OnePlus 6 Specification & Price in India | OnePlus 6 Review in Hindi
नमस्कार दोस्तों, 17/5/2018 को इस साल का सबसे fastest Smartphone OnePlus 6 Launch हुआ है और हम यहाँ पर इसी Phone के Specification, Price और साथ में OnePlus 6 Review in Hindi के बारे में विस्तार से जानकारी हासिल करेंगे.
हम सभी जानते है की OnePlus Smartphone Company ने ये साबित कर दिया है. की, हर महीने New Phone Launch करके ही नाम नहीं कमाया जा सकता है. हम 2-3 Phone Launch करके भी नाम कमा सकते है और Market में अपनी एक अलग पहचान बना सकते है.
अभी तक Oneplus ने जितने भी Smartphones (OnePlus 3 या OnePlus 5) Launch किये है. सभी अपने आप में एक perfect Android smartphones है. हमें इस साल लांच हुए OnePlus 6 Phone Specification देखने के बाद पता चल जायेगा की यह भी पहले की सभी Phones की तरह दमदार या नहीं,
OnePlus 6 Full Specification:
OnePlus 6 Unboxing जितने लोगो ने किया है, सबके इसको बेहतर बताया है. इस बार OnePlus ने phone को एक new और बेहतर Design दिया है और साथ में कुछ Advance features भी add किये है. लेकिन क्या OnePlus 6, Samsung S9 और Google Pixel 2 को टक्कर दे पायेगा?
इसके बारे में OnePlus 6 phone Specification देखने के बाद पता है ,
OnePlus 6 Display:
Samsung छोड़कर हम लगभग सभी Phones में IPS display देखते है. लेकिन इस बार OnePlus 6 में हमें IPS नहीं Optic AMOLED display मिलेगा. जो की 6.28inch size और 19:9 aspect ratio के साथ एक Full HD Screen होगा और यह देखने में Vivo V9 selfie phone की तरह होगा.
- Resolution: 2280 x 1080 pixels
- Aspect Ratio: 19:9
- Type: Optic AMOLED
- Support sRGB, DCI-P3
- Cover Glass: 2.5D Corning® Gorilla Glass 5
OnePlus 6 Camera:
फ़ोन में 2 rear 16MP और 20MP camera और 1 front 16MP camera दिए गए है. हम front और rear दोनों camera से Portrait Photo Capture कर सकते है. इसके साथ इसके camera में बहुत से और भी feature मिलते है. जैसे की…
Features –Portrait, Pro Mode, Panorama, HDR, HQ, Dynamic Denoise, Clear Image, RAW Image
Super Slow Motion: 1080p video at 240 fps, 720p video at 480fps Video 4K resolution video at 30/60 fps Flash Dual LED Flash |
Rear Camera – Main
Sensor: Sony IMX 519 Rear Camera – Secondary Sensor: Sony IMX 376K |
Features
Portrait, HDR, Screen Flash, Smile Capture, Face Beauty
|
Front Camera
Sensor: Sony IMX 371 |
OS & Processor:
जब भी oneplus अपना कोई new smartphone launch करता है. तो उसमे हमें सबसे Latest OS और processor देखने को मिलता है. OnePlus 6 में हमें Snapdragon 845 Octa Core processor देखने को मिलेगा और साथ Adreno 630 GPU. इसके साथ हमें Latest Android 8.0 OS मिलेगा, जिसे हम Android P में update कर सकते है.
RAM & Storage:
OnePlus 6 India में 2 variant के साथ launch हुआ है. 6GB और 8GB variant,
- 6GB RAM Variant में हमें 64GB Internal Storage मिलेगा.
- 8GB RAM Variant के साथ हमें 128GB Internal Storage मिलेगा.
OnePlus 6 में हम Storage external SD Card की मदद से Extend नहीं कर सकते है. क्योकि इसमें SD Card के लिए कोई slot नहीं दिया गया है.
इन दोनों variant के अलावा OnePlus 6 का एक Special Limited Variant Launch हुआ है. जिसे OnePlus 6 Avengers Edition के नाम से लांच किया गया है. इस फ़ोन में हमें 8GB RAM के साथ 256GB Internal Storage मिलेगा.
OnePlus 6 Battery & Other Features: :
फ़ोन में 3300mAh Non-removable मिलेगा जो की OnePlus Dash Charger के साथ Fast charging facility support करता है. जो Oneplus की सबसे खास और आकर्षक फीचर हैं. इसके साथ हमें फ़ोन में बहुत से ऐसे Feature देखने को मिलते है. जो की बहुत fast & Advance है. जैसे की..
- Bluetooth 5.0
- Wi-Fi 802.11 a/b/g/n/ac, 2.4G/5G
- Positioning के लिए GPS, GLONASS, BeiDou, Galileo
- Fast & Reliable Performance के लिए Fingerprint, Hall, Accelerometer, Gyroscope, Proximity, RGB Ambient Light Sensor, Electronic Compass, Smart Sensors.
OnePlus 6 Price In India:
जैसा की हमने Specification में देखा OnePlus 6 के 2 regular variant और एक Limited Edition Variant available है. ऐसे में इसका तीन price category होना निश्चित है,
- 6GB Variant Price: 34,999 रुपये
- 8GB Variant Price: 39,999 रुपये
- 6GB Limited Edition Variant Price: 44,999 रुपये
OnePlus 6 Review in Hindi
फ़ोन का हमने complete Specification और feature देख लिया और साथ में Oneplus 6 के सभी variants के price भी हमने देख लिया है. हम बात करते है की इस फ़ोन में ऐसा क्या है जो हमें इसे buy करना चाहिए और ऐसा क्या जिसके वजह से हमें इसे नहीं buy करना चाहिए?
सबसे पहले हम बात करते है जो की फ़ोन में ऐसा क्या जिसकी वजह से हमें OnePlus 6 smartphone buy करना चाहिए?
फ़ोन में हमें 6.28inch का display मिलता है जो की एक Full HD AMOLED display है. यह हमें एक बेहतर quality के Image, Video और Graphics के अनुभव करने के लिए सबसे Best Screen है.
हमें फ़ोन में बेहतर Quality Game खेलने के लिए phone के बेहतर performance के लिए अच्छे quality का processor और GPU चाहिए होता है. जो की OnePlus 6 में मौजूद है, इसमें हमें Snapdragon 845 top & Advance processor मिलता है और साथ Adreno 630 GPU जो की अभी तक सबसे best है.
फ़ोन में हमें इतना Internal storage मिल जाता है की हमें SD Card का जरुरत नहीं पड़ता है. फिर भी अगर फ़ोन में SD card slot दिया होता है. तो हम sd card लगा देते है. जो की हमारे फ़ोन के performance को ख़राब करता है. ऐसे में OnePlus 6 में हमें SD card slot ना देकर अच्छा किया.
फ़ोन में 2 rear camera दिए गए है, जो के best quality की Picture capture करने में सक्षम है किसी भी Condition में, चाहे Low Light हो या Portrait Mode में फोटो लेना हो. इसके साथ इस फ़ोन में हमें front camera में भी Portrait mode मिलता है. जो की selfie lover के लिए एक बेहतरीन option है. लेकिन अभी फ्रंट कैमरा में पोर्ट्रेट वाला फीचर अभी बीटा version में हैं. Oneplus ने दावा किया है कि आने वाले १-२ सप्ताह में उसका अपडेट आ जायेगा और फ्रंट कैमरा का पोर्ट्रेट मोड काफी अच्छे से काम करेगा.
Oneplus 6 का जो super slow motion फीचर है वो Samsung S9+ को टक्कर नहीं दे पा रहा है. मैंने भी इसका अनुभव किया है.
इसके साथ OnePlus 6 फोन के बाकि सभी feature भी मुझे बेहतर लगे और सभी इसके price के हिसाब से best है. अगर मुझे यह फ़ोन लेना होगा तो मैं 8 GB / 128 GB version लेना पसंद करूँगा. कहीं न कही 256GB वाला version थोडा सा overpriced लग रहा है.
देखा जाये तो Oneplus जब पहली बार अपना फ़ोन लांच किया था, Oneplus 1 जिसकी कीमत रखी गयी थी 18000 रूपये. और आज Oneplus 6 की कीमत शुरू हो रही है 35000 रूपये से. आप देख सकते हैं कि एकदम से दुगुनी कीमत हो गयी है. खैर फीचर भी बढे हैं. लेकिन oneplus का मार्केट अपने भारत में बहुत तेजी से शेयर ले रहा है.
दोस्तों, मैंने यहाँ पर OnePlus 6 phone Specification, इसके Price के बारे में सभी जरुरी जानकारी provide किया है. इसके साथ मैंने OnePlus 6 phone review in hindi में अपने विचार शेयर किये है. की मुझे इसका कौन सा feature कैसा लगा. मेरे हिसाब से अगर हमारा budget अच्छा है तो हमें इस फ़ोन को buy कर लेना चाहिए. आपका क्या विचार है वो आप कमेंट में शेयर करे.