Online Paisa Kamane Ke YouTube Aur Blogging Me Kaun Best Hai? YouTube में ज्यादा पैसा मिलता है या Blogging में?, अगर आप इनके बारे में जानना चाहते है, तो आप सही जगह है क्योकि आज मै आपको इसके बारे में विस्तार से बताने वाला हूँ.
YouTube Aur Blogging Online Paisa kamane सबसे पोपुलर तरीके और 80% लोग online earning इन्हें के द्वारा ही karte hain. मैंने इन दोनों से Online Paisa Kamane बहुत से आर्टिकल लिखे आप चाहे तो यहाँ से पढ़ सकते है.
मै आज आपको Blogging या YouTube के बारे में नहीं बताने वाला हूँ, मै केवल इनके Income के बारे में बताने वाला हूँ| की कौन सा Online प्लेटफोर्म सेलेक्ट करके आप ज्यादा पैसा कमा सकते है| तो चलिए देखते है..
Online Paisa Kamane Ke YouTube Aur Blogging Me Kaun Best Hai:
अगर आपके पास Blog और YouTube चैनल दोंनो है, तो आप बहुत आसानी के साथ Compare कर सकते है की Online Paisa Kamane के लिए क्या best है ? But अगर आपके पास केवल Blog है या केवल YouTube Channel है.
तो आपके लिए ये Decide करना बहुत मुश्किल होगा, की दोनों में कौन Best है Online Paisa Kamane के लिए दोस्तों, मेरे पास Blog और YouTube Channel दोनों है और मै आपको इसी के बारे में बताने वाला हूँ| जो मैंने Blogging और YouTube से Experience किया है.
YouTube Income:
Blogging Income:
Blogging Vs YouTube : CPC, RPM:
जैसा की आप सभी को पता होगा, YouTube पर Blogging से 10 से 20 गुना ज्यादा Views आते है.
For Example- एक अच्छे खासे YouTube Channel पर दिन के 100000 से 200000 views आते है, जबकि एक अच्छे खासे Blog पर महीने के 500000 views आते है| तो Views के हिसाब से YouTube पर ज्यादे पैसे मिलना चाहिए,
लेकिन ऐसा नहीं है Views भले ही YouTube पर ज्यादे आते है, लेकिन Adsense के द्वारा Blog पर ज्यादे पैसे मिलते है, इसका कारण है Adsense का CPC & RPM.
CPC & RPM क्या है:
- CPC (Cost Per Click) मतलब एक Click का आपको कितना $ (डॉलर) मिलेगा, (For example- अगर CPC $.10 है और 12 click आये है, तो आपको $1.2 मिलेगा )
- RPM (Revenue Per Thousand Impression) से पता चलता है, की 1000 views के कितने $ (डॉलर) मिलते है| (For example- अगर आपको 10000 Views पर $15 कर Income हुआ है, तो इसका मतलब (15/10000)*1000=1.5 यानि 1000 views पर आपको $1.5 का earning हो रहा है |
Blog का CPC (Cost Per Click) और RPM (Revenue Per Thousand Impression), YouTube की तुलना में बहुत ज्यादे होता है, इसलिए blog पर YouTube के तुलना में ज्यादे पैसे मिलता है|
नोट:- India के हिसाब से YouTube का CPC $.01 से लेकर $.06 और RPM $.1 से लेकर $1.0 तक होता है, जबकि Blog का CPC $.01 से लेकर $1.0 और RPM $1.0 से लेकर $10 तक होता है|
Blog CPC & RPM YouTube CPC & RPM
यह मेरे Blog & YouTube Channel का Adsense CPC & RPM report है|इसमें अपने देखा होगा YouTube का CPC $.01 & RPM $.2 से लेकर $.29 होगा| जबकि Blog का CPC $.05 से लेकर $.07 और RPM $1.42 से लेकर $1.76 होगा| इससे पता चलता है की Views & Click दोनों के अनुसार Blog पर ज्यादे पैसे मिलते है|
Conclusion:
दोस्तों, मैंने इस पोस्ट में बताया है Online Paisa kamane के लिए YouTube और Blogging में कौन सबसे best है| उम्मीद है ये पोस्ट आपको पसंद आया होगा और आपके लिए Helpful रहा होगा, अगर आपके पास इसे पोस्ट से रिलेटेड कोई सवाल या सुझाव हो, तो हमें comment करना ना भूले|