सस्ते Price वाले Flights Book करना चाहते है? आज हम यहाँ पर जानकारी हासिल करेंगे एक ऐसे तरीके के बारे में जानकारी देने वाले है जिससे आप Air India, IndiGo, Go First, Vistara और Akasa जैसे किसी भी Airline का ticket कम कीमत में बुक कर सकते है. ऐसे में अगर आप MakeMyTrip, EaseMyTrip, Goibibo, ixigo और happyeasygo जैसे किसी साइट से करते है.
तो आपको यह पोस्ट Skyscanner से सस्ती Flights Book कैसे करे? इसको जरूर देखना चाहिए क्योकि यहाँ पर akeMyTrip, EaseMyTrip, Goibibo, ixigo और happyeasygo sites का टिकट कम कीमत में मिल जायेगा और यहाँ पर फुल Guide शेयर करने वाले है की कैसे आप Discount Price में Flight Ticket Booking कर सकते है.
Skyscanner flight booking offers के माध्यम से आज इंडिया में बहुत सारे लोग 5000 रुपये का फ्लाइट केवल 3000 रुपये में ही बुक कर सकते है. ऐसे में अगर इंडिया में आप कही पर एक जगह से दूसरे जगह जाना चाहते है तो इसके लिए Flight Ticket भी सस्ता मिलता है और जल्दी हम जहा जाना चाहे वाला पहुंच भी जाते है.
Skyscanner क्या है?
Skyscanner अपने तरीके का एक ऑनलाइन पोर्टल है जहाँ पर सभी Flight Booking Sites को scan करके उनमे से cheapest Flight पता किया जाता है. इसे एक तरीके का Flight Ticket Booking Search Engine है और यहाँ पर अभी पूरी दुनिया से 100 मिलियन से ज्यादा लोग Ticket बुकिंग करते है. ऐसे में आप समझ सकते है की यह कितना Valuable साइट है.
यहाँ पर MakeMyTrip, EaseMyTrip, Goibibo, ixigo और happyeasygo जैसे दुनियाभर के सभी Flight Ticket Booking Portal का इसके साथ Integration है. ऐसे में Skyscanner से किसी भी दूसरे वेबसाइट का टिकट बुक किया जाता है. यहाँ पर यह खुद से scan करके लोगो को cheapest price वाला टिकट दिखाता है.
ऐसे में अगर किसी को चेक करना है की देश में जितने भी टॉप पोर्टल मौजूद है. उसमे से किस पोर्टल पर सस्ते फ्लाइट टिकट मिल रहे है. Skyscanner से तुरंत पता चल जायेगा और यहाँ Hotel और बस बुकिंग जैसे सुविधाएं मौजूद है. ऐसे में हम यहाँ पर सब के बारे में जानकारी देने वाले नहीं है. बस यहाँ पर Skyscanner Flight Ticket Booking के बारे में जानकारी मिलेगा.
Skyscanner से सस्ती Flights Book कैसे करे?
यहाँ पर Step-by-Step गाइड के माध्यम से बताया गया है की कोई कैसे Scanner से जाकर सस्ते कीमत में फ्लाइट के टिकट बुक कर सकता है. ऐसे में अगर आप पहली बार Discount में करना चाहते है तो इसके लिए जरुरी है. यहाँ बताये गए तरीके को फॉलो करके बुक कर सकते है.
STEP 1. सबसे पहले https://www.skyscanner.co.in/ वेबसाइट पर जाए
STEP 2. यहाँ पर जिस जगह से जाना है उस शहर का नाम और जिस जगह जाना है उस शहर का नाम दर्ज करे और साथ में Date और कितने लोगो का टिकट बुक करना है उतना नंबर सेलेक्ट करके सर्च बटन पर क्लिक करना है.
STEP 3. अब यहाँ पर अलग अलग Airlines पर मिलने वाले Ticket का लिस्ट मिल जायेगा जिसमे Best, Cheapest और Fastest तीन केटेगरी में टिकट होंगे और आप प्राइस भी देख सकते है सामने लिस्ट पर
STEP 4.जो Airline पसंद आये उसको सेलेक्ट कर ले जैसे की मुझे IndiGo पसंद आया तो मैंने उसको सेलेक्ट कर लिया अब यहाँ पर लिस्ट शो होगा की Indigo का टिकट सस्ते कीमत पर किस किस Portal पर उपलब्ध है. आप को जहा से बुक करना है उस पोर्टल को सेलेक्ट कर ले
STEP 5.अब Skyscanner वेबसाइट उस ओरिजिनल वेबसाइट पर रेडिरेक्ट कर देगा जहा पर सस्ते कीमत पर टिकट मिल रहा होगा
STEP 6. अब यहाँ पर पेमेंट करके आपको टिकट बुक कर लेना है और अगर कोई स्पेशल कूपन कोड है तो भी आप अलग से इस्तेमाल करके Skyscanner Flight Ticket पर Extra Discount पा सकते है.
इस तरह से आप किसी भी Airlines का टिकट किसी भी पोर्टल से सस्ते कीमत में बुक कर सकते है. जैसे की मैंने कहा की कभी कभी यहां पर हवाई जहाज टिकट का प्राइस ट्रैन और बस से भी सस्ता होता है और अगर आप चाहे तो देश के किसी भी बड़े शहर और अपने शहर का टिकट बुक कर देख सकते है. चाहे Mumbai से Delhi, Delhi से Gorakhpur, Bangalore से Delhi या फिर कही और का सब जगह से आपको सस्ता मिलता है.
क्या Skyscanner के Fake Website है?
बहुत सारे लोग ऐसा सोचते है की Skyscanner एक फेक वेबसाइट है. जबकि ऐसा बिलकुल नहीं है यह एक रियल वेबसाइट है, यहाँ पर किसी भी तरह का पैसा नहीं देना होता है और यहाँ से कोई भी व्यक्ति केवल टिकट सर्च करता है. यहाँ पर 100 मिलियन से ज्यादा डेली विजिटर आते है और इनकी कमाई का मुख्य सोर्स है AdSense और Affiliate marketing.
जब भी कोई व्यक्ति यहाँ से जाकर टिकट बुक करते है तो उनको कुछ कमिशन मिलता है इसके लिए और AdSense का Ad दिखाने और क्लिक कराने के लिए भी इनको पैसा मिलता है. तो ऐसे में यह Users से कुछ भी नहीं लेते है केवल यह लोगो की मदद करते है पोर्टल से सस्ते फ्लाइट टिकट सर्च करने में.
- TTD Online Ticket Booking कैसे करे
- Confirm Train Ticket Book कैसे करे
- Online Ticket Cancellation Refund कैसे होता है?
Skyscanner पर इतने सस्ते टिकट कैसे मिल पाता है?
इस बात से बहुत सारे लोग हैरान है की दूसरे पोर्टल पर तो Price बहुत ज्यादा होता है. ऐसे में Skyscanner पर कैसे मिल जाता है इतना सस्ता, तो इसका जवाब है price trend tracker. इसके बारे में शायद बहुत कम लोग जानते हो लेकिन इसका इस्तेमाल किया जाता है Skyscanner developer द्वारा सस्ते कीमत वाले फ्लाइट टिकट को फंड करने के लिए
उम्मीद करते है आपको समझ में आ गया हो की Skyscanner से सस्ती Flights Book कैसे करे? और साथ में इससे जुड़े कुछ सवाल जिसके बारे में लोग बहुत ज्यादा पूछते है. यह सच में काम करता है और हमने कई बार इसका इस्तेमाल करके टिकट बुक किया है और अगर आपको इसका इस्तेमाल करने में मदद मिल रहा हो या कोई सवाल हो तो कमेंट में इसके बारे में हमें जानकारी दे सकते है.
very good information bhai