous Business News Paper Economictimes में यह News छपा है.
अगर report की माने तो, Reliance Jio Infocomm के अनुसार jio खुद का एक नया Crypto-currency coin create कर रहा है और इस blockchain Technology में करीब 50 Expert काम भी कर रहे है. अब हम थोडा इसके बारे में विस्तार से जानते है.
Jiocoin Kya Hai (क्या है)?
Jiocoin एक ऐसा Concept है, जो की बिलकुल Bitcoin और बाकि सभी Digital Coins की तरह एक Crypto-Currency Coin है. जो की केवल Online Digital wallet की मदद से Sell या Buy किया जा सकता है. अगर आपको ये नहीं पता है की Cypto-coin क्या है तो आप ये जरुर पढ़े.
आज के समय में Share market से ज्यादा लोग Bitcoin पर trading करते है और Investment करते है. लेकिन इस समय इसको लेकर Market में बहुत rumor आ रहे है की Bitcoin बंद होने वाला है इसपर CBI Inquiry चल रहा है और भी बहुत तरीके News सुनने में आ रहे है.
ऐसे में अगर Jiocoin Market में आ गया तो लोगो को एक New Digital currency के साथ-साथ Reliance Jio का भरोषा भी मिल जायेगा और India का भी अपना एक Crypto-Currency हो जायेगा.
Bitcoin Vs Jiocoin:
आज के Date में Bitcoin 100 से भी ज्यादा देशो में मान्य है और बड़े Businessman से लेकर छोटे Businessman, Digital marketer सभी Bitcoin में करोडो रुपये Invest किये है. अगर अभी Internet पर Search किया जाये की 1 Bitcoin कितने US Dollar के बराबर है.
तो इसका रिजल्ट Google पर आयेगा 1 Bitcoin 13642 US Dollar के बराबर है, जो की Indian Currency के हिसाब से होगा करीब 866887 रुपये.
अभी Current समय में Jiocoin ना ही Launch हुआ है और ना की Market में आ गया है. तो इस हिसाब से अभी तक यह किसी भी देश में मान्य नहीं है और ना की इसका कोई Value है.
जब तक Jiocoin Launch नहीं हो जाता है, तब तक Bitcoin और इसमें केवल इतना समानता है. की ये दोनों Cypto-Coin Digital Currencies है जिनके Online ख़रीदा और बेचा जा सकता है. बाकि के सभी मामलों में Bitcoin कही ज्यादा आगे है Jiocoin के मुकाबले.
Jiocoin कब लांच होगा?
Jiocoin कोई ऐसा पहला Product नहीं है Jio का जिसके बारे में Media में इतना ज्यादा चर्चा हो रहा है. इस पहले Jio Laptop, Jio DTH जैसे बहुत से Products पर जमकर News Release किया गया है. लेकिन अभी तक इनमे से कोई भी Product market में available नहीं है.
यह कोई पहला Indian Digital Currency भी नहीं है, जिसके बारे में इतना ज्यादा Updates निकल कर आ रहे है. इससे पहले Laxmi Coin के नाम से RBI(Reserve Bank India) ने भी एक Crypto-coin लांच करने का प्लान कर रहा है ऐसा News आया था But फिर इसके बारे में कोई अपडेट नहीं मिला.
अभी तक केवल Jiocoin के बारे में एक Update आया है की Reliance jio किसी ऐसे Project पर काम कर रहा है, जो की Crypto-currency से related है. लेकिन इसके बारे में कोई भी Update नहीं मिला जिससे ये साबित हो की Reliance Jio अपना Crypto-coin किसी Confirm date पर लांच करने वाला है और ना ही Mukesh Ambani ने कोई ऐसा Event Organize किया है.
क्योकि जब भी Jio से related कोई new plan, Service या Product लांच करना होता है तो Mukesh Ambani उसके लिए एक Event रखते है और Live Launching करते है. लेकिन अभी ऐसा कुछ भी नहीं है, इसका मतलब ये साफ़ है की अभी तक Jiocoin केवल एक छोटा सा Update है. यह market में कब आयेगा इसके बारे में किसको नहीं पता है.
Jiocoin के सभी Latest Update के बारे में जानकारी कहा से मिलेगा?
अगर Media के इस News में सच्चाई है तो इसके बारे में Weekly या Monthly बेसिस पर News आते रहेंगे और हम इसके बारे में News Paper या Econimics Blog से जानकारी हासिल कर सकते है. इसके साथ अगर जल्दी ही Reliance Jio इसे लांच करने वाला होगा तो Jio के Official Website से इसके बारे में जानकारी मिल जायेगा.
इन सभी Option के साथ आपके पास एक और Best तरीका है. जिसके बारे में आप Jiocoin के सभी Latest Updates, इसके launching Date, इसके Wallet के बारे में सही और बेहतर जानकारी चाहते है तो आप Daily TechYukti.com Website Visit करते रहे है. यहाँ पर आपको सबसे पहले तो नहीं लेकिन सबसे बेहतर Updates मिल जायेंगे Jiocoins के बारे में,
इन्हें जरुर देखे,
- क्या Bitcoin में पैसा लगाना एक सही फैसला है?
- इंडिया में Bitcoin खरीदने के सबसे बढ़िया वेबसाइट कौन है?
दोस्तों.. Jiocoin Kya Hai (क्या है)? इसके बारे में आपको जानकारी मिल ही गया होगा. इसके साथ Jiocoin Crypto-currency कहा से खरीदना है और कहा पर बेचना है & Jiocoin Launch कब होगा. इसके बारे में आगे आपको जानकारी मिलता रहेगा. मेरे विचार से यह अभी तक केवल के Official या Unofficial update है. अभी आप इस चीज़ को लेकर Serious ना हो, अगर आपके पास भी इसके बारे में कोई सुझाव या सवाल है तो आप उसे Comment में जरुर लिखे.