दोस्तों, अब आपको Reliance Jio सिम चलने के लिए 10000 या 5000 रुपये का Smartphone लेने की जरुरत नहीं है. क्योकि अब आपको केवल 156 रुपये में Renowt Ulefone 4G Smartphone मिलेगा|
अब आपको यह कैसे मिलेगा, क्यों मिलेगा या मिलेगा ही नहीं इसके बारे में विस्तार से बताता हूँ.
अभी कुछ महीने पहले एक Smartphone आया था Freedom 251, इसके बारे में शायद देश का हर एक बच्चा जनता हो. इसके लिए लोग कितने पागल हो गए थे. कोई चार Register कर रहा था कोई 5 बार Register कर रहा था| लेकिन बाद पता चला अब आयेगा-अब आयेगा और आज तक आया ही नहीं|
इसी तरह एक और Smartphone आने वाला है, जिसका Price Freedom 251 से सस्ता होगा. यानि यह दुनिया का सबसे सस्ता 4G Smartphone (World Cheapest 4G Smartphone) होगा|
तो चलिए दखते है,
RenowT Ulefone 4g Smartphone:
RenowT नाम के एक वेबसाइट ने कहा है, की वह 5000 Price वाले Ulefone को केवल 156 रुपये में Sell करेगा| क्यों Sell करेगा इसके बारे में कोई जानकारी नहीं है|
RenowT Ulefone 4G Smartphone में कुछ ऐसे Feature मिलेंगे, जैसे की..
- 1GB RAM & 8GB Internal Storage
- 4G Internet Support
- Android 6.0 Marshamallow
- 13MP Rear Camera
- 5.0 Inch 720p HD Display with Gorilla glass 3 Screen
- Quad Core 1.0GHz Processor
RenowT Ulefone 4g Smartphone को खरीदने के लिए आपको 28 Feb 2017 तक Pre-Order के लिए Advance Payment करना होगा| उसके बाद यह फ़ोन आपको 1 Nov 2017 से 30 Nov 2017 तक मिलेगा ऐसा RenowT का कहना है|
अगर आप चाहे तो यहाँ से check कर सकते है, “www.renowt.com”
RenowT Ulefone 4G Smartphone की सच्चाई क्या है ?
दोस्तों, अगर आप इस Phone को खरीदने जा रहे है, तो आपके पास इन सवालों के जवाब होने चाहिए.
- क्या आपको पता है Renowt Website के बारे में पूरी जानकारी है?
- क्या आपको भरोशा है, की आपको 156 में 4G Smartphone मिल जायेगा?
अगर आपको पता है, की Renowt Website एकदम सही है और आपको उसपर भरोशा है. की पहले पैसे देने के बाद भी आपको Phone मिल जायेगा| तब आप फ़ोन को Pre-Order कर सकते है|
अगर आपको Renowt Website के बारे में जानकारी नहीं है, तो आप इसे ध्यान से पढ़े,
Renowt.com जनवरी 2017 में बनाया गया है, इस Website पर आपको कोई भी Term & Condition, Policy नहीं मिलेगा| इस वेबसाइट पर केवल आपको Ulefone के बारे में जानकारी मिलेगा. और इसका Owner कौन है, कहा की Website है इसके बारे में कोई जानकारी नहीं दिया है|
इस वेबसाइट के Header पर लिखा है, Making India digital. यह इस लिए लिखा गया है ताकि लोगो को लगे यह Digital India की website है. जबकि ऐसा कुछ नहीं है|
मैंने जो इस कुछ इस Website के बारे में पता किया है, उस हिसाब से यह 100% Fake है. अगर आप 156 रुपये के झासे में आकर अपने Phone के लिए Payment कर दिए. तो आपका पैसा तो जायेगा|
इस Website का असली काम है, शीधे शाधे लोगो को बेवकूफ बनाना जैसे की…
जिनको Website या Blog के बारे में जानकारी नहीं है. वो समझ लेते है, की अगर Online कोई Website है तो वह original है और Registered है| जबकि ऐसा कुछ नहीं है Online कोई भी किसी भी तरह का Website या blog बना सकता है.
Renowt जैसे Website लोगो के Personal Information को बेच कर पैसा कमाते है|
For Example- Suppose अगर आप Renowt.com से Ulefone 4g को खरीदने के लिए Pre-order करते है| तो आप वहा पर अपना नाम, पता, Phone Number, Email, बिलकुल सही-सही दर्ज करेंगे| क्योकि आपको फ़ोन लेना है, तो आप अपना Detail सही-सही दर्ज करेंगे| जब आपके जैसे बहुत से लोग ऐसे अपना detail दर्ज कर देते है, तो Website के Database में ऐसे बहुत से इनफार्मेशन जमा हो जाते है| जिसे Website किसी Advertisement Company को बेच देते है| इसलिए अपने देखा होगा आपके Email पर बहुत से मेसेज आते रहते है|
बहुत से लोग ऐसा सोचते है, की 156 रुपये की बात Phone मिल गया तो अच्छा है. अगर नहीं मिला तो केवल 156 रुपये ही जायेंगे. ऐसे सोचने वाले की वजह से ही RenowT जैसे Webiste करोडो रुपये कमा लेते है| इसके साथ अगर गलती से अपने Renowt से Phone खरीदने के लिए Payment कर दिया तो, हो सकता है Future में आपका Account हैक हो जाये|
Latest Post-> Tor Browser क्या है और इसका क्या Use है
इन्हें भी देखे,
Conclusion:
दोस्तों, इस पोस्ट में Renowt Ulefone 4g Smartphone के बारे में बताया गया है. अगर आप इस Phone को लेना चाहते है, तो आप इसे एक बार जरुर पढ़े.
क्योकि इस वेबसाइट के बारे में मैंने जो कुछ पता किया है उसके अनुसार यह Website Fake है. और यह आपको कोई Phone नहीं देने वाला है 156 रुपये में,
उम्मीद है यह पोस्ट आपको पसंद आया होगा और आपके लिए हेल्पफुल रहा होगा. अगर आपके पास इस पोस्ट के बारे में कोई सवाल या सुझाव है तो आप हमें comment करना ना भूले.