Lenovo ने 09/08/2017 को अपना और एक Smartphone Launch किया Lenovo K8 Note. यह फ़ोन 4GB और 3GB RAM के साथ 2 variant में लांच हुआ है. यहाँ पर हम Lenovo K8 Note Price और Lenovo K8 Note Specification, Feature, Comparison के बारे में विस्तार से जानेंगे. इसके ये भी जानेंगे की Lenovo k7 Note की वजाय Lenovo k8 Note Launch क्यों हुआ और क्या Smartphone Market में available दुसरे Smartphone से अच्छा है या नहीं यानि Lenovo k8 note review कैसा है और
Lenovo k8 Specification & Price in india:
Lenovo k8 note Under 15000 Price वाला एक बजट Smartphone है. लेकिन इसमें कुछ चीजों को Improve किया गया है Market में available दुसरे में फ़ोन के तुलना में, जैसे Camera, RAM, इसके बारे में डिटेल से जानकारी के लिए पहले Specification देखते है.
- Display: 5.5″ IPS FHD (1080*1920) Display with Multitouch Support
- Processor & OS: Deca Core Helio X20 Soc Processor & Android Nougat 7.1.1 OS
- RAM & Storage: 4GB RAM & 64GB Internal, 3GB RAM & 32GB Internal, (SD Card upto 256GB)
- Camera: 13MP+5MP Dual Rear Camera with Phase detection autofocus, Dual LEDFlash, touch to focus, HDR, Panorama & 13MP Front Camera with LED Flash.
- Battery: 4000mAh Li-on Battery
- Features: Fingerprint, MMS, HTML5, Push Mail, Gyro etc.
Lenovo k8 note Price के बारे में अभी थोडा Confusion क्योकि आज की इसका launch Event है, इसलिए अभी तक जो News से पता चला है उसके अनुसार 4GB Variant का Price 13,999 रुपये के आस पास है. But इसके बारे में क्लियर Launch event के बाद पता चलेगा.
Lenovo K8 Note Buy कहा से करे?
9/8/2017 को 12:00 बजे से Lenovo k8 note amazon पर मिलना start हो जायेगा. अगर आपको Smartphone लेना है तो आप इसे Amazon.in से खरीद सकते है या फिर वहा से जाकर register कर सकते है Notification के लिए.
Lenovo K7 Note launch क्यों नहीं हुआ?
दोस्तों, आप सभी को पता होगा की Samsung Note 7 Blast हो रहा था इस वजह से हर कोई व्यक्ति Note 7 के नाम से डरने लगा और note 7 का नाम सुनकर लोगो के मन में कही ना कही Samsung note 7 Blast की याद आ जाता है. इसलिए कोई Note 7 नाम का कोई Smartphone कोई व्यक्ति लेना नहीं लेना चाहता है. Lenovo ने इसी वजह से Lenovo k7 note लांच नहीं किया और डायरेक्ट k8 note लांच किया.
Lenovo K8 Note Review:
फ़ोन का Specification देखने के बाद आपको समझ में आ गया होगा की फ़ोन कैसा है और इसमें क्या-क्या Feature मिलेंगे. अगर फ़ोन के Processor को छोड़ दिया जाये तो Phone में बाकि के सभी Spcification Best है. Lenovo k8 note में 16MP और 12MP Camera दिया गया है जो Redmi Note 4 से अच्छा है और लेनोवो के कैमरे वैसे भी अच्छे होते है. लेकिन इसका Price शायद Redmi Note 4 से थोडा ज्यादा होगा और मेरे हिसाब से k8 note का price रेड्मी note 4 से थोडा कम होना चाहिए था. क्योकि लोगो का विश्वास Snapdragon & Xiaomi Phone Price Specification में बहुत ज्यादा है. ऐसे में Lenovo ने इस बार Specification तो Xiaomi जैसा ही दिया but 2 कमी कर दी, एक Snapdragon Processor नहीं दिया और दूसरा Price थोडा ज्यादा कर दिया.
दोस्तों यहाँ पर Lenovo K8 Note Launch in India के बारे में बताया गया है. इसके साथ Lenovo k8 note price और Lenovo k8 note Specification के बारे में बताया गया है. यह फ़ोन मेरे हिसाब से एक अच्छा फ़ोन है, इस बहुत अच्छा तो नहीं सकते है. क्योकि अभी तक इसके बारे में सभी Spcification Clear नहीं है. अगर इसका price थोडा कम हुआ तो यह के Best Android phone हो सकता है. अगर आपके पास इस फ़ोन के बारे में कोई सवाल या सुझाव है तो आप नीचे comment करे.