पूरी दुनिया में लगभग 200 देश हैं और सभी देशो को currency भी एक दुसरे से अलग हैं. कही पर dollar हैं, कही Rupee तो कही Riyal ऐसे ही हर एक देश का अपना खुद का currency system है. इसके साथ लगभग सभी देशो के currency में अंतर भी भी बहुत हैं सभी की value international market में बिलकुल अलग होता है. आज हम Riyal to Indian Rupee Exchange यानि Riyal और Indian rupee का comparison करेंगे और देखेंगे की 1 Riyal कितने रुपये होते है?
आप सभी ये जानते ही होंगे की भारतीय रुपये की value अलग-अलग देशो में अलग-अलग होती है कही पर ज्यादे है तो कही पर कम हैं. ऐसा क्यों होता है इसके बारे में जानने की इच्छा आपके मन जरुर होगा की सभी देशो की currency सामान ना होकर ऊपर-नीचे क्यों है और इसका क्या कारण है? जैसे की American dollar के मुकाबले Indian rupee की value बहुत कम हैं और Indonesian rupiah के मुकाबले Indian rupee की value बहुत ज्यादा है. ऐसा क्यों है?
किसी देश के मुद्रा
का निर्धारण किस प्रकार होता है?
किसी देश के currency की value कितना होगा वह देश के बहुत से factor पर depend करता है. मैं सभी factors के बारे में तो नहीं बता सकता है यहाँ पर कुछ common और सबसे जरुरी factors currency value के लिए जानेंगे.
जिस देश Export (देश का सामान किसी दुसरे देश में भेजना) ज्यादा होता है, Economic growth अच्छा होता हैं, Employeement ratio अच्छा होता, Social security अच्छा होता और बेहतर political stability होता है. तो ऐसे देश का currency value ज्यादा होता है. Example के साथ समझे तो China और India का comparison कर सकते है.
- China का exports trade पिछले साल करीब $351.76 billion का था जो की India के exports trade CEIC data के हिसाब से March 2019 में करीब $32 billion रहा है पूरे साल में India से जीतन exports किये जाते है उससे ज्यादा import किया जाता है.
- World top economy countries में देखा जाए तो China दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा economy वाला देश है जिसकी economy करीब 12 trillion USD हैं वही India की economy केवल $2.61 trillion हैं.
इन दोनों factor में इतना अंतर है की इससे साफ़ तौर पर हमें पता चल जायेगा की China की currency value, Indian currency से ज्यादा होगी और हैं भी 1 Chinese Yuan में करीब 10 भारतीय रूपये होते है.
इसी तरह आप चाहे तो किसी भी देश के currency को comparison कर सके सकते है, अगर हम बात करे Riyal की तो उसका Indian currency के बुकाबले कितना price होगा, शायद आपको पता हो या शायद ना पता हो लेकिन आज यहाँ आपको Riyal और rupee के value के बारे में पता चल ही जायेगा.
1 Riyal कितने
रुपये होते है?
रुपया केवल भारत की currency नहीं है यह हमारे देश के अलावा पड़ोसी देश पाकिस्तान, श्रीलंका और नेपाल का भी currency है. ठीक इसी तरह Riyal भी बहुत से देशो की currency हैं जिसमे से मुख्य है Saudi Arab और Qatar, और Oman, Iran, Yemen में Rial कहा जाता है.
लेकिन हम यहाँ पर मुख्य रूप से Saudi Arab आयर Qatar के Riyal की बात करेंगे और Riyal to Indian Rupee Exchange करके देखेंगे की 1 Saudi Arab और Qatari Riyal कितना भारतीय रुपया होता है.
Note- Currency Exchange Table हर minute change होता रहता है ऐसे में जो भी यहाँ पर riyal exachange rate के बारे में बताया जायेगा वो 27 april 2019 के दिन का rate होगा.
Saudi Riyal To
Indian Rupee Exchange Rate:
Saudi arab ऐसा देश है जहा पर India से बहुत से lower-middle class के लोग रोजगार के लिए जाते है और उनके लिए यह बहुत महत्वपूर्ण होता है की वह महीने के 10,000 riyal कमा कर घर भेजते है तो India में उनके घर में कितना रुपया पहुचेगा.
चुकी यह बहुत आसान काम हैं अगर आप Internet के बारे में थोडा सा भी जानकारी रखते है तो आप Google पर saudi riyal to indian rupees search करके पता कर सकते है की 1 Saudi riyal में कितना भारतीय रुपया होता है.
फिर भी अगर आपको calculate करने के बारे में नहीं पता है तो मैं आपको बताता हूँ की एक सऊदी रियल में कितना रुपया होता है. इस समय 1 Saudi Riyal = 18.63 Indian rupee के बराबर है और ऐसे में अगर अगर आप Saudi Arab से 10,000 riyal कमाते है तो वह 186288.30 भारतीय रुपये के बराबर होगा.
Qatari Riyal To
Indian Rupee Exchange Rate:
Qatar middle east का एक famous और अमीर देश है जहा पर Nepal, Srilanka, India से बहुत से लोग रोजगार के लिए जाते है. पिछले 2-3 सालो से Indian लोगो के लिए यहाँ पर रोजगार बढ़ा है और ऐसे में आपको अगर इस देश में काम के लिए जाना है तो इसके currency value के बारे में आपको जानकारी जरुर होना चाहिये.
पिछले कुछ समय से Indian rupee में मजबूती आई है Qatari riyal के मुकाबले और इस समय आपको 1 Qatari Riyal = 19.19 Indian Rupee मिल जायेगा जो की Saudi riyal से थोडा ज्यादा है.
दोस्तों, उम्मीद है आपको समझ में आ गया हो की 1 Riyal में कितने रुपये होते है? और Saudi और Qatari Riyal में कितना अंतर है. Money exchange value हर समय बदलती रहती है तो ऐसे में हो सकता है कल को 1 riyal की कीमत आज के मुकाबले थोडा कम या ज्यादा मिले. अगर आपको यह पोस्ट पसंद आया हो तो आप इसे share जरुर करे.