New Microsoft Surface Laptop with Windows 10S in Hindi
कल Microsoft ने Google Chromebook को टक्कर देने के लिए अपना नया Microsoft Surface Laptop Launch किया है. इस New Laptop में बहुत कुछ नया देखने को मिलेगा और आज मैं इसी के Price और Specification के बारे में विस्तार से बताने वाला हूँ. माइक्रोसॉफ्ट सरफेस India में (Microsoft Surface in India) में कब आयेगा इसके बारे में भी बात करेंगे. आप सभी लोगो में से बहुत से लोग Windows OS को प्रयोग में लाते होंगे लेकिन क्या कभी Microsoft Laptop को Use किया है और क्या अपने इसके बारे में पहले कभी सुना है की इसके नाम का भी Laptop होता है|
Microsoft Kya Hai (क्या है)?
दुनिया का साधारण से साधारण व्यक्ति से भी अगर Microsoft के बारे में पूछा जाये तो शायद उसे भी पता होगा की Microsoft क्या है? यह दुनिया की सबसे बड़ी Software Company है और इसके तीन चीजों के बारे में हर कोई जानता है.
- Windows OS (XP, 7, 8, 10)
- MS Office (Excel, PowerPoint, Access)
- Bill Gates
इसमें से दो Windows & MS Office दुनिया के लगभग 80% Laptop में Install है और तीसरा Bill Gates दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति और Micorsoft के Co-Founder. इस संक्षिप्त इंट्रोडक्शन से शायद Microsoft इंक. के बारे में थोड़ी जानकारी मिला हो Detail जानकारी के लिए Wikipedia.org पर देखे.
Microsoft Surface Laptop Price And Specification:
अभी जल्दी ही Microsoft ने New Surface Laptop लांच किया है. माना जा रहा है यह Google Chromebook और Apple MacBook को टक्कर देगा और Microsoft Surface Windows 10S OS के साथ Launch किया गया है. इसका Tagline है Microsoft For Education.
मतलब इस लैपटॉप को Specially Education पर्पस के लिए बनाया गया है. इसको ध्यान में रखते हुए लैपटॉप को बहुत पतला बनाया गया है. अगर इसे Book के साथ रख लेंगे तो यह उसके पीछे ही छिप जायेगा| अगर Microsoft Surface Price की बात की जाये तो इसका Price $999 से स्टार्ट है यानि माइक्रोसॉफ्ट सरफेस का इंडिया में कीमत करीब 64,075 रुपये होगा|
अगर Microsoft Surface Laptop Review और Specification के बारे में देखा जाये तो यह Total तीन variant में Launch किया गया है.
- Intel i5 Version Processor, 128GB SSD, 4GB RAM और HD 620 Graphics ( $999, Dollar to inr , 64,075)
- Intel i5 Version Processor, 256GB SSD, 8GB RAM और HD 620 Graphics ( $1299, Dollar to inr , 83,317)
- Intel i7 Version Processor, 256/512GB SSD, 4/8GB RAM और HD Iris 640 Graphics ( $1599/$2199, Dollar to inr , 102559/141043)
सभी Surface Laptop का Display Size 13.8″ और Screen Resolution 2256*1504 Pixel होगा. Microsoft ने कहा है की सभी Microsoft New Sruface Laptop में 15 Hour का battery Life मिलेगा. जो की Education Pupose के हिसाब से बहुत अच्छा और बहुत जरुरी है|
Storage के लिए Microsoft में External HDD का Feature नहीं दिया. इसके बदले Unlimited Cloud Storage मिलेगा One Drive के साथ जो Data Security के लिए बहुत अच्छा है.
Read: Top 10 Best Budget Laptop for Gaming & Video Editing In India
अगर आप कोई ऐसा Laptop Search कर है, जिसमे Apple MacBook जैसा Attractive Design हो. बेहतरीन Performance और Specification अच्छा battery backup और Price 1 लाख के अंदर हो. तो आप New Microsoft Surface Laptop को उसके Official Website से Buy कर सकते है. अगर आपके पास इस Laptop के बारे में कोई सवाल या सुझाव हो तो आप Comment जरुर करे.