नमस्कार दोस्तों, क्या आप लोगों को भी मेरी तरह ही काम करते हुए गाना सुनने की आदत है तो आज का ये पोस्ट आपके लिए ही बनाया हुआ है क्योंकि आज मैं आपको MP3 Song Downloading Site – MP3GOO के बारे में बताने वाला हूँ. यह पोस्ट आप लोगों के लिए बहुत ही खास हो सकता है क्योकि mp3Goo Song Download के लिए बहुत फेमस है.
जहाँ पर Bollywood, Panjabi, DJ remix जैसे सभी songs ऑनलाइन JioPhone और एंड्राइड फ़ोन पर मिल जायेंगे. वैसे तो अब Android Mobile के लिए बहुत सारे Online Music Streaming Applications आ चुके है मगर इनमे से ज़्यादातर Applications को इस्तेमाल करने के लिए आपको Charge देना पड़ सकता है नहीं है तो आपको इनके Apps पर आने वाले Ads सुनने पड़ेंगे.
जब आप कोई अच्छा Song सुन रहे हो और उसके बिच में Ad आ जाए तो वो चीज़ बहुत ही ख़राब लगती है और अगर आप उन Applications में से Ads को Remove करना चाहते है.
तो उसके लिए आपको Gaana, Spotify जैसे Application के Premium Version लेने के लिए पैसे खर्च करने पड़ सकते है. तो मैं आप लोगों के पैसे और समय दोनों को बचने के लिए इस Website के बारे में बताने जा रहा हूँ इसका इस्तेमाल करके आपको रोजाना अपने Mobile में New Song Download कर सकते है.
तो आइये अब हम MP3GOO Song Downloading Site के बारे में कुछ चीज़े जान लेते है, अगर आप भी Song Download करना सीखना चाहते है तो इस Website का इस्तेमाल कर सकते है.
MP3GOO Online क्या है?
आज के कुछ वर्ष पहले जिस समय Jio नहीं आया था तब अगर किसी को भी Song Download करना होता था तो वो Song Download Karne Ke Liye Website पर जाकर वहाँ से ही अपने मन पसंद के गाने को Download कर अपने Mobile में Save कर लिया करते थे. MP3Goo Song Download वेबसाइट से ऑनलाइन Mp3 गाने सुने जाते है और डाउनलोड भी किये जाते है.
MP3GOO एक Song Downloading Website है, जिस Website पर से आप किसी भी YouTube Video Song को MP3 में Convert करके उसकी Audio File को अपने Mobile में Download कर सकते है और आपको कोई गाना Search करके Download करना हो, जैसे कि – DJ Song Download, Punjabi Song Download, Haryanvi Song Download, Bhojpuri Song Download, Bollywood Song Download इस Website आपको लगभग हर प्रकार के गाने मिलेंगे.
जैसे मैंने ऊपर लिखा हुआ है तो कुछ इसी तरह से आप भी अपने मन पसंद के गाने को लिख कर Download कर सकते है, तो भी ये चीज़ इस Website के मदद से कर सकते है और इतना ही नहीं मान लीजिये की आपके Mobile में Storage खाली नहीं है.
मगर आपको Song Download करना हो तो तभी भी आप इस MP3Goo Website का इस्तेमाल करके Online गाने भी सुन सकते है इसके लिए आपको Song Download करने की भी जरुरत नहीं पड़ेगी.
तो ये है कुछ ख़ास बातें इस साइट के बारे में और ये Website बाकी Song Downloading Website के अलग क्यों है इसके बारे में भी आपको आगे बताया हुआ है.
MP3GOO Site से Song Download कैसे करे?
तो जैसा की अभी आपको बताया गया था की आप इस Website से हर भाषा के गाने को Download कर सकते है तो उसके लिए सबसे पहले आपको आपने Mobile में इस Website को चालू करना होगा.
उसके बाद बस आपको अपना मन-पसंद गाने का नाम लिखकर Search कर देना है. आप पहले अपने Mobile में इस लिंक को https://www.mp3goo.to को खोले Song Download करने के लिए आप हमेशा ही Google Chrome Browser का ही इस्तेमाल करें.
जब यह Website चालू हो जाए तो उसके बाद जो पेज खुलेगा वहाँ पर आपको एक Search Box दिखेगा उस Box में आपको उस गाने का नाम लिख देना है जो भी आप Download करना चाहते हैं.
आप कुछ इस प्रकार से भी Search कर सकते हैं ( Hindi DJ Song Download, Bhojpuri Holi Song Download, Top Punjabi MP3 Song Download) और कुछ इस प्रकार से आप लिख कर Search कर दीजिए और उसके बाद नीचे एक Search Result खुल जाएगा.
वहाँ पर आपको बहुत सारे गानों की एक लिस्ट मिल जाएगी इस लिस्ट में वह सभी गाने होंगे जिसके बारे में आपने Search किया था.
जहाँ पर उस गाने का नाम लिखा रहता है ठीक उसी के नीचे आपको एक Download Button मिल जाएगा आप उस पर क्लिक करेंगे तो उसके बाद एक छोटी-सी प्रोसेसिंग होगी उसके बाद आप का गाना Download होने लग जाएगा.
MP3GOO से Song Download करने के लिए आप इस तरीके का इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके अलावा आपके पास एक तरीका और रहता है जिसके बारे में मैंने आपको आगे बताया हुआ है.
Video को MP3 में Convert कैसे करे?
Social Media दिन प्रतिदिन तेजी से आगे बढ़ता जा रहा है आज इस Platform पर बहुत बड़े-बड़े हैं गायक भी अपने गानों को रिलीज कर रहे हैं. Social Media एक ऐसा Platform बन चुका है की जब कोई बड़ा गायक अपने गाने को Social Media पर अपलोड करता है तो उस पर बहुत कम समय के अंदर ही करोड़ों Views आ जाते हैं.
और वैसे भी Social Media पर बहुत सारे ऐसे गाने हैं जो कि आपको Social Media के अलावा कहीं और किसी दूसरे Platform पर नहीं मिलेंगे और अगर आप लोग कुछ इसी प्रकार के गानों को MP3 में Download करना चाहते हैं तो उसके लिए आप MP3GOO Website का इस्तेमाल कर सकते हैं.
तो इसके लिए भी आप अपने Mobile में सबसे पहले Social Media पर अपलोड उस गाने का लिंक को कॉपी कर लीजिए अगर आप लोगों को YouTube वीडियो का लिंक कॉपी करना आता है तो बहुत ही अच्छी बात है, वरना हम तो इसके बारे में आपको बता ही दे रहे हैं.
Social Media वीडियो का लिंक कॉपी करने के लिए सबसे पहले आप उस वीडियो को चालू करें और वहाँ पर आपको एक Share Icon दिखेगा उस पर क्लिक करने के बाद Copy To Clipboard या Copy लिखा होगा उस पर क्लिक कर दीजिए.
बस इतना करते ही आप उस वीडियो के लिंक को कॉपी कर चुके होंगे. अब MP3GOO Site को चालू करें और जो सबसे ऊपर Search Box आ रहा है उसमें आपने जो लिंक को कॉपी किया था उसको यहां पर पेस्ट कर दीजिए फिर इसके बाद Search Icon पर क्लिक करके Search कर दीजिए.
इतना कर देने के बाद वह वीडियो एक MP3 File में Convert होने लगेगा इसके लिए आपको थोड़ा बहुत इंतजार भी करना पड़ सकता है. जब वह फाइल कन्वर्ट हो जाए तब आप को एक Download Icon दिखेगा आप उस Download वाले Button पर क्लिक करके Social Media से Convert किये हुए MP3 File को Download कर सकते हैं.
तो देख आपने कितना आसान तरीके से आप YouTube पर अपलोड किसी भी वीडियो को मात्र एक क्लिक में ही ऑडियो में कन्वर्ट कर सकते हैं.
MP3GOO से Free में Online गाने कैसे चलाये?
MP3GOO Site की सहायता से आप Song Download करने के साथ-साथ Song को Online Play भी कर सकते हैं और यह करने के लिए आपको कोई Extra Charge भी देने की आवश्यकता नहीं होती है. तो आप भी ऑनलाइन गाना सुनना चाहते हैं.
तो उसके लिए आप सबसे पहले इस Website को अपने Mobile में चालू करें और, Search Box पर जाकर अपने मन पसंदीदा गाने को Search कर दीजिए फिर जहाँ पर गाने का नाम लिखा हुआ आता है ठीक उसी के नीचे आपको Play का Button मिलेगा आप उस पर क्लिक कर दीजिए.
तुरंत ही वह गाना चालू हो जाएगा फिर इसके बाद अगर आप अपने Mobile ब्राउजर को बंद भी कर देते हैं तो बैकग्राउंड में यह गाना चलता रहता है. यानी कि अगर आपको अपने Mobile में कोई दूसरा काम भी करना है यह किसी व्यक्ति से चैट करनी है तो उसके साथ-साथ आप गाने भी सुन सकते हैं और अपना बाकी का काम भी कर सकते हैं.
MP3GOO से Song Download न होने पर क्या करें?
इंटरनेट पर जितनी भी Tool बनाए गए हैं उनमें से सभी में कभी न कभी कोई न कोई दिक्कत आ ही जाती है तो ठीक इसी प्रकार से यह जो Website है MP3GOO इसमें भी कभी-कभी यह समस्या आ जाती है कि जब आप गानों को Download कर रहे हो तो वह गाना Download नहीं हो पाता.
तो जब आपके Mobile में भी इसी तरीके की समस्याएं तो उसके लिए आप कुछ चीजें हैं उनको ट्राई करके देख सकते हैं ऐसा करने से आपके साथ हो रही समस्या सुलझ सकती है. सबसे पहले यह दिक्कत तब आती है जब आपके ब्राउज़र में JavaScript को Disable कर दिया गया हो क्योंकि जब आप अपने Mobile के ब्राउज़र से JavaScript को बंद कर देते हैं तो इस स्थिति में आपका ब्राउज़र किसी भी पेज के JavaScript को Load नहीं करता है।
तो आपको इस JavaScript को चालू कर देना है तब जाकर पहले की तरह आप गानों को Download कर पाएंगे. JavaScript को चालू करने के लिए इस तरीके का इस्तेमाल कर सकते हैं.
- अपने कंप्यूटर या Mobile पर, Google Chrome या आप जो भी Browser इस्तेमाल कर रहे है उसे खोलें.
- ऊपर दाईं ओर, Menu वाले Icon पर क्लिक करके Settings में जाये.
- सबसे नीचे, Sites Setting पर क्लिक करें.
- अब वहाँ पर JavaScript लिखा हुआ होगा उसके पर क्लिक कर दीजिए.
- फिर उसके बाद अगला Page खुलने पर JavaScript पहले बंद होगी अब उसको चालू कर दीजिए.
बस इतना कर देने के बाद से ही आप दोबारा से पहले की तरह MP3GOO Site से Song Download करने लग जाएंगे और इन्हीं के साथ यदि आप लोग एक IP Address से इस Website से 24 Hours में 200 से अधिक गानों को डाउन करते हैं तो उसके बाद आप गाने Download नहीं कर पाएंगे.
फिर इसके बाद आप गानों को Download करना चाहते हैं तो उसके लिए आपको 24 घंटों के बाद दोबारा ट्राई करना होगा उसके बाद ही आप यहां से पहले की तरह गाने Download कर पाएंगे.
Disclaimer
हमारा यह Website इस प्रकार की किसी भी अवैध चीजों को बढ़ावा नहीं देता है हमने यह पोस्ट केवल आप लोगों को इस तरह की गतिविधि के बारे में जानकारी देने के लिए लिखा गया है। आप भी इस तरह की Website से दूर रहें.
दोस्तों मैं उम्मीद करता हूं की MP3GOO Song Downloading Site के बारे में दी गई है जानकारी आप लोगों को जरूर पसंद आई होगी यदि आप इसी तरह के और भी Website के बारे में जानना चाहते हैं तो आप हमें नीचे कमेंट Box में लिखकर बता सकते हैं और हम कोशिश करेंगे कि जल्द से जल्द उसके बारे में आर्टिकल लिखकर अपनी Website पर पोस्ट करें. यदि आप लोगों को हमारे यहां पोस्ट अच्छा लगा हो तो इस ब्लॉग पोस्ट के लिंक को कॉपी कर Facebook WhatsApp Instagram And Twitter पर शेयर कर सकते हैं धन्यवाद दोस्तों।
Wow, this article is a concise gem for all music enthusiasts! The step-by-step guide to downloading MP3 songs is simply spot on. The clarity and brevity of the instructions make the process seem like a breeze. I appreciate how it covers various methods, ensuring compatibility with different devices and platforms. Not only is this article user-friendly, but it also emphasizes the importance of legality and ethical downloading practices.