Chinese product boycott हो रहा है और ऐसे में हम यहाँ पर के India earphone के बारे में बताने वाले है जो Under 1000 INR में best earbuds है और अगर आप wired earphone की जगह यह futuristic wireless Bluetooth earbuds खरीदना चाहते है तो बिलकुल सही जगह है.
क्योकि यहाँ पर हम एक Indian pTron bassbuds के बारे में जानकारी हासिल करने वाले है और यह India की सबसे अच्छे companies में से है. जो की 1000 रुपये में अपने ग्राहकों को Apple iPhone earbuds जैसा धमाकेदार bassbuds offer करती है और हमने इसके एक budget earbuds को चुना है.
इसके price market में 1000 रुपये से भी कम है और कंपनी का दावा है की यह इस प्राइस में सबसे बेहतर mobile earbuds है. तो आईये देर ना करते हुए हम पहले pTron bassbuds के features और specifications देख लेते है फिर बात करेंगे इसके क्वालिटी के बारे में
pTron Bassbuds True Wireless
pTron True Wireless Stereo Earbuds जिसे TWS के नाम से जानते है यह latest Bluetooth 5.0 technology पर काम करता है. इसकी वजह से यह किसी भी फ़ोन के साथ जल्दी pair हो जाता है और clear sound के लिए भी Bluetooth के नई technology का help मिलता है.
मैंने इससे पहले भी बहुत से mobile earphones के बारे में बात किया है जो की wired और wireless दोनों तरह के है. लेकिन इसमें कुछ अलग है चाहे बात हो इसके design का या फिर इसके sound quality की हो,
pTron Bassbuds Design:
ईरफ़ोन के लिए तो कोई design का डिमांड नहीं करता लेकिन जब बात आती है Earbuds की तो लोग इसमें color और design ज्यादा ध्यान देते है, pTron lite weight bassbuds आपको shining black color में मिलता है जो की हर एक outfit के साथ comfortable होगा और यह देखने में को काफी attractive लगता है.
pTron Bassbuds Soud Quality:
बहुत सारे लोग चाहते है की उनका earbuds DJ की तरह sound quality, और loud sound दे लेकिन मेरे दोस्त ये तो एक ईरफ़ोन है. इसलिए अगर आप ज्यादा volume, loud और बहुत ज्यादा beats sound वाले ईरफ़ोन की तालश में है तो शायद ये आपके लिए नहीं है. क्योकि pTron earbuds Bluetooth आपको control sound quality मिलेगा जो की casual music सुनने के लिए अच्छा है.
वैसे तो लोग ज्यादातर Indian companies के electronic product खरीदना पसंद नहीं करते है सभी का Chinese product ही पसंद आते है. क्योकि इस समय इंडिया में smartphone से लेकर LED light तक सभी तरह एक electronic product पर केवल चीन का राज है. ऐसे में एक Indian company जिसने अपने product से मार्किट को dominate किया है.
- pTron earbuds पर 1 साल की manufacturing warranty मिलता है और customer कभी भी इसके customer care पर call करके जानकारी ले सकते है 040-67138888.
- इसमें 6 hour playback battery life और 5 hour talk-time मिलेगा और case के साथ 20 hour playtime मिलेगा.
- 10 मीटर wireless range और बहुत से companies तो बताते ही नहीं की उनके earphone का wireless range कितना है.
- इसमें call, music control के लिए multi-function button मिलेगा जहा से बिना फ़ोन touch किये सारा जरुरी काम कर सकते है.
pTron Bassbuds Review in Hindi
Earbuds आमतौर पर 2000 रुपये से लेकर 10000 रुपये तक मिलते है और इसी range के wireless earbuds बेहतर माने जाते है. इसलिए बहुत सी companies चाह कर भी 2000 से कम price में launch नहीं करते हैं.
लेकिन pTron ने ऐसा किया और latest technology पर बने नए ज़माने के headphone को 1000 रुपये से भी कम कीमत में market में launch किया. Starting में शायद इसे भी परेशानियों का सामना करना पड़ा होगा क्योकि लोग जल्दी price से product quality को judge कर लेते है. लेकिन जब कुछ लोगो इसके bassbuds को try किया तो उन्हें पता चला की Indian companies भी कम पैसे में बेहतर product बना सकती है.
pTron earbuds review आपको Amazon पर 3.4 का मिलेगा और इसका reason भी है क्योकि अकसर लोग कम budget का सामान लेकर उसे किसी ज्यादा budget वाले सामान से compare करने लगते है.
फिर कहते इसमें quality नहीं है. मैं यहाँ पर pTron को सबसे बेहतर company नहीं पता रहा हूँ जो की Bluetooth earbuds बनती है लेकिन मैं आपको ये बताना चाहता हूँ की अगर 1000 रुपये बजट लगा रहे है तो इसका comparison भी किसी इसी तरह के product से करे.
अगर Best earbuds under 1000 की बात करे तो यह जरूर top list में शामिल होगा और अपने price के हिसाब से इसमें वो सभी जरुरी feature मिल जायेंगे जो की एक ईरफ़ोन में होना चाहिए.
pTron Bassbuds कहाँ से ख़रीदे?
जैसा की मैंने बताया की यहाँ पर एक best earbuds under 1000 रुपये के बारे में जानकारी हासिल करेंगे और यहाँ पर हमने उसी के बारे में बात किया और एक जरुरी बात pTron bassbuds price समय-समय बढ़ता रहता है और इस समय यह ऑफर के साथ 1000 रूपये से कम प्राइस में मिल रहा है.
कभी-कभी इसका प्राइस 1000 से थोड़ा ऊपर चला जाता है. लेकिन तब भी यह product आपके लिए value for money होगा और आप इसे online कभी भी खरीद सकते है.
Amazon पर यह हमेशा उपलब्ध होता है.
क्या आप अभी इस कमाल के ईरफ़ोन को खरीदना चाहते है? यहाँ क्लिक करे
दोस्तों, pTron Bassbuds best earbuds under 1000 list में जरुर है और अगर आप ऐसा कोई product खरीदना चाहते है. तो आप जरूर इसको खरीद सकते है. जो इसका price है उस हिसाब से इसमें अच्छा sound, battery backup और connectivity features मिल रहे है. जो की आपको किसी बड़े brand के महंगे product में देखने को मिलता है.