Redmi का सपना है की वह India के सभी customers को अपना बना सके और और यह इसमें success भी हुआ है. Redmi ने India के middle class और lower middle class customers पूरी तरह से अपना बना चूका है और इसके लिए वह अलग-अलग price category के phones launch करके साबित करता रहता है. इस बार एक और सस्ते क़ीमत पर Redmi Go नाम का phone लांच कर रहा है और हम यहाँ पर इसी Redmi go mobile specifications, price और review के बारे में यहाँ पर विस्तार से जानकारी हासिल करेंगे.
Redmi Go mobile बहुत की सस्ते कीमत में आने वाला है इसे वो customers भी खरीद पाएंगे जिनका budget 5000 रुपये से भी कम होगा. लेकिन क्या अगर कोई phone इतने कम कीमत में launch होता है तो उसके specifications अच्छे होंगे? यह सवाल आपके मन में जरुर आ रहा होगा इसके जवाब पाने के लिए अयोये देखते है.
Redmi Go Mobile Specification:
किसी भी phone के बारे में हम उसके display, processor, RAM और battery देखकर उसके बारे में जानकारी हासिल कर सकते है. लेकिन अगर आपको जानना है की mobile में मौजूद processor और RAM best है की नहीं,
तो इसे पढ़े,
- Snapdragon processor के पूरी जानकारी Hindi में
- Mobile RAM CPU के बारे में पूरी जानकारी Hindi में
Display:
चुकी यह एक normal और सस्ता smartphone है इसलिए इसमें आपको किसी तरह के modern display और इसके features देखने को नहीं मिलेगा. Redmi go mobile में 5.0inch HD display दिया गया है जो की 720p video resolution के साथ है. इसके साथ आपको reading mode feature भी इसमें देखने को मिल जायेगा.
Processor & Memory:
ज्यादातर सस्ते phones में snapdragon processor देखने को नहीं मिलते है लेकिन इस mobile में आपको Qualcomm snapdragon 425 Quad core processor देखने को मिलेगा और साथ में Adreno 308 GPU.
इसमे आपको storage 2 variant 8GB और 16GB में मिलेगा लेकिन इन दोनों variant में RAM बिलकुल same रहेगा जो होगा केवल 1GB, हा आप जरुरत पढ़ने पर SD card की मदद से internal storage को 128GB तक बढ़ा सकते है.
Camera:
Redmi go mobile camera की बात करे तो इसमें आपको 1 rear और 1 front camera देखने को मिलेगा. Rear camera 8MP का है जिसके साथ LED flash मिलेगा और front camera 5MP का होगा और इसके साथ कोई flash नहीं मिलेगा. Rear camera से 1080p video recording कर सकते है
Battery & Sensors:
battery mobile में 3000mAh का दिया गया है जो की 5V/1A charging support करता है और Redmi का कहना है की यह 10 days का standby life देगा.
Sensors की बात करे तो इसमें सभी जरुरी और basic sensros मिलेंगे, जैसे की
- Vibration motor
- Proximity sensor
- Accelerometer
- Ambient light sensor
Redmi go mobile में fingerprint sensor नहीं मिलेगा.
Connectivity & Redmi Go Mobile Price:
Phone में आप एक साथ दो nano SIM और एक SD card use कर सकते है लेकिन केवल एक SIM में 4G network का use किया जा सकता है. इसके साथ Bluetooth, WiFi support मिलेगा.
Phone प्राइस की बात करे तो इसका India में price होगा Rs 4,499 रुपये जो की 22 March 2019 से इसका online sell भी start हो जायेगा. अगर आप इस खरीदना चाहते है तो Holi ठीक एक दिन बाद आप से आप online order कर सकते है.
Redmi Go Review In Hindi:
सही मायने में ऐसे phones का review करने की जरुरत नहीं है क्योकि यह एक basic smartphone है और ऐसा phones केवल वही customers खरीदते है जिनको बस SIM use करने के phone call के लिए mobile चाहिए.
Redmi go mobile specification देखकर यही लगता है की इसको केवल 4G SIM use करने के लिए बनाया गया है. इसमें आपको केवल basic features मिलते है जैसे की 1GB RAM और snapdragon 425 processor मिल रहा है जो की phone बस चलने के लिए सही है और यह केवल video देखने और phone call के लिए ही सही है.
अभी इसका officil price आया नहीं है लेकिन अगर इसके price 4000 रुपये से ज्यादा हुआ तो इसे खरीदने से कोई फायदा नहीं है. इससे बेहतर आप कोई refurbished mobiles buy कर सकते है. इस phone को अपने घर में ऐसे लोगो को दे सकते है जिनको केवल phone call की जरुरत है.
दोस्तों, Redmi go mobile specifications देख कर आप समझ गए होंगे की यह किस तरह का phone और इसे किस तरह के customers के लिए बनाया गया है इसे ऐसे जरूरतमंद लोगो के लिए बनाया गया है जिनको एक ऐसा phone चाहिए जिसमे JioSIM support कर सके. अगर आपको भी Redmi go review में कुछ कहना है तो आप comment में जरुर शेयर करे.