BHIM Cashback 750 Offer 2018
नमस्कार दोस्तों, अगर आप BHIM UPI App use करते है तो आपके लिए best है लेकिन अगर आप अभी तक BHIM Money Transfer App का use नहीं करते है. तो ये UPI Cashback Offer जानने के बाद आप भी इसे download कर लेंगे. क्योकि BHIM UPI Par Milega Rs. 750 Cashback.
लेकिन इसके कुछ Terms & Condition है उसको पूरा करने के बाद ही हमें BHIM App Rs. 750 Cashback मिल सकता है और हमें use Bank में Send कर सकते है. एक समय ऐसा था की Google Tez ने सबको पीछे छोड़ दिया था और हमें इसपर हर बार Paise Transfer करने पर कुछ ना कुछ Cashback तो मिल ही जाता.
लेकिन फिर Google ने धीरे-धीरे Cashback देना बंद कर दिया है और हालात ऐसे की हमें शायद ही कभी Cashback मिलता हो. BHIM UPI Service ने इसी का फायदा उठाया और ज्यादा Merchant & Cutomers को आकर्षित करने के लिए बम्पर BHIM UPI Cashback Offer 2018 Launch किया.
BHIM UPI Par Milega Rs. 750 Cashback:
BHIM जो एक Government Unified Payment Interface System है इसक use हम किसी भी Bank से Money Transfer करने के लिए कर सकते है. चुकी BHIM एक Complete Payment System है इसलिए इसे Merchant और Customer दोनों तरह के User दोनों के लिए है.
BHIM UPI Cashback Offer 2018 कुछ दिन पहले लांच हुआ था और अब इसका समय-सीमा और बढ़ा दिया गया है. इस Offer में हमें एक साथ 750 रुपये तो नहीं मिलेंगे लेकिन अब तरह-तरह के Cashback का use करके 750 रुपये Earn कर सकते है. ऐसे की…
- अगर कोई New Cutomer पहली बार BHIM App को Download करता है. तो उसे तुरंत 51 रुपये का Cashback मिलेगा.
- अगर कोई व्यापारी है तो उसे BHIM UPI के जरिये 1000 रुपये तक कैशबैक मिल सकता है.
- Minimum 100 रुपये Transaction करने पर Users को 25 रुपये का Cashback मिलेगा और इसका Use करके हम 3 Month में 500 रुपये का Cashback हासिल कर सकते है.
- अगर हम 50 रुपये से कम लेकिन 25 रुपये से ज्यादा का Transaction BHIM UPI के माध्यम से करते है. तो हमें इसमें 100 रुपये तक के Cashback मिलाने का Chance है और हम यह Process बार-बार करके 250 रुपये तक Cashback Earn कर सकते है.
- अगर हम एक Merchant के तौर BHIM UPI में account create करते है तो हमें हर एक Unique Transaction पर 10% तक Cashback मिल सकता है.
BHIM UPI Cashback Offer Kaise Milega?
अगर इस समय का लगभग सभी UPI Apps ने Money Transfer पर Cashback देना लगभग बंद कर दिया है. चाहे वो PhonePe UPI Cashback की बात हो या Google Tez, अब हमें कही से Cashback नहीं मिलता है. ऐसे में BHIM ने ये Offer Launch करके बहुत अच्छा किया है.
अब इस Offer की मदद से Online Money Transfer करते समय कुछ पैसे बचा सकते है. लेकिन 51 रुपये Cashback का लाभ केवल ऐसे Customers को मिलेगा जिन्होंने ने पहले कभी BHIM पर Registration नहीं किया है. अगर अपने अभी तक App Download नहीं किया तो यहाँ पर बातये गए Step को देख कर BHIM App Account बना सकते है और अपना Bank Account Add कर सकते है. BHIM App Download करने के बाद,
App Download करने के बाद जैसे ही हम इसे Open करते है हमें Language Select करने के बारे में पूछा जाता है. यहाँ से हम अपने सुविधा अनुसार कोई भी language Select कर सकते है और फिर Next…Next करके SIM Select करना होता है. लेकिन यहाँ पर हमें ध्यान देना होता की हम वही Phone Number Select करे जो की हमारे Bank account से लिंक है.
Mobile Number verfiy करने के बाद हमें एक passcode दर्ज करना होता है. जो की हमारे BHIM UPI App का Password होता है और जब भी हम App को दोबारा Open करेंगे तो यही passcode दर्ज करना होगा.
Successfully Passcode Setup करने के बाद हमें अपना Bank Select करना होता जिस bank में हमारा Account है और जिससे हमारा Phone Number link है.
Bank Account add करने के बाद हमारा Account Setup हो जाता है और अब हमें 51 रुपये के Cashback के लिए एक छोटा tips Use करना होगा. क्योकि 51 रुपये का Cashback हमें तभी मिलता है जब हम BHIM UPI का Use करके किसी को Paise Send करते है. ऐसे में हमें Account setup करने के बाद किसी भी अपने दोस्त को पैसे सेंड करेंगे होंगे तभी कैशबैक मिलेगा. लेकिन हमारे लिए अच्छी बात ये की 51 रुपये कैशबैक के लिए कोई Limit नहीं है ऐसे में अगर हम एक रुपये भी सेंड करते है तो हमें cashback मिल जायेगा.
इसके बाद अगर हम 20 अलग-अलग लोगो को 100 रुपये Transfer करते है. तो हमें हर एक बार 25% Cashback मिलेगा यानि हमारे BHIM UPI Account में हर एक unique 100 रुपये transaction पर 25 रुपये का कैशबैक मिलता जायेगा और यह offer नए और पुराने दोनों तरह के Customers के लिए है.
अगर हम BHIM UPI से 100 रुपये से कम के Transaction करते है तो उसके लिए भी BHIM Cashback Offer है. लेकिन Trasanction 25 रूपया या उससे ज्यादा होना चाहिए, अगर इससे कम रहा तो हमें कैशबैक नही मिलेगा.
दोस्तों, BHIM UPI Par Milega Rs. 750 Cashback Offer हमारे लिए बहुत Best है. क्योकि हम सभी के पास Smartphone है और सभी अपने Mobile से किसी ना किसी UPI App के द्वारा Payment जरुर करते है. ऐसे में अगर किसी और UPI App की जगह BHIM UPI का Use करे तो हमें कुछ बेहतर लाभ मिल सकता है. यहाँ पर हमें एक साथ 750 रुपये Cashback तो नहीं मिल रहा है लेकिन फिर भी हमें 25% तक Cashback लगभग सभी Unique transaction पर मिलेगा जो की कुछ ना मिलाने से बेहतर है.