Infinix Zero 5G Turbo 2023 Review in Hindi: आज कल Infinix भारतीय स्मार्टफ़ोन की दुनिया में काफी धूम मचा रहा है| Infinix ने 4 February 2023 को अपने दो नए धमाकेदार स्मार्टफ़ोन Zero 5G 2023 और Infinix Zero 5G Turbo को भारतीय बाज़ार में लांच कर दिया है.
यह फ़ोन Infinix का पहला 5G स्मार्टफोन है जिसमें आपको कई दमदार फीचर देखने को मिलती है. इन दोनों स्मार्टफ़ोन को Infinix ने 20,000 की कीमत में लांच किया है.
आज के इस पोस्ट में हम आपको Infinix Zero 5G Turbo Full Specification तथा Price की पूरी जानकारी देने वाले है.
Infinix Zero 5G Turbo Specifications
Camera | Rear Camera- 50MP+2MP (Macro)+2MP (Depth) Front Camera – 16MP |
Processor | MediaTek Dimensity 1080 (6nm) 5G |
Screen | 6.78 inch, LCD LTPS Screen |
Battery | 5000 mAh Li-Polymer Battery |
RAM | 8GB LPDDR4X |
Storage | 256 UFS 2.2 |
Connectivity | 5G |
Charging Capacity | 33W Fast Charging |
Infinix Zero 5G Turbo Key Features
Infinix Zero 5G Turbo में आपको 6.78 inch की Full HD+ LCD LTPS Screen डिस्प्ले मिलती है तथा इसमें आपको 120Hz का रिफ्रेश रेट भी मिलता है. इस फोन को पॉवरफुल बनाने के लिए MediaTek का Dimensity 1080 5G प्रोसेसर मिलता है जो 6nm टेक्नोलॉजी पर बेस्ड है. इस फोन के बेस मॉडल में 8GB RAM तथा 256 GB UFS 2.2 की स्टोरेज मिलता है|
Infinix ने इस फ़ोन में 50MP की तीन कैमरा दिया है जिसमे 2MP (Macro) तथा 2MP (Depth) सेंसर दिया है. बात करे इस फ़ोन के Front Camera की तो इसमें आपको 16MP का फ्रंट कैमरा देखने को मिलता है.
इस फ़ोन में आपको 5000mAh की बड़ी बैटरी मिलती है तथा इस बड़ी बैटरी को जल्दी चार्ज करने के लिए 33W का फ़ास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया है.
Infinix Zero 5G Turbo Design & Built
बात करे Infinix Zero 5G Turbo की डिजाईन के बारे में तो इस फ़ोन में आपको एक यूनिक तथा प्रीमियम डिजाईन मिलता है. इसका पिछला हिस्सा Premium Vegan Leather से बना है.
जो देखने में काफी अच्छा लगता है तथा इस फ़ोन को एक प्रीमियम फ़ोन बनाता है. इस फ़ोन में Plastic Frame मिलता है फ़ोन के पिछले हिस्से में तीन कैमरा वाला मॉड्यूल दिया गया है.
बात करे इस फ़ोन के Ports & Button की तो इस फ़ोन के निचे के तरफ 3.5mm का हैडफ़ोन जैक, USB Type C, Noise Cancelling Microphone और Speaker Grille देखने को मिलता है.
राईट हैण्ड साइड में Power Button में Security के लिए Fingerprint Sensor और Volume Rocker बटन दिया है. लेफ्ट हैण्ड साइड में आपको Sim Tray मिलता है. Infinix Zero 5G Turbo में आपको Pearly White, Coral Orange, Submariner Black तीन कलर ऑप्शन में उपलब्ध है.
Infinix Zero 5G Turbo Display
Zero 5G Turbo में आपको Punch Hole वाली Display मिलती है. इसमें आपको 6.78 inch की Full HD+ LCD LTPS Screen वाली बड़ी डिस्प्ले मिलती है तथा इस फ़ोन में 120Hz का रिफ्रेश रेट मिलती है. इस फोन में आपको 100% sRGB (Red, Green, Blue) मिलता है.
जब मैंने इसमें विडियो देखा तो मुझे इस फ़ोन के Colors काफी ब्राइट तथा अच्छा लगा| अगर आप एक ऐसे यूजर है जिसे विडियो देखना अच्छा लगता है तो यह फ़ोन आपके लिए अच्छा साबित हो सकता है.
Infinix Zero 5G Turbo में आपको 500 NITS की Peak Brightness मिलती है जो मेरे हिसाब से कम है. इस फ़ोन को जब मैंने Outdoor में इस्तेमाल किया तब मुझे इसकी ब्राइटनेस थोड़ी कम लगी और वही मैंने जब Indoor में इस फ़ोन को इस्तेमाल किया तब इसकी ब्राइटनेस अच्छी लगी. बात करे डिस्प्ले की प्रोटेक्शन की तो इस फ़ोन में आपको NEG Glass Protection दिया गया है.
Also, Check
Infinix Zero 5G Turbo Camera
Zero 5G Turbo में आपको पीछे के तरफ ट्रिपल रियर कैमरा का सेटअप मिलता है. इस फ़ोन का प्राइमरी कैमरा 50MP (Samsung) का मिलता है जो f/1.6 अपर्चर के साथ आता है साथ में आपको 2MP का Macro और 2MP Depth वाला कैमरा तथा Quad LED का फ़्लैश भी मिलता है.
बात करे इस फ़ोन के Front Camera की तो इस फ़ोन में आपको 16MP का Front Camera मिलता है. इस फ़ोन में आपको सुपर नाइट मोड दी गई है. जिसकी मदद से आप Night में अच्छी फोटो ले सकते है.
इस फ़ोन के प्राइमरी कैमरा से आप बहूत ही कमाल के फोटो खीच सकते है. इस फ़ोन में आपको AI Mode मिलता है जिसकी मदद से आप Normal Condition या Low Light में भी अच्छे फोटो ले सकते है| इस फ़ोन में आपको कई सारे कैमरा के फीचर मिलते है जैसे – Pro Mode, Slow Motion, Sky Shop इत्यादि के फीचर मिलते है.
बात करे इस फ़ोन की Videography की तो आप इस फ़ोन के मेन कैमरा से 4K @30fps UHD तक के विडियो रिकॉर्ड कर सकते है और Front Camera से भी आप 1080p@30fps तक के विडियो रिकॉर्ड कर सकते है. कुल मिलकर इस फ़ोन के कीमत को देखते हुए इस फ़ोन का कैमरा काफी अच्छा है.
Infinix Zero 5G Turbo Processor
इस फ़ोन की सबसे खास बात इसका प्रोसेसर है क्योकि इस बार Infinix ने इस फ़ोन को खास Gamers के लिए बनाया है. इस फ़ोन की परफॉरमेंस की बात करे तो Infinix Zero 5G Turbo में आपको MediaTek का नया Dimensity 1080 5G प्रोसेसर मिलता है जो 6nm टेक्नोलॉजी पर बेस्ड है.
यह प्रोसेसर हमेशा 25,000 के ऊपर के फ़ोन में देखने को मिलता है लेकिन इस बार Infinix ने इसे 20,000 से कम की कीमत में लांच किया है जो की बहूत अच्छी बात है.
Infinix Zero 5G Turbo में 8GB LPDDR4X RAM मिलता है जिसे आप 5GB तक Virtually बढ़ा सकते है. बात करे इसकी स्टोरेज की तो इसमें आपको 256GB का इंटरनल स्टोरेज मिलता है जो UFS 2.2 को सपोर्ट करता है.
बात करे इसके AnTuTu Score की तो इसका स्कोर 5 लाख के करीब आता है. इस फ़ोन से आप अपने Day to Day के काम बहूत ही आसानी से कर सकते है तथा अगर आप एक Gamer है और आपको Heavy Gaming करना अच्छा लगता है तो आप इस फ़ोन में PUBG, Call Of Duty जैसे गेम आसानी से खेल सकते है.
Infinix Zero 5G Turbo OS & UI
बात करे Infinix Zero 5G Turbo की OS & UI की तो इसमें आपको Infinix की XOS 12.0 UI मिलता है. जो Android 12 पर बेस्ड है. इस फ़ोन में आपको 1 साल के Major Update मिलेगा जिसमे Android 13 का सॉफ्टवेर अपडेट मिलेगा और साथ में 2 साल के Security Update भी देखने को मिलेगा.
समान्यतः Inifinix के फ़ोन्स में आपको ज्यादा Bloatware और Pre-install App देखने को मिलता है. जो की बिलकुल अच्छा नहीं है| हालाँकि इसकी कीमत को देखते हुए इसका UI मुझे ठीक ठाक लगा.
Infinix Zero 5G Turbo Connectivity
Infinix के इस फ़ोन में आपको लगभग सभी Connectivity मिलती है.
- 5G
- WiFi 6
- Dual 4G VoLTE
- Bluetooth 5.1
- USB Type C
Infinix Zero 5G Turbo Battery
इस फोन में आपको 5000mAh की बड़ी बैटरी मिलती है जो इस फ़ोन को काफी मजबूत तथा पॉवरफुल बनाती है. इस फ़ोन को चार्ज करने के लिए इसमें 33W की Fast Charging दी गई है.
बात करे इस फ़ोन की बैटरी बैकअप की तो नार्मल यूज़ में इस फ़ोन को आप आसानी से 2 दिन तक इस्तेमाल कर सकते है. अगर आप एक Heavy User है तो आप इसे 1 दिन तक आसानी से इस्तेमाल कर सकते है.
Infinix Zero 5G Turbo Price
Infinix हमेशा से अपने स्मार्टफ़ोन की कीमत को दुसरे कंपनियों से कम ही रखता है और इस बार Infinix ने तो दुसरे सभी स्मार्टफ़ोन कंपनियों को हिला डाला है. Infinix Zero 5G Turbo एक Mid-Range बजट स्मार्टफ़ोन है. इसके फीचर को देखते हुए इस फ़ोन की कीमत काफी अच्छा बन चूका है.
Infinix Zero 5G Turbo ने अपने 8 GB RAM तथा 256 Storage वाले मॉडल की कीमत 19,999 रुपये भारतीय बाज़ार में रखी है. इस फ़ोन की पहली सेल 11 February को 12:00 PM से शुरू होने वाली है. आप इस फ़ोन को Flipkart से खरीद सकते है.
Infinix Zero 5G Turbo Review in Hindi
अगर बात करे Infinix Zero 5G Turbo Review की तो यह फ़ोन एक Mid-Range बजट 5G स्मार्टफ़ोन है. इस फ़ोन के फीचर को देखते हुए इसकी कीमत Infinix ने काफी कम रखा है| इसमें आपको कई ऐसे नए फीचर देखने को मिलता है जो आपकों दुसरे फ़ोन में देखने को नहीं मिलता है.
इस फ़ोन में आपको 6.78 inch की बड़ी डिस्प्ले मिलती है तथा इसमें आपको Samsung का 50MP वाला कैमरा सेंसर भी मिलता है. 20 हज़ार के कीमत में यह पहला ऐसा स्मार्टफ़ोन है.
जिसमे MediaTek का नया Dimensity 1080 5G प्रोसेसर तथा 8GB RAM + 256 GB की स्टोरेज भी मिलता है जो सामान्यतः इस कीमत में देखने को नहीं मिलता है. बात करे इस फ़ोन की Design की तो इस फ़ोन में आपको प्रीमियम डिजाईन देखने को मिलता है.
अगर आप एक ऐसे यूजर है जिसे एक Balanced वाला फ़ोन अच्छा लगता है तो यह फ़ोन आपके लिए अच्छा साबित हो सकता है. कुल मिलाकर अगर आपको उपर दिए गए फीचर अच्छे लगते है तो इस फ़ोन को आप जरूर ले सकते है और बिना किसी दिक्कत के इस्तेमाल कर सकते है.
इस पोस्ट में आपने Infinix Zero 5G Turbo Review in Hindi के बारे में तथा Infinix Zero 5G Turbo Price की पूरी जानकारी प्राप्त किया आशा करता हु आपको हमारी ये पोस्ट अच्छी लगी होगी ऐसे और भी पोस्ट के लिए हमारे ब्लॉग पे रोजाना आते रहे | धन्यवाद्