अगर Internet पर सर्च करे, की Online Paisa kaise kamaye (ऑनलाइन पैसा कैसे कमाए)? तो Google पर लाखो Article मिल जायेंगे. लेकिन अगर कैसे Online Kamaye $100 Se $500 Per day सर्च किया जाये. तो शायद ही कोई ऐसा आर्टिकल मिलेगा जो $100 से $500 रोज कमाने के लिए 100% Working Trick के बारे में बताया हो. हा अगर Long Term की बात करे तो अगर कोई Online Business करने में success है तो वह Daily $500 या उससे ज्यादा Earn करता होगा. लेकिन अगर बात की जाये की अगर कोई व्यक्ति एक ही दिन में Internet के द्वारा पैसा कमाना Start कर रहा है और वह पहले दिन से $100 कमाने लगे तो यह थोडा मुश्किल है.
क्योकि Online Paisa Kamane Ke Shortcut tarike (ऑनलाइन पैसा कमाने का आसान तरीका) तो है But सभी काम नहीं करते है. लेकिन आज मैं जिस Make Money Online के Shortcut तरीके के बारे में बताने वाला वह 100% काम करता है और उससे कोई भी अपने Phone या Laptop के द्वारा हर दिन $100 से $500 Earn कर सकता है|
Snuckls: Online Kamaye $100 Se $500 Per Day:
Snuckls एक Online Free Lottery Website और Android App है. जो बिना किसी Investment Free Lottery Ticket Provide करता है जिसके द्वारा कोई भी व्यक्ति $100 से $500 हर दिन कमा सकता है. लेकिन एक व्यक्ति केवल 10 बार Lottery Ticket ले सकता है. अगर कोई व्यक्ति Snuckls Join करता है, तो उसे अपना Lottery Ticket Number Set करना पड़ेगा अगर उसके द्वारा Set किये गया Number Lottery Ticket से Match होता है तो उसे करीब $500 जीतने का मौका मिलेगा| लेकिन यह कैसे करना है और कैसे Online kamaye $100 Se $400 Per Day के लिए विस्तार से देखते है|
Step 1. सबसे पहले इस लिंक पर क्लिक करके Snuckls Website पर जाये और अपने Facebook Account से लॉग इन करे. उसके बाद Snuckls Home Page Open हो जायेगा|यहाँ पर Get Ticket का Option Show करेगा उस पर क्लिक करे.
Step 2. अब यहाँ पर कुछ Videos Show करेगा अगर किसी को Snuckls से (Online kamaye $100 Se $400 Per Day) या Lottery Ticket लेना है तो इसमें से पांच विडियो देखने होंगे और हर विडियो के कम्पलीट होने के बाद पूछे गए सवाल का जवाब देना होगा|
Step 3. जब पांचो विडियो को देख कर सभी विडियो का सही जवाब दर्ज कर देंगे उसके बाद के Lottery Ticket मिलेगा. इस Ticket में अपने अनुसार 5 अंक का Lottery Number सेट करना होगा|
Step 4. जब Lottery Number के set करने के बाद Submit करते है तो वह Time Left शो करेगा. Time Left पर जितना समय show करेगा उतने समय बाद आपके द्वारा Select किये गे Lottery Opne हो जायेगा. अगर सारे Number Match हो जाते है तो आपको Total Price 75% मिलेगा. अगर 4, 3, 2 या 1 Number Match करता है तो उसके लिए भी कुछ % पैसा मिलेगा. अगर आपको कुछ Prize मिलता है और आप उसे अपने Account में Transfer करना चाहते है. तो इसके लिए आप Profile Picture पर क्लिक और PRIZE आप्शन पर क्लिक करे. यहाँ से आप Paypal (Paypal क्या है?), Paytm (Paytm account कैसे Create करे?) या फिर Amazon Gift Card के द्वारा Redeem कर सकते है|
Step 5. Snuckls Kamaye $100 Se $500 Per Day, में Refer & Earn कर Offer मिलता है. अगर आप इसको अपने किसी Friend को Refer करते है और अगर उसका Lottery Number Match करता है और Prize Win करता है. तो आपको भी उसका कुछ % आपको भी मिलेगा|
नोट: अगर कोई Snuckls से Direct Account Create करता है तो Verify करने में 2 से 3 दिन लग जाता है. But अगर आप किसी के Refer ID से Snuckls Website पर जाते है तो आप तुरंत Lottery के लिए जा सकते है|
Snuckls Kamaye $100 Se $500 Per Day, Online Paisa Kamane (पैसा कमाने ) का सबसे बेस्ट Shortcut तरीका जिसके द्वारा कोई पैसे कमा सकता है| अगर आप Internet पर पैसे कमाने के तरीके सर्च कर रहे है तो आप इसे एक बार जरुर use करे.