Sabse Best iPhone Data Transfer & Video Downloader Software:
दोस्तों..! अगर आपके पास एक iPhone है तो आप लोगो के लिए आज मैं IOTransfer Windows Software के बारे में बताने वाला हूँ. यह एक iOS or iPhone Manager Software है और हम यहाँ पर IOTransfer Review के बारे में विस्तार से जानेंगे और देखेंगे की इस Software से हम iPhone Devices के कौन-कौन से Features का use कर सकते है.
iPhone to iPhone Data Transfer करना या Manage करना बहुत आसान है और इसके बहुत से तरीके internet पर मौजूद है. But Windows PC to iPhone Device पर Data Transfer करना अपने आप में एक Challenge है और ऐसे बहुत कम ही Software है जो की Windows से iPhone, iPod Devices पर Data send कर सकते है और iTune की तरह इन्हें Manage कर सकते है.
PC se iPhone Me Data Kaise Transfer Kare:
IOTransfer एक iPhone Manager, Windows Software है. इसके मदद से सभी iPhone और iPod Devices से कही भी Data transfer किया जा सकता है और यही किसी भी Device से iPhone में भी Data Transfer किया जा सकता है. IOTransfer से केवल iPhone ही नहीं बल्कि किसी भी Apple Device को Manage किया जा सकता है.
iPhone से Photo, Music या Video transfer करना और उन्हें Windows computer से manage करना आसान नहीं होता है. लेकिन इस software के help से यह सभी काम बहुत आसान हो जाते है, IOtransfer के कुछ Features इस प्रकार है.
IOTransfer Features:
वैसे तो इस Software में बहुत से features है लेकिन इसके कुछ खाश ऐसे फायदे है जो की बहुत ही कम Software में देखने को मिलते है.
- इस Software के help से Videos, Music & photo को बिना किसी Limitation के PC से iphone और iphone से PC में transfer किया जा सकता है.
- किसी भी Files को इस IOtransfer software की मदद से Secure तरीके से बिना कोई Cache रखे files को delete किया जा सकता है और memory को पूरी तरह से क्लीन किया जा सकता है.
- इस सॉफ्टवेर कोई use करने के लिए PC में iTune Installed करना होता है.
- IOTransfer में Deep Phone Clean Feature मिलता है. जिसके द्वारा phone से सभी Junk & Unwanted files को delete किया जा सकता है और phone performance को बढाया जा सकता है.
- IOTransfer Free video Downloader service भी provide करता है.
जब मैंने इस Software को Download किया तो मुझे लगा की इसे Install करना बहुत कठिन होगा. But ऐसा कुछ नहीं है, IOTransfer को केवल 3 से 4 Step में Installed कर सकते है और PC, iTune और iPhone Devices को Syn कर सकते है.
Step to Install IOTransfer Windows Software:
इसे Installed करना बेहद करना बहुत आसान है, इसके 2 तरह के software है. इसमें से आप अपने आवश्यकता अनुसार कोई भी Software download कर सकते है.
- IOTransfer: iPhone Transfer Software
- IOTransfer: Online Video Downloader
मुझे इसमें से iPhone Transfer Software की जरुरत है और मैं इसे Download & Install करूँगा. क्योकि इसमें मुझे File Transfer service के साथ Phone Cleaner और Video Downloader मिल जायेगा.
स्टेप 1. Software को Download करने के बाद बाकि सभी Windows Application की तरह इसे install कर सकते है. उसके बाद जब इसका Setup open होगा तो वहा पर एक Driver install करने को आयेगा “install” पर click करके उसे install करना होगा.
स्टेप 2. Driver Install करने के बाद iPhone Device को IOTransfer Tool से Connect करना होगा Data Cable के माध्यम से,
स्टेप 3. अब यहाँ पर कुछ 4 के Option मिलेंगे,
- Home
- Manage
- Clean
- Videos
Home Option से Connect करने के बाद PC to iPhone या iPhone to PC Video, Music, Photo जैसे File को Transfer किया जा सकता है.
स्टेप 4. Manage Option से iPhone से Bulk में Videos, Photos, Music, Contact Files को Export कर सकते है. Secure तरीके से Delete कर सकते है.
स्टेप 5. Clean Option से Phone Storage से Junk & unwanted Files को Clean किया जा सकता है. यह खुद से ही सभी Unwanted files को Scan कर लेता है और बस एक क्लिक करके सभी Data को remove कर सकते है.
स्टेप 6. IOTransfer Software में Inbuilt Video Downloader है और अगर कभी भी हमें किसी भी Website कोई भी Video download करने की जरुरत पड़ी तो इसके लिए हमें किसी दुसरे Video Downloader को Download और इनस्टॉल करने की जरुरत नहीं है.
दोस्तों..! IOTransfer Review के बारे में बात करे, तो मुझे इसका Free और Pro दोनों Version अच्छा लगा और Useful लगा. मैंने कुछ दिन तक IOTransfer Free Version use किया है उसमे सभी फीचर तो Pro जैसे ही है. लेकिन हर के Features में कुछ ना कुछ Limitation है.
But अगर इसको आज के समय के किसी भी iPhone Manager Software की बात करे तो वो सभी बिना Paid Version Purchase किये काम नहीं करते है . इसलिए मेरे हिसाब से IOTransfer दुसरे किसी iPhone manager Software से अच्छा है. अगर आप Apple के प्रोडक्ट यूज़ कर करते हैं तो आप इसे एक बार download करे और अपने विचार कमेंट करे.