आज के समय में YouTube India पर Competition बहुत ज्यादा बढ़ गया है. ऐसे में इस समय YouTube पर अपना पहचान बनाने के लिए आपके पास Best YouTube Videos Content Ideas के साथ-साथ Video Quality भी Best होना चाहिए, तभी आप YouTube Platform पर अपना Unique पहचान बना सकते है. यहाँ मै Top 5 Best Budget DSLR Camera For Indian YouTuber के बारे में बताने वाला हूँ. ये सभी Budget Price में Best DSLR Camera जिन्हें आप Best Video Recording कर सकते है और Quality Video बना सकते है.
DSLR यानि Digital Single Lens Reflex,किसी भी Digital Camera या Mobile Camera से बेहतर Picture Capture & Video Recording कर सकता है. आप सभी YouTube ऐसे Videos देखे होंगे जिनका Background Natural Blur होता है. इस तरह के Blur Background के साथ Video recording केवल DSLR Camera से ही Possible है.
Best Feature of DSLR Camera
मुझे किसी भी DSLR कैमरा का सबसे Best Feature लगता है Changeable Lens. मतलब DSLR Camera में हम अपने आवश्यकता अनुसार Tele-photo Lens or Zoom Lens, Prime Lens या और किसी भी तरह के Lens Use कर सकते है video बनाने के लिए.
Top 5 Best Budget DSLR Camera in India:
किसी भी Camera का Performance उसके Image Sensor पर Depend करता है. जिस Camera में जितना बड़े Size का Image Sensor लगा होगा वह उतना ही Best Quality Video Recording करेगा. But जैसे-जैसे DSLR Camera का Image Sensor Size Increase होता है, वैसे-वैसे Camera का कीमत भी बढ़ता है.
यहाँ पर जितने भी Top 5 Best Budget DSLR Camera ये सभी Mid-range Image Sensor वाले Budget कैमरे है, जो की आज के Trends की तरह YouTube Channel Videos बना सकते है.
S.No.1: Nikon D3300 DSLR Camera:
अगर आप Budget 30000 रुपये से कम है और आप इतने ही Budget में कोई Best DSLR Camera Buy करना चाहते है. तो Nikon D3300 आपके लिए Perfect Camera हो सकता है. Flipkart पर Nikon D3300 का Price 26, 990 रुपये और इसके Body के साथ 18mm Lens भी मिलेगा. इसके साथ 2 Year का Nikon Manufacturing Warranty भी मिलेगा. अगर कैमरे के खाश फीचर की बात करे तो यह कुछ इस प्रकार के है.
- 24.5MP Camera
- CMOS Sensor
- Shooting Mode: Auto, Manual, Portrait, Landscape, Child, Sport, Close-up, Night Portrait, Panorama etc.
- Face Detection
- Lens Mount: Nikon F Mount with AF
- Focus Mode: Single-point Focus, Dynamic-area Focus, 3D-tracking
- Shutter Speed: 1/1400 Sec
S.No.2: Nikon D3200 DSLR Camera:
अगर आपका Budget 25000 रुपये से कम है, तो आपके यह सबसे अच्छा DSLR Camera हो सकता है. Flipkart पर Nikon D3200 का Price 23, 995 रुपये है और इसके साथ Nikon D3200 के सभी Features लगभग Nikon D3300 जैसा ही है. लेकिन इसका Image Sensor थोडा छोटा है D3300 की तुलना में और इसमें 3D-tracking system नहीं मिलेगा.
S.No.3: Canon EOS 1200D:
DSLR कैमरे के मामले में Canon सबसे Best Camera Company है. Canon में हर तरह के Photography & Video Shooting के लिए Low Budget से लेकर High Budget तक कैमरे मौजूद है. Canon EOS 1200D के Low Budget DSLR Camera है, जिसे आप 26,800 रुपये में Flipkart से Buy कर सकते है. EOS 1200D में भी आपको 2 Year का Warranty मिलेगा.
- Canon 1200D के कुछ खाश Features इस प्रकार है,
- Sensor Type: CMOS
- Lens Pixel: 18MP
- Shooting Mode: Auto, Manual, Portrait, Landscape, Monochrome, Neutral.
- Lens Mount: Canon EF Mount
- Focus Mode: One-shoot AF, AI Servo AF, AI Focus AF.
S.No.4: Canon EOS 1300D:
Canon EOS 1300D को आप Flipkart से 32,990 रुपये में खरीद सकते है. इस कैमरा का दो सबसे खाश Feature है, एक तो इसमें आपको Wifi Connectivity का सुविधा मिलेगा और दूसरा Camera Body के साथ Lens पर भी 2 Year का Warranty मिलेगा. इसके साथ Canon EOS 1300D में और भी बहुत से Features Inhance किये गए 1200D से, जो की इस प्रकार है.
Shooting Mode: इसमें शूटिंग मोड़ को 2 पार्ट में डिवाइड कर दिया गया है. ताकि आप अपने हिसाब से बेहतर Photography और Video Recording कर सकते है.
- Basic Zone Modes: Scene Intelligent Auto, Flash OFF, Creative Auto, Auto, Manual, Portrait, Landscape, Child, Sport, Close-up.
- Creative Zone Mode: Program AE, Shutter Priority AE, Aperture Priority AE, Manual Exposure.
S.No.5: Canon EOS 700D:
Top 5 Best Budget DSLR Camera के लिस्ट में Canon EOS 700D सबसे Best और एक Best Budget Camera है. इसका Price Flipkart पर 43, 950 रुपये है. अगर आप एक Vines, Dance या कोई Entertainment Youtube Channel Start करना चाहते है. तो आपके लिए यह अच्छा है, क्योकि Entertainment topic विडियो Quality पर बहुत ध्यान देना होता है और Canon EOS 700D में वो सभी Feature है. जो आपके लिए बेहतर video बना सकते है. जैसे की..
- Shooting mode: Scene Intelligent Auto, No Flash, Creative Auto, Handheld Night Scene, HDR Backlight Control, इसके साथ जितने भी Mode बाकि सभी कैमरे में दिए गए वो सभी इसमें मिलेंगे.
- Focus Range: 9 Cross type AF Point (f/2.8 at center), AI Focus, Auto Focus, AF Point Selection, AF Lock.
- Shutter Speed: 1/4000 Sec
दोस्तों, यहाँ पर Top 5 Best Budget DSLR Camera के बारे में बताया गया है. जो की Indian YouTuber के लिए best है. अगर आप Tech, Product Review, Software, Apps, Innovative Idea जैसे Topic पर video बनाते है. तो आप Nikon D3300, D3200 और Canon EOS 1200D में से कोई DSLR Camera Buy कर सकते है. अगर आप Vines, Dance, Drama, Short-flim, Web Series जैसे Topic पर YouTube Channel बना रहे है और आपको उसके लिए Camera चाहिए, तो आप Canon EOS 700D Purchase करे. Hope आप सभी को youtuber के लिए बताये गए Top 5 Best Budget DSLR Camera में कोई ना कोई पसंद आया हो.