नमस्कार दोस्तों, हम eBook का नाम तब से जानते है जब से हम Keyword Phone का उसे करते है. लेकिन उस समय हम इसका मतलब बहुत कम समझते थे की eBook Kya Hai? और Book और eBook में क्या अंतर है? आज हम E-बुक के बारे में सभी जानकारी हासिल करेंगे और साथ में जानेंगे की eBook Kaise Banate Hai? और eBook Se Paisa Kaise Earn कर सकते है.
आज के समय में book और eBook दोनों के बारे में हम सभी जानते है और हम अपने Board Exams, Job Preparation etc. के लिए दोनों तरह के Book का इस्तेमाल करते है. लेकिन अभी भी बहुत लोगो को eBook के बारे में नहीं पता है और ना उन्हें पता है की eBook कैसे बनाते है?
उसके बाद जानेंगे की E-बुक कैसे बनाते है और फिर बाद में इसके द्वारा एक बेहतर पैसा कमाने के तरीके के बारे में जानेंगे.
eBook Kya Hai (क्या है)?
eBook यहाँ पर “e” का मतलब होता है “Electronic” यानि eBook एक Electronic Book होता है, जिसे हम Digital Book भी कह सकते है. वैसे तो बहुत से तरीके के Digital Books को e-बुक कहा जाता है लेकिन इसमें सबसे ज्यादा Popular है.
PDF eBooks यानि Portable Document Format eBooks
और हम PDF e-book को सबसे ज्यादा अपने Mobile, Computer पर Read करते है. क्योकि यह लगभग सभी तरह के Devices में support करता है और हम इसे Easy तरीके से एक जगह से दुसरे जगह Share और Download कर सकते है.
Book & eBook में क्या अंतर है?
दोनों में वैसे तो कोई अंतर है नहीं है. लेकिन Book और eBook में generation का अंतर है. बुक्स एक Physical things है जिसे हम Touch कर सकते है और Physically एक जगह से दुसरे जगह ले जा सकते है.
जबकि eBook एक Digital Things है. जिसे हम Physically Carry नहीं कर सकते है. इसे हम Digital Devices के माध्यम से पढ़ सकते है, एक Digital device से दुसरे Digital Device पर Share कर सकते है Wire और Wireless माध्यम से.
बाकि के लगभग सभी Features एक जैसे होते है,
- Book पर हम Cover लगा सकते है तो eBook पर भी हम Cover लगा सकते है.
- Physical Books में Index यानि Table Of Content दिया होता है तो e-बुक्स में भी हमें Table of Content दिया होता है.
- Books में हम जब चाहे जिस Page पर जा सकते है तो e-बुक्स में भी जब हम चाहे उस Page पर जा सकते है.
बुक्स तो हम सभी ने देखा है बचपन से पढ़ते भी आ रहा है. जैसे-जैसे हम बड़े होते गए हमारा पढ़ने का तरीका Change हो गया और अब हम Mobile पर PDF File Download करके या Website Open करके Direct अपने Subject के बारे में जानकारी हासिल कर लेते है.
E-Book हमें Internet पर बहुत से जगह मिल जायेगा इसमें से कुछ paid होते है और कुछ Free होते है.
अगर आपको Plain Text और PDF दोनों तरह एक e-बुक्स का example देखना है तो आप Tutorial point वेबसाइट पर जाए वह आपको सभी तरह के Ebooks देखने को मिल जायेगा.
eBook Kaise Banaye?
मुझे लगता है बहुत से लोग समझ भी गए होंगे की eBook कैसे बनाते है? लेकिन यहाँ पर PDF eBook बनायेंगे क्योकि यह सबसे reliable और Popular format है और आज के समय में Mobile से लेकर Computer तक हर जगह इसी का Use होता है.
ऐसे अगर हमें अपने लिए E-Books बनाना हो तो हम आसानी के साथ Computer और Mobile दोनों माध्यम से बना सकते है. बस इसके लिए हमारे पास कुछ Basic Tools होने चाहिए.
- अगर Mobile से e-बुक्स बनाना चाहते है तो Mobile पर Microsoft Word Install करना होगा.
- अगर Laptop/Desktop पर बनाना चाहते है तो यहाँ पर Microsoft Word Software Install करना होगा.
Application Install करने के बाद हमे जिस भी Topic/Subjects का e-बुक बनाना है उसके बारे में Word पर अच्छे से लिखना होगा जैसे की हम अपने Note पर लिखते है. Heading, Image और Paragraph के साथ.
Topic के बारे में अच्छे से लिख लेने के बाद, हमारे पास PDF e-book बनाने के लिए 2 major Option है.
- हम Internet के माध्यम से Word to PDF Converter का Use करके PDF e-बुक बना सकते है.
- या फिर हम Direct Micrsoft word से Save as करके PDF File में अपने द्वारा लिखे गए Document को Save कर सकते है और PDF eBook बना सकते है.
इन दोनों में से किसी एक process का use करने के बाद हमारा PDF eBook File ready हो जाता है और हम उसको PDF Format में use कर सकते है.
eBook Se Paisa Kaise Kamaye?
जब हम लोगो ने बात किया था Instamojo Kya hai? तो हमने PDF से पैसा कमाने के बारे में बात किया था. अब हमें पता चल गया eBook Kya Hai? और अपने लिए PDF कैसे बनाय?
अब हम जानेंगे की PDF eBook से पैसा कमाने के लिए हमें क्या करना होगा.
अगर आपको Content Writing के बारे में जानकारी है और आप खुद से अच्छे और Unique Content Writing करते है तो आप उसे e-book के माध्यम से पैसा कमा सकते है.
इसके लिए हमें बस अपने Instamojo Account में Login करना होगा और डैशबोर्ड Option में जाकर Add Product Option पर Click करना होता है.
यहाँ से हम Digital Product में जाकर अपने PDF File को Upload कर सकते है और उसके Content के हिसाब से एक अच्छा सा Cover लगा कर अपना eBook सेल कर सकते है.
लेकिन जब हम Digital product option Select करते है तो हमें यहाँ पर File Upload करने के साथं-साथ और भी बहुत से Option मिलते है.
Product Title – यहाँ पर हमें अपने eBook के हिसाब से एक relevant Title Select करते है.
Default HSN/SAC Code – इस Option में हमें कुछ नहीं करना होता है.
Price – यहाँ से हम अपने eBook का Price सेट कर सकते है. अगर हम Free में सेल करना चाहते है तो Make this Free Option Select कर सकते है.
Product Description – यहाँ पर हमें अपने eBook के बारे में थोडा Description लिखना होगा जो कुछ हम अपने e-बुक में बताये है.
Advance & SEO option – यहाँ से हमें अपने Product का Promotional Link मिल सकता है और हम अपने e-बुक के हिसाब से relevant Keyword Set कर सकते है.
ये सब process complete करने के बाद हम Add Product to Store पर Click करके अपने eBook को सेल करने के लिए Instamojo Store पर Set कर सकते है और जब वो बुक सेल होगा हमें पैसा मिलता रहेगा.
दोस्तों, हमें यहाँ से eBook के बारे में पूरी जानकारी मिल गया है. eBook Kya Hai? eBook कैसे बनाये? और हम eBook से पैसा कमा सकते है. Online Income करने के लिए यह बहुत ही बेहतर तरीका है लेकिन इसमें हमें थोडा hard work करना होगा क्योकि यहाँ से बुक सेल करने में हमें Starting में थोडा Problem होता है.
engineer by education maths and science