WhatsApp से पैसे कैसे कमाए? और क्या इससे पैसे कमाए जा सकते है?. But ये सही है WhatsApp से पैसे कमाया जा सकता है अगर आप WhatsApp से Earning करना चाहते है. तो इस आर्टिकल को पूरा अच्छे से पढ़े. मैं ये नहीं कहूँगा की आप WhatsApp से 50000 से 10,0000 रुपये हर महीने कमा सकते है लेकिन आप 5000 से 10,000 रूपए हर महीने सकते है. इसके लिए बस आपको दिन में अपने Valuable Time में से 1 घंटे time निकाल कर WhatsApp और Internet को टाइम देना होगा.
उसके बाद आप बहुत आराम से WhatsApp से income कर सकते है. यह Trick मै आपको इसलिए बता रहा हु क्योकि मैंने खुद व्हाट्सएप्प से पैसे कैसे कमाए वैसे भी आप Online app का use करते है but उनसे आप कुछ ही दिनों तक पैसे कमा सकते है. लेकिन अगर आप WhatsApp Marketing में एक बार पैसे कमाना Start कर दिए तो ये बढता ही जायेगा|
WhatsApp से पैसे कमाने के लिए क्या जरुरी हैं?
1. आपके पास बहुत से Phone Number होने चाहिए (1000 या 2000 Phone Number)
अगर आपको WhatsApp से पैसे कमाने है तो आपके पास 1000 ,2000 WhatsApp Number , ग्रुप तो होना चाहिए तभी आप WhatsApp से पैसे कमा सकते है | अगर आपको WhatsApp नंबर जुटाने के तरीके के बारे में नहीं पता है तो आप इस tips का use कर सकते है
- Facebook- Facebook पर आप अपने Friends या Group से WhatsApp Number के लिए Request कर सकते है | जैसे की जब मुझे WhatsApp नंबर जुटाने थे तो मैंने आपका Number Facebook पर पोस्ट करके लिख दिया ” भाई लोग अगर आपको SSC Exam Prepration के नोट चाहिए तो आप इस नंबर पर WhatsApp करे”
2. आपको Flipkart,Amazon, Snapdeal, Bluehost जैसे Online Website के Affiliate Marketing के बारे में पता होना चाहिए
Affiliate Marketing के बारे में शायद बहुत कम लोगो को पता हो | लेकिन घर बैठे पैसे कमाने के लिए या सबसे पॉपुलर तरीका है आज के डेट में Affiliate से बहुत से लोग लाखो रुपये कमा रहे है | अगर आप भी इसको अच्छे से समझ गए तो आप भी लाखो रुपये कमा सकते है | Affiliate Marketing में आपको Online Product Sale करने होते है जब आप Product सेल करते है | तो आपको उस Product के Price का 10% मिलता है |
(For Example- अगर Flipkart पर कोई 500 रुपये का shoes है और आप Online उस Shoes को sale करते है तो आपको Flipkart की तरफ से 50 रुपये मिलेंगे | अगर इसी तरह किसी Product का Price 5000 हुआ तो आपको 500 रुपये मिलेंगे )
But Online किसी भी site का Product Sale करने के लिए आपके पास उस Site का Affiliate Account होना चाहिए | अगर आपके पास किसी भी site Flipkart, Amazon, Bluehost का Affiliate Account है तो बहुत अच्छी बात है अगर नहीं है तो आप नीचे दिए गए link आप किसी भी site का Affiliate Account बना सकते है |
WhatsApp से fast तरीके से पैसे कैसे कमाए?
अगर आपके पास 1000 या 2000 WhatsApp Number है तो आप बहुत से तरीको से WhatsApp से Earning कर सकते है. अगर आपको WhatsApp Marketing और Affiliate marketing के बारे में जानकरी है| आज मै आपको ऐसे ही कुछ तरीको के बारे में बताने वाला हु जिनसे आप WhatsApp द्वारा Earning कर सकते है |
Direct Promotion:
WhatsApp से पैसे कमाने का सबसे आसान तरीका है अगर आपके पास बहुत से नंबर है तो आप किसी भी Blogger, App Developer, Product Advertisement Group से Contact करके उसके Article, Product, App को WhatsApp Groups पर शेयर करके पैसे कमा सकते है |
For Example- suppose अगर आप किसी Blogger को जानते है तो आप उससे Contact करके यह बोल सकते है की मेरे पास 2000 WhatsApp Number है | मै आपके पोस्ट को 1000 या 500 रुपये में 2000 लोगो तक पंहुचा सकता हु तो कोई भी Blogger आपको बहुत आसानी से 1000 या 500 रुपये pay कर देगा |
अगर आपको Blogger, App Developer, Product Advertisement ग्रुप के बारे में नहीं पता है | तो आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है बस आप नीचे दिए गए कुछ tips को follow करके इन तक पहुच सकते है |
- आप Blogger, Advertisement , App Developer जैसे Group के बारे में Facebook, Google Plus, Linkedin, Twitter जैसे Social Networking site से पता कर सकते है और उनसे Contact कर सकते है Direct Promotion के लिए |
- आप www.feverr.com पर Account बना कर WhatsApp marketing के लिए Request डाल सकते है | Feverr एक बहुत बड़ा Market Place है यहाँ पर आपसे कोई न कोई Direct promotion के लिए Contact जरुर करेगा |
Affiliate Marketing:
अगर आपको direct Promotion नहीं मिल रहा है या आप Direct Promotion के साथ-साथ और पैसे कमाना चाहते है तो Affiliate Network Marketing सबसे बेस्ट है | इसमें आपको बस अपने Affiliate Account से किसी भी Product का Add लेना होगा और उसे बहुत से WhatsApp Group में शेयर करना होगा ( | अगर आपके Product link को open करके कोई product खरीदता है तो आपको उस product के Price का 10% मिल जायेगा |
For Example- अगर आप अपने WhatsApp पर 500 लोगो का एक ऐसा Group बनाये है जिसमे सभी SCC, Bank Competition वाले लोग add है | तो आप Flipkart या और किसी भी Affiliate Account से Competition Book का Ad link उस Group पर शेयर कर दे अगर उस link को open करके कोई बुक खरीदता है तो आपको बुक के Price का 10% मिलेगा | और ऐसे ही उस link से जितने बार खरीदा जायेगा उतने बार आपको 10% मिलेगा |
इसी तरह आप और भी बहुत से Product (Software, Shoes, Men Cloth, Women Cloth , Sports, Fashion , Beauty etc ) Affiliate link WhatsApp पर शेयर करके पैसे कमा सकते है |
इसे भी देखे, make money through PUGB mobile tournament in India
दोस्तों, अगर आप जानना चाहते है की WhatsApp से पैसे कैसे कमाए? तो आपके लिए WhatsApp से पैसे कमाने का यह Trick सबसे अच्छा है| मैंने इस पोस्ट को पूरा अच्छे और आसान तरीके से समझने की कोशिश किया है जिससे आपको समझ में आ जाये की WhatsApp Application को earning के लिए कैसे use किया जाता है ?अगर फिर भी आपको इस पोस्ट में कोई प्रॉब्लम हो या इसे पोस्ट के बारे में आपके पास कोई सुझाव या विचार हो तो आप हमें कमेंट कर सकते है |