आज हम TechYukti पर नए और experience YouTubers के बारे में बात करने वाले है और जानेंगे कैसे Laptop smooth video editing कर सकते है और GTA, Gods of War जैसे high graphics game आसानी से खेल सकते है. मैंने कुछ महीने पहले ही एक Laptop buy, उसका specification से बेहतर हैं और मेरे लिए Best YouTuber laptop साबित हो गया.
मैं यहाँ पर अपने Best YouTuber laptop के बारे में review और अपना experience share करूँगा और ऐसे में अगर आप एक YouTuber है या Game lover हैं तो आपके यह tips बहुत helpful हो सकता है.
Best laptop for video editing के इस tips में हूँ top 10 laptop या बहुत से companies के बारे में बात नहीं करेंगे हम केवल यहाँ पर एक और केवल एक laptop के बारे बताऊंगा जो की मेरे हिसाब से value for money laptop हैं एक YouTuber और game player के लिए सबसे best है.
Best YouTuber Acer Predator Helios 300 Laptop:
Acer Predator Helios 300 market में 2 version में उपलब्ध है i5 और i7 दोनों के price और specifications अलग-अलग हैं चुकी मैंने Acer Predator Helios 300 मेरे लिए सच में एक बेहतर laptop सभी हुआ है और जिस तरह से मैं Best YouTube laptop के लिए search कर रहा था वैसा ही laptop मुझे मिल गया. i7 buy किया है तो हम इसी के बारे में बात करेंगे और सबसे पहले हम इसके खाश features के बारे में जान लेते है.
Operating System: आप सभी जानते होंगे जब भी हम कोई नया Laptop या Desktop खरीदने जाते है तो हमारे सामने 2 option होते है Windows और DOS OS होते है. Acer Predator Helios 300 में original windows 10 home मिलता है और अगर आपको नहीं पता की DOS और Windows में क्या अंतर है तो आप जरूर पढ़े.
Processor: किसी laptop का दूसरा सबसे खाश specification होता processor laptop में जितना powerful processor होता है Predator Helios 300 में latest generation Intel core i7 Hexa-core 2.20 GHz processor मिलता है यह कितना powerful हैं इसके बारे में आपको बताने की जरुरत नहीं है.
RAM & Storage: दूसरा सबसे अच्छा specification जिसको customers सबसे ज्यादा पसंद करते है और Predator Helios 300 में हमें 16GB DDR4 SDRAM और 1TB HDD मिलता है जो की एक fast storage मिलता है.
Display & Graphics: अगर आप laptop gaming और YouTube video editing के लिए खरीदना चाहते है तो आपके लिए यह दो features बहुत important हैं और इस laptop में आपको NVIDIA GeForce GTX 1060 6GB graphics card मिलता है और 17.3″ Full HD 1920 x 1080p display मिलता हैं.
Operating System | Windows 10 Home |
Processor Manufacturer | Intel® |
Processor Type | Core™ i7 |
Processor Model | i7-8750H |
Processor Speed | 2.20 GHz |
Processor Core | Hexa-core (6 Core™) |
Graphics Controller Manufacturer | NVIDIA® |
Graphics Controller Model | GeForce® GTX 1060 |
Graphics Memory Capacity | Up to 6 GB |
Graphics Memory Technology | GDDR5 |
Graphics Memory Accessibility | Dedicated |
Screen Size | 17.3″ |
Display Screen Type | LCD |
Display Screen Technology | ComfyView |
Screen Mode | Full HD |
Backlight Technology | LED |
Screen Resolution | 1920 x 1080 |
Standard Refresh Rate | 144 H |
Standard Memory | 16 GB |
Memory Technology | DDR4 SDRAM |
Memory Card Reader | Yes |
Memory Card Supported | SD |
Acer Predator Helios 300 Honest Review:
मुझे ये laptop ख़रीदे हुए 3 महीने से ऊपर हो गए है और मेरा जो experience इस laptop के साथ रहा मैं यहाँ पर उसी के बारे में यहाँ पर जानकारी share करूँगा. मेरे पास पहले भी एक Acer laptop था जो एक normal specification वाला था लेकिन वह मेरे लिए बहुत भरोसेमंद था और उसी भरोशे की वजह मैंने फिर से Acer laptop buy किया।
मैंने एक YouTuber हूँ आप सभी जानते है और इसके लिए मुझे एक ऐसे laptop की जरुरत थे जिसपर मैंने आसानी से 60fps video file को smoothly edit कर सके.
Acer Predator Helios 300 मेरे लिए सच में एक बेहतर laptop सभी हुआ है और जिस तरह से मैं Best YouTube laptop के लिए search कर रहा था वैसा ही laptop मुझे मिल गया.
इसपर मैंने बहुत आसानी के साथ Camtasia और Adobe after effect जैसे बड़े video editing software इसपर आसानी से run कर सकता हूँ और अपने YouTube video को आसानी से edit कर सकता हूँ.
अगर आप भी एक ऐसे laptop की तलाश में है तो आपको ये जरूर खरीदना चाहिए अगर आपका budget थोड़ा कम है तो आप इसका i5 version भी कर सकते है और Online Flipkart उपलब्ध है आप वहा से खरीद सकते है.
मेरा experience अभी तक बहुत बेहतर रहा है और मैंने इसे 5 में से 4.8 star rating दूंगा.
दोस्तों, ये है सबसे Best Laptop For YouTubers हैं जिसमे बेहतर video editing के साथ gaming के लिए perfect हैं. अगर आप YouTube live game play करते है तो आपके लिए यह लैपटॉप बहुत बेहतर हो सकता है और अपने अगर इसे खरीद लिया है और आप इसका इस्तेमाल कर रहे है तो comment में अपना experience जरूर share करे.