Paytm Loyalty Points Hindi Me:
हेलो दोस्तों अभी अभी पेटीएम (Paytm) ने एक नया फीचर लॉन्च किया है जिसका नाम है पेटीएम लॉयल्टी पॉइंट (Loyalty Point) तो दोस्तों बहुत से लोग सोच रहे होंगे कि Paytm लॉयल्टी पॉइंट का मतलब क्या होता है तो आज के इस पोस्ट में मैं आप लोगों को Paytm Loyalty Points के बारे में ही बताने वाला हूं ।
दोस्तों जैसे ही मैंने आज अपना Paytm App ओपन किया तो उसमें मुझे एक नया ऑप्शन दिखाई दिया वॉलेट के पास जिसमें मुझे लॉयल्टी पॉइंट 0 दिखाई दे रहे थे तो मैंने सोचा यह क्या है और जाहिर सी बात है आप लोगों ने भी देखा होगा तो आपके दिमाग में जरूर आया होगा की Paytm लॉयल्टी पॉइंट क्या है?
तो दोस्तों जैसा कि आपको पता होगा कि Paytm समय-समय पर कैशबैक ऑफर (Cashback Offer) लेकर आता रहता है लेकिन वह कैशबैक कभी कभी ही मिलता था लेकिन अब आपको हरएक ट्रांजैक्शन (Transaction) के बदले कुछ ना कुछ लॉयल्टी पॉइंट्स मिलेंगे. 1 Loyalty Point= 1 Rupee होगा.
दोस्तों आप लोगों को बता दूं कि सबसे पहले इस तरह का ऑफर मोबिक्विक( Mobiqwik) ने शुरू किया था जिसका नाम था सुपर कैश (SuperCash) उस सुपर कैश को अगले रिचार्ज में यूज़ कर सकते थे. ठीक इसी तरीके से Paytm ने भी Loyalty Points के नाम से लॉन्च कर दिया.
पेटीएम के CEO ने बताया कि इस फीचर के बाद लोग अधिक से अधिक ट्रांजैक्शन करेंगे इससे लोगों को भी फायदा होगा और Paytm कंपनी को भी.
यह भी पढ़ें
तो दोस्तों उम्मीद है आपको भी समझ में आ गया होगा कि Paytm लॉयल्टी पॉइंट क्या है अगर आपके मन में और भी कोई सवाल है तो आप नीचे कमेंट करके या Facebook पर मैसेज करके पूछ सकते हैं आपको एक और चीज बता दें कि इस ब्लॉग पर रोजाना ऐसे ही काम के आर्टिकल्स पोस्ट होते रहते हैं