WonderFox Sabse Best DVD Ripper Software
दोस्तों..! आज के समय में हमे ऐसा लगता है की DVD की जरुरत हमें नहीं है. लेकिन reality ये नहीं, आज बी कोई New Operating System, Games या Software सभी DVD में ही आते है. और आज मैंने आपको WonderFox DVD Ripper Pro नाम के DVD Converter और DVD Ripping Windows Application के बारे में बताने वाला हूँ.
हम सभी हर काम के लिए Pen Drives या Hard Drive का Use करते है ताकि हमें अच्छी Video Quality मिल सके, क्योकि ज्यादातर DVD से हमें अच्छी Quality के Videos नहीं मिलते है और जब भी DVD के द्वारा हम किसी Data को Convert या Transfer करते है, तो सबसे ज्यादा Chances होते है Data Frame Loss होने के, But WonderFox DVD Ripper Pro एक ऐसा Software है, जो किसी भी DVD Files के Data को मन चाहे Format में Convert कर सकता है और साथ उसके Video Quality को Inhance करने के साथ बहुत से Effects भी लगा सकता है.
WonderFox DVD Ripper Pro:
WonderFox DVD Ripper Pro केवल एक DVD Converter नहीं है, बल्कि यह Advance Technology का Use करके सभी Files को Original तरीके rip और Filter करता है. अगर आप एक Converter और DVD Ripper Software की तलाश में है, तो WonderFox DVD Ripper Pro आपके लिए सबसे Best हो सकता है और यहाँ पर हम इसके सभी Pros & Cons और WonderFox DVD Ripper Pro review के बारे में में विस्तार से जानेंगे.
जब भी हम किसी भी Converter Software का Use करते है. तो उसमे Mainly 2 Features को देखते है.
- Data Transfer Speed
- Quality
अगर आपको 5GB की Blueray Quality की Movie Computer से Pen Drive में Transfer करना हो, तो शायद 15 से 30 Minute का कम से कम समय लगे. But WonderFox DVD Ripper Pro 5GB File को केवल 10 Minute में Process करने के बाद Output Produce कर देगा.
WonderFox DVD Ripper Pro में generate किये गए Output में कोई भी Frame Miss नहीं होता है और ना ही Original File के Quality पर कोई Effect पड़ता है. Even, इसके Help से Mp4, MOV, AVI, MWV जैसे बहुत से Format में कम से कम 300 Devices के लिए Support Video Output बनाया जा सकता है.
Features:
WonderFox DVD Ripper Pro सबसे Best और No. 1 Repping Software है, जो की सबसे तेज DVD Rip करने में सक्षम है. इस Software में कुछ इस तरह के Smart Features दिये हुए है.
- Rip DVD to any videos
- Fastest DVD-to-digital conversion speed
- Intelligently detect the main title for DVD movie and TV show.
- Perfect balance in compression ratio, file size and output quality
- Rip DVD to computer, phone, tablet, TV, handset and more.
WonderFox DVD Ripper Pro Software के Complete Overview & Function के बारे में जानकारी के लिए http://www.videoconverterfactory.com/dvd-ripper/ यह पर क्लिक करे.
WonderFox DVD Ripper Pro का Use कैसे करे?
यह एक Paid Software है और इसका एक License करीब $29 में मिलता है. अगर आपको इसके सभी Features का use Lifetime करना है. तो आप इसको खरीद सकते है, वरना आप इसका Free Trial Version Download करके किसी भी DVD rip कर सकते है.
- WonderFox DVD Ripper Pro: Windows Application Online खरीदे
- WonderFox DVD Ripper Pro: Windows Application Free Download करे.
WonderFox DVD Ripper Pro Software Download करने के बाद, सभी Windows Application की तरह इसे भी Install कर सकते है और जब Install करने बाद इस Software को Open करेंगे, तो कुछ इस तरह का Interface देखने को मिलेगा.
इसका Process DVD Load होने के बाद Start होता है, इसलिए सबसे पहले अपने Personal Computer में DVD Load करे और उसे Select करे.
DVD Select करने के बाद जैसे ही Load Button पर क्लिक करते है. WonderFox DVD Ripper Pro Instant DVD Files को Computer में Load कर लेता है और DVD के सभी Videos List Space के साथ Show करने लगते है.
यहाँ से किसी भी Video Files को अपने Requirement के हिसाब से Edit किया जा सकता है, MOV, Mp4, AVI, WMV जैसे किसी भी Format में Convert किया जा सकता है और इसके साथ DVD Files के Quality को भी किसी भी Device के Compatibility के हिसाब से Resolution Set किया जा सकता है.
WonderFox DVD Ripper Pro 300 से ज्यादा Device Compatibility के हिसाब से Video Convert या Edit कर सकता है. Devices Option से अपने Brand और Device का नाम Select करने के बाद, RUN पर क्लिक करके DVD Ripping Start किया जा सकता है.
दोस्तों WonderFox DVD Ripper Pro सबसे Best DVD Ripping Software है, जो की सबसे ज्यादा Devices को Support करता है . इसके अलावा कोई और ऐसा Software नहीं है, जो की DVD Converter के साथ, Video Editing का Feature देता हो, लेकिन WonderFox DVD Ripper Pro Software में ये सभी Features दिए है. अगर इसके Function के हिसाब से इसके Price का Comparison करेंगे तो शायद इसका Price आपको कम लगे,
मेरे तरह से, WonderFox DVD Ripper Pro Review के बारे में 10 में से 9 Point मिलेंगे, आप भी इसको Download करो Use करो और अपना Valuable Review Comment में लिखे.