PhonePe से पैसे कैसे कमाए 2019 Offer
दोस्तों..! इस समय PhonePe 2019 Offer Pay-Scratch-win चल रहा है. इस ऑफर के अंतर्गत हमें PhonePe से पैसे send करके 1 रुपये तक earn कर सकते है और साथ बहुत से ऑफर है. मैं जब भी Flipkart से shopping करता हूँ तो payment करने के लिए हमेशा PhonePe Payment App का use करता हूँ. क्योकि इससे मेरे बहुत से फायदे हो जाते है. जैसे की..
- बहुत Fashion, Appliances, Electronics products पर PhonePe से Payment करने पर 5% Extra Discount मिल जाता है.
- अगर मैंने Flipkart से कोई Product ख़रीदा और वह Product मुझे Return करना है. तो जैसे ही उस Product को Flipkart को वापस करता हूँ. मेरा Refund Instant मेरे Phonepe account में add हो जाता है.
- इसके साथ PhonePe पर हमेशा Mobile Recharge, Bill Payments पर 20% से 50% Cashback Offer चलता है. जैसे ही मैं mobile recharge करता हूँ, उस recharge amount का Half payment वापस मिल जाता है.
ये तीन वजह है जिसके वजह से मैं हमेशा PhonePe UPI App Use करता हूँ. इसके साथ Phonepe हर समय कोई ना कोई Special Offer चलता रहता है. जिसके Help से कुछ Extra Income किया जा सकता है. जैसे की इस समय PhonePe 2018 offer चल रहा है.
इसे भी देखे,
PhonePe Pay-Scratch-win 2019 Offer:
PhonePe के Leading UPI App है और यह समय-समय पर अपने Users के लिए Discount & Earning Offer लाता रहता है. इस समय PhonePe पर Pay-Scratch-win PhonePe Offer चल रहा है. इस Offer के अंतर्गत हर एक Phonepe user को एक लाख रुपये कमाने का मौका है.
सबसे पहले Google tez में हमें इस तरह का offer देखने को मिला था इसमें हम अगर किसी को Tez का use करके पैसा send करते है तो हमें एक Scratch card मिलता है जिसे Scratch करने में हमें कुछ Reward मिलता है. लेकिन अब हमें Tez में हमेशा better luck next time मिलता है.
Pay-Scratch-win Reward Tricks:
PhonePe ठीक इसी तरह का Offer अपने Users के लिए निकला है . इस समय अगर हम Phonepe का use करके किसी को money transfer करते है तो हमें एक scratch card मिलता है और हमें reward जितने का मौका मिलता है.
इस Offer का लाभ उठाने के लिए, एक ऐसा PhonePe account होना चाहिए जिससे Bank Account Link हो. क्योकि यह offer उन्ही के लिए Special है, जिनके पास Bank Account link PhonePe Account है. अगर आपके पास PhonePe Account नहीं है तो आप इसे अभी Download करे और अपने bank account को link करे.
Download Now: PhonePe Latest App
App install करने के बाद हमें जाना होगा Top offer section में जहा पर हमें Unlimited Scratch का offer देखने को मिल जाता है.
यह से Get scratch card upto 1000 को select करना होगा और अपने किसी दोस्त को Phonepe पर पैसे send करने होंगे.
जैसे हम पैसा सेंड कर देते है हमें तुरंत message मिल जायेगा – You have won a reward, आपको इसपर क्लिक करना होगा scratch card देखने के लिए.
Scratch card
इसे scratch card जैसे हम scratch करते है तो हमें reward देखने को मिल जायेगा और वह तुरंत हमारे अकाउंट हो जायेगा. मैंने 100 रुपये send किया था अपने friend को तो मुझे 20 रुपये मिला. यह ऑफर हमेशा के लिए इसमें कोई Limit नहीं है हम जीतनी बार सेंड करेंगे हमें scratch देखने को मिलेगा.
Invite & Earn option में आपके PhonePe account का referral आपको मिल जायेगा. इस Referral link को आप Facebook, WhatsApp, Gmail या किसी भी Social networking website के द्वारा अपने दोस्तों के बीच share कर सकते है. अगर आपके link से कोई phonepe app download करता है और उसमे अपना Bank account link करता है तो आपको इसके 100 रुपये हर एक referral के मिलेंगे.
Phonepe 2019 offer terms & Conditions:
जैसा की मैंने बताया इसके हर एक refer के 75 रुपये (New Offer के हिसाब से ) मिलते है. लेकिन इसके कुछ कुछ Conditions, जब ये पूरा होंगे तभी referral amount Phonepe wallet में add होगा.
- जब कोई व्यक्ति आपके link से PhonePe App download करेगा और उसमे UPI के माध्यम से पहली बार Bank Account Setup करेगा तो आपके Wallet में 100 रुपये add होंगे.
- Phone Referral केवल पहले 5 लोगो के download करने पर मिलेगा और उन्हें के द्वारा click किये गए referral link से 100 रुपये पर refer के हिसाब से मिलेगा.
Download Now: PhonePe Latest App
इसे भी देखे,
Download करें
दोस्तों PhonePe 2019 pay scratch win Offer के द्वारा लाख रुपये कमाने का यह बढ़िया मौका है. अगर Free में मिल रहे है तो इतना मेहनत करना कोई बड़ी बात नहीं है. अगर आप अपने Referral link WhatsApp और Facebook groups पर भी Share कर देंगे तो आपको आपको 50 download तो मिली जायेंगे. जिनके द्वारा आप 500 रुपये कमा सके. आप इस post को जितना share करेंगे आपका उतना ही फायदा होगा.