Samsung एक ऐसा smartphone brand है जो की low budget phones से लेकर high budget phones बनाता हैं. लेकिन India जैसे market में demand तो medium budget smartphones का है और Samsung इसमें Xiaomi, Vivo और Oppo से कही पीछे है जिसके वजह से इसका market कम होता जा रहा है. But 2019 में Samsung ने ठान लिए है की 10000 से 20000 रुपये के market में भी वह अपना पकड बनाएगा और यहाँ पर हम ऐसे ही कुछ latest launch Samsung Budget Smartphones के बारे में बात करने वाले हैं जो इस बात को सिद्ध करते हैं.
चाहे Samsung Galaxy note 8 हो या note 9 या फिर future में आने वाला इसका futuristic foldable smartphone हो सभी market में popular है और अपने-अपने level के customers को अपने feature से satisfy करते है लेकिन इसके mid range smartphones जैसे की A series, C series उतना धमाल नहीं दिखा पाए. क्योकि इनका price दुसरे mid range phone से थोडा ज्यादा है. ऐसे में Samsung से Indian जैसे market और customers liability को ध्यान में रख कर 2019 में कुछ बेहतर फ़ोन लांच किये है तो चलिए देखते है.
Samsung Best Budget Smartphone Series:
Samsung हमेशा Alphabet series में phone launch करता है और इसके सबसे ज्यादा popular Note S series के phones है चाहे वो Galaxy note s8 हो या note s9 लेकिन इन series के फोंस बहुत महंगे होते है जो की किसी में middle class customer के budget से बाहर है. ऐसे अब सैमसंग को कुछ नया करना था और इसके लिए उसे एक ऐसे series की जरूरत थी जो की अलग हो, unique हो और customer के budget में भी हो.
इसके लिए Samsung ने नए साल पर एक नया Series लांच किया ‘Samsung M series‘ के नाम से,
M series में specially दो phones launch हुए हैं – M10 और M20 इन दोनों series में अलग-अलग variant है और हम यहाँ पर इसी के सभी variant specification, price और quality के बारे में जानेंगे और देखेंगे की इनमे से कौन सबसे बेहतर Samsung best budget smartphones हैं.
Samsung M Series Smartphones:
इस series को अभी जल्दी में ही India में launch किया गया है जो की Indian market के बाकि सभी Xiaomi, Vivo, Realme smartphones की तरह है यानि इसमें आपको Notch display, dual rear camera जैसे features बहुत ही reasonable price rate में उपलब्ध होंगे.
Samsung M10: यह M series का basic variant है जिसको low medium budget वालों के लिए बनाया गया है जो की under 10000 smartphones category में आता है. इसमें customers को वह हर एक feature देखने को मिलेगा जो की कम पैसे वाले फ़ोन में होना चाहिए. जैसे की…
Samsung M10 Specifications |
|
Display | 6.22inch HD+ V infinity, 19:9 aspect ratio, 90% screen ratio |
Camera | 13+5MP Rear camera & 5MP front camera with In Display flash |
Processor | 1.6GHz Exynos Octa Core Processor. |
Memory | 2/3GB RAM & 16/32GB Internal storage |
Battery | 3400mAh |
M10 Price in India: यह कम से कम बजट वाला smartphone है जिसमे बहुत बेहतर feature तो नहीं लेकिन Samsung brand के हिसाब से अच्छे feature दिए गए. India में इसके price की बात करे तो.
- M10 2GB & 16GB Variant का Price – 7,990 रुपये होगा.
- M10 3GB & 32GB Variant का Price – 8,990 रुपये होगा.
Samsung M20 Smartphone: इस फ़ोन का design भी बिलकुल basic variant जैसा है लेकिन इसके specifications को और बेहतर बनाया गया है और इसलिए इसका बजट थोडा ज्यादा होगा औए feature थोडा बेहतर.
Samsung M20 Specifications |
|
Display | 6.3inch FHD+ V infinity, 19:9 aspect ratio, 90% screen ratio |
Camera | 13+5MP Rear camera & 8MP front camera with In Display flash |
Processor | Exynos 7904, 1.8 GHz Octa Core Processor |
Memory | 3/4GB RAM & 32/64GB Internal storage |
Battery | 5000mAh |
M20 Price in India:यह एक fast charging support phone है जिसमे customers को कुछ बेहतर feature और samsung की branding मिलता है. इसके दो variant देखने मिलेंगे.
- M20 3GB &32GB Variant का Price – 10,990 रुपये होगा.
- M20 3GB & 64GB Variant का Price – 12,990 रुपये होगा.
Samsung M10 & M20 Review:
इन Phones का Features देखने के बाद और आज के समय में जो phone market में आ रहे है उनका feature देखने को बाद customers के दिमाग में यी बात जरुर आ रहा होगा की इतने price में शायद उन्हें इनसे अच्छे phone मिल जाये. लेकिन क्या वाकई में इन Samsung budget smartphones का स्पेसिफिकेशन ख़राब है?
अगर आप ऐसा सोच रहे तो शायद आप गलत हो क्योकि अगर Camera में ज्यादा pixel दिया गया है तो इसका मतलब या नहीं होता की camera best होगा? Apple iPhone X में केवल 12MP camera है लेकिन उसका picture quality कही ज्यादा बेहतर उससे ज्यादा pixel वाले phone से.
हा! ये बात जरुर है की इसका M10 के basic variant है जिसके feature आज के फ़ोन के हिसाब से average है but M20 में ऐसा नहीं है. इसके specification भले ही आपको कम देखने को मिल रहे हो लेकिन जो भी वह सबसे बेहतर Quality के है इस Phone के बारे में कुछ smartphone experts ने amazon पर अपने विचार साझा किये है.
M10 फ़ोन ऐसे लोगो के लिए है जिनका budget कम से कम होता है और उन्हें एक trend design और feature वाला phone चाहिए जिसमे Notch display हो, अच्छी battery हो, Face lock और fingerprint unlock system हो M20 ऐसे लोगो के लिए है जिनका budget 15k कम है और उन्हें एक powerful feature और battery वाला phone चाहिए.
Kaise Buy Kare M10 & M20 Samsung budget smartphones?
अगर आपको इन दोनों में से कोई भी model पसंद है और आप इन्हें खरीदना चाहते है तो आपको थोडा इन्तेजार करना होगा. क्योकि यह दोनों अभी इसी month India में launch किये गए और market में 5 February 2019 से बिकने के लिए आ जायेगा आप Online इसे Amazon India के website और mobile app से खरीद सकते है.
दोस्तों, यहाँ पर हमने Samsung best budget smartphones के बारे में कोई लम्बी list के बारे में तो नहीं बताया लेकिन जो भी बताया है वह बिलकुल नया है और वैसे में भी customers को पुराने model के phones पसंद नहीं होते क्योकि smartphones features बहुत तेजी के साथ बदलते है और उनका upgrade version हमेशा latest phone में ही देखने को मिलता है. अगर आपका कोई सुझाव हो तो आप comment जरुर करे.