Cheap Camera For Traveling
नमस्कार दोस्तों, गर्मियों का Session आ गया है और इस समय ज्यादातर लोग Summer vacation के लिए Europe, Shimla, Khajjiar, Sri Nagar जैसे ठन्डे जगह जाते है. ऐसे में अगर हमारे पास Summer vacation trip को special बनाने के लिए एक DSLR Camera होना जरुरी है और यहाँ पर Top 5 Affordable Camera For Summer Vacation 2018 के बारे में बताया गया है.
वैसे तो Camera बहुत महंगे आते है लेकिन Personal Photography, travelling Videos के लिए हम एक Affordable Camera Buy कर सकते है. जो की हमारे budget में भी होगा और हमारे लिए बेहतर भी होगा. मैंने यहाँ पर कुछ कैमरे के बारे में बताया है जो की best budget camera for travelling है और हम इन्हें online या Offline buy कर सकते है.
Top 5 Affordable Camera For Summer Vacation:
हमारे देश में ज्यादातर लोग गर्मियों के Session में अपने Budget के हिसाब से trip जरुर करते है. अगर किसी का Budget बढ़िया है, तो वह Europe में जाता है और अगर किसी का Budget कम है तो वह देश के किसी ठन्डे जगह या किसी Hill Station पर जाता है.
इसमें से कुछ लोग ऐसे भी होते है, जो की अक्सर travel करते रहते है. ऐसे में अगर हमारे पास के camera हुआ तो हम अपने Trip के यादगार पलों को Photo और Video के माध्यम से save कर सकते है और अगर हम चाहे तो इन्हें Video Sharing, Article Sharing Website पर Share करके अपने लिए कुछ Income कर सकते है.
अगर आप Frequent travel करते है तो मैं आपको बताऊंगा की कैसे आप एक travel Vlogger Or Blogger बन सकते है. लेकिन उससे पहले जानते है, Top 5 Affordable Camera For Summer Vacation.
#1: Canon EOS 1300D Camera:
Canon Camera के लिए एक Famous brand है, जो की mid-range price में सबसे बेहतर Camera बनता है. Canon EOS 1300D एक affordable camera है, जिसे हम Under 25000 Camera लिस्ट में सबसे ऊपर रखते है. अभी तक जितने भी लोगो ने इस कैमरा को buy किया है.
उसमे 95% लोगो का Positive review रहा है और Flipkart पर इसको 5 में से 4.5 Star मिले है. अगर इसके Specification की बात करे, तो इसमें हमें 18MP का Lens मिलेगा, जो की CMOS Sensor के साथ होगा और Wifi की सुविधा मिलेगा, इसके साथ कुछ Flipkart पर इसके features के बारे में कुछ इस तरह से बाते गया है.
Focus Mode Contrast Detection (FlexiZone Single, Face Detection Live Mode), Phase Difference Detection (Quick Mode) Manual Focus (5x / 10x Magnification Possible), AF Operation: One Shot AF, AI Servo AF, AI Focus AF
Focus Range Focusing Brightness Range (EV 0 – 18 (Center AF Point), EV 1 – 18 (other AF Points) with One-shot AF at Room Temperature, ISO 100), Brightness Metering Range: EV 1 – 20 (at Room Temperature, ISO 100)
Metering Modes 63 Zone TTL Full-aperture Metering, Evaluative Metering (Linked to All AF Points), Partial Metering (10% of Viewfinder at Center), Center-Weighted Average Metering
Auto Focus Yes
Focus Points 9 Point (Cross-type AF Sensitive to f/5.6 with Center AF Point)
White Balancing Auto (Ambience Priority), Auto (White Priority), Preset (Daylight, Shade, Cloudy, Tungsten Light, White Fluorescent Light, Flash), Custom, White Balance Correction and White Balance Bracketing Provided
Other Focus Features Type: TTL Secondary Image Registration, Phase Difference Detection, Focusing Brightness Range (For Viewfinder Shooting): EV 0 – 18 (Center AF Point), EV 1 – 18 (Other AF Points), (With One-Shot AF at Room Temperature, ISO 100), AF Assist Beam: Small Series of Flashes Fired by Built-in Flash, Focusing Brightness Range (For Live View Shooting): EV 1 – 18 (At Room Temperature, ISO 100), Focusing Brightness Range (For Movie Shooting): EV 1 – 18 (At Room Temperature, ISO 100)
अगर आप Summer vacation के लिए कोई Cheap Camera buy करना चाहते है, जिसमे को Full Video Recording और Best blur photo quality मिले, तो आप अभी.
Rs. 24,990 मे : Canon EOS 1300D Buy करे
#2: Sony DSC-RX100M2 Advanced Point & Shoot Camera:
कभी-कभी Travel करते समय जब हम Video Record करते है, तो हमें बहुत समय तक Camera एक हाथ से Stable रखना होता है. ऐसे में अगर Camera का Body और Lens वजनदार हो तो Handling में problem होता है. ऐसे में Sony DSC Camera Travel vlog के लिए best हो सकता है.
क्योकि यह एक Compact category का कैमरा है, जो की केवल 281g body weight के साथ आता है. जबकि इसका Specification कमाल का है.
- इसमें हमें 20.9MP का Lens मिलेगा CMOS Sensor (ISO 160 – 12800 (Auto)) के साथ और 3inch LCD Screen मिलेगा.
- Sony DSC Camera में हमें 10 days replacement और 2 साल का warranty मिलेगा.
- इस Camera को Flipkart पर 4.8 का Retting मिला है.
- Flash Modes: Auto, Flash On, Slow Sync, Rear Sync, Flash Off
Flash Range: 0.3 – 15.0 m (W, ISO Auto), 0.55 – 5.7 m (T, ISO Auto), 30.0 (W) m – 11.3 (T) m ISO 12800
Rs. 37,990 रुपये में : Sony DSC Camera Buy करे
#3: Canon SX710 H Camera:
Summer Vacation Trip जब हम करते है, तो उसके लिए हम बहुत पैसा खर्च कर देते है. ऐसे में अगर अपना Budget maintains करना है और Cheap Price Camera Buy करना है, जिसका Performance अच्छा हो ऐसे में under 20000 में Canon SX710 H एक अच्छा Camera है.
30x optical zoom वाले इस Camera में हमें 20MP Lens भी मिलेगा. यह Camera Photoshoot और Video बनाने के लिए अच्छा Camera है और साथ इसमें हमें 3inch का LCD Screen मिलता है जो बेहतर Shoot करने में help करेगा.
Amazon India पर इस Camera के कुछ Feature इस प्रकार है.
- 20.3 megapixels camera with 30x optical zoom with 60x ZoomPlus
- 3.0-inch LCD monitor with effective pixels approx 922,000 dots
- Standard, Short Clip, iFrame Movie
- Smile, Wink Self-timer, Face Self-timer
- Shooting movies is possible with the movie button
- Wi-Fi, NFC
19, 900 रुपये में : Canon SX710 H Camera Buy करे
#4: Sony DSC-WX220 Camera:
यह Top 5 Affordable Camera For Summer Vacation 2018 list में सबसे Cheap और Compact camera है, जिसे हम Under 15,000 List में रखते है. यह Vlogging के लिए तो बेहतर नहीं है लेकिन अगर personally कैमरा use करना है तो यह सही है.
इस Camera का Design काफी बेहतर है और इसे हम एक हाथ से आसानी के साथ handle कर सकते है. Friends, Family के Photoshoot कर सकते है. इस Camera को Sony ने Special family vacation और trip के लिए बनाया है. इसके कुछ खाश Feature इस प्रकार है,
- Effective Pixels: 18.2 MP
- Optical Zoom: 10 | Digital Zoom: 102x
- Sensor Type: CMOS | LCD Size: 2.7 inch
- Max Shutter Speed: 1/30
- Auto Focus
Rs. 12, 990 में अभी : Sony DSC-WX220 Camera ख़रीदे
#5: Nikon D5300 Camera:
अगर हमें Complete Summer vacation का complete shooting करना है, तो हमारे लिए Nikon D5300 एक बढ़िया Camera हो सकता है. इसका Budget थोडा ज्यादा है, लेकिन हमें इसमें बेहतर Quality के Video, Images और Features देखने को मिलते है.
अभी तक Top 5 Affordable Camera For Summer Vacation 2018 List में सबसे महंगा Camera यही है. लेकिन हमें परेशान होने की जरुरत नहीं है इसका Price कम या ज्यादा होता रहता है. हम Flipkart Offer में इसे Axis bank से Payment करके 5% Discount पर खरीद सकते है.
- Effective Pixels: 24.2 MP
- Sensor Type: CMOS | LCD Size: 3.2 inch
- Max Shutter Speed: 1/4000
- Auto Focus
Rs. 51,450 में : Nikon D5300 Camera ख़रीदे
Travel Vlogger Kaise bane?
हम में बहुत सारे लोग कभी-कभी travel करते है और Vacation पर जाते है. लेकिन कुछ लोग ऐसे होते है, जिन्हें घूमने का शौक होता है और वह अक्सर Travel करते रहते है. ऐसे में उनके पास सुनहरा मौका है एक Travel Vlogger बनाने के लिए.
बस उन्हें एक Camera Buy करना होगा और YouTube पर अपने एक travel Vlog Setup करना होगा. उसके बाद वो अपने हर एक trip की Shooting करके जगह के बारे में थोडा जानकारी Provide करके Video YouTube पर Upload कर सकते है. इससे उन्हें Popularity भी मिलेगा और पैसा भी.
दोस्तों यहाँ पर Top 5 Affordable Camera For Summer Vacation 2018 List के बारे में बताया गया है. इस समय गर्मियों का मौसम है और सभी जिनके पास समय और पैसा होता है. वो कही ना कही घूमने जाते है ऐसे में यहाँ बताये गए Cheap Price Camera की मदद से वह अपने trip के यादगार पलों को Camera में कैद कर सकते है.