Rs. 60,000 Flipkart Cardless Credit Loan
नमस्कार दोस्तों, कुछ समय पहले अगर किसी व्यकित को Bank से Loan लेना होता था. तो उसके लिए उसे बहुत से जरुर documents चाहिए होते थे. लेकिन अब Digital era में यहाँ काम बहुत आसान हो गया है और आज मैं एक ऐसे ही Digital Loan Service के बारे में बताने वाला हूँ. जिसक हेल्प से हमें केवल 60 Second में 60000 रुपये loan मिल सकता है. ऐसे में अगर आपको नहीं पता है की 60 Second Me 60000 Rupaye Ka Loan Kaise Paye? Flipkart Me तो आप बिलकुल सही जगह है.
Flipkart & Walmart Deal के बारे में सभी जानते है और deal के कुछ समय बाद Flipkart ने अपने customers को एक बहुत बड़ा शौगात दिया है. Flipkart के इस Latest offer का नाम है “cardless credit” इस Offer में हमें 60000 रुपये तक instant loan मिल सकता है.
Flipkart cardless credit Loan के लिए Apply करने से पहले कुछ terms & condition के बारे में जानकारी हासिल करना होगा और उन्हें follow करना होगा. But इससे पहले हम जान लेते है की…
Flipkart cardless credit Loan Kya Hai?
Flipkart के पास पहले से एक PhonePe Mobile Payment App है जिसका use हम Online Money Transfer, Bill Payment और Shopping के लिए करते है.
लेकिन इस बार Flipkart ने एक बिलकुल new idea के साथ New payment mode launch किया है. जिसका नाम है “Flipkart Cardless Credit loan” इसमें हमें 60000 रुपये का Loan मिल सकता है Flipkart से Products buy करने के लिए.
Flipkart के अनुसार, इस Offer के लिए हमें ज्यादा Wait नहीं करना होगा, Cardless credit offer 60-second में ही Approve हो जायेगा और Customer को 60000 रुपये तक का Credit loan मिल जायेगा.
Cardless Credit Loan के Features:
Flipkart के इस New offer में बहुत से ऐसे Features है जो की customers को attract कर सकते है और उनके shopping Payment को easy बना सकते है. जैसे की…
- Cardless Credit Loan में हमें 60 Second में 60,000 रुपये का Loan मिल जायेगा. जो अभी तक का सबसे fast loan service हो सकता है और शायद ही कोई Bank इतना जल्दी customers को loan provide करता हो.
- Flipkart पर मिले Loan को हम एक month बाद बिना किसी Interest (Zero Interest) के Pay कर सकते है या No Cost EMI के साथ 3 Month में Pay कर सकते है.
- अब हम Flipkart से अपने Credit पर 60,000 रुपये का Shopping कर सकते है जैसे की हम Bank Credit Card से करते है.
Flipkart Cardless Credit Terms:
हम सभी को पता है कोई भी Credit loan, सभी को नहीं मिल जाता है. इसके लिए कुछ reputation और credit score का जरुरत होता है. ठीक ऐसा ही कुछ Flipkart Cardless credit के साथ भी है, लेकिन यह bank credit से थोडा different है और इसके terms कुछ अलग है.
Flipkart 60,000 Loan के लिए कौन से Document होना चाहिए?
अगर हमें Flipkart से 60 हज़ार रुपये का loan चाहिए तो उसके लिए हमारे पास PAN Card और Aadhar Card होना जरुरी है. यानि अगर आपका उम्र 18 वर्ष से कम है तो आप इसके लिए apply नहीं कर सकते है.
कैसे पता करे की इस Offer के लिए Eligible है या नहीं?
Cardless credit eligibility check करना बहुत आसान है. बस हमें OTP के माध्यम से अपना PAN Card और आधार कार्ड verify करना होगा उसके बाद 60 second में हमें पता चल जायेगा की हम इस Loan के लिए eligible है या नहीं.
Cardless Credit का Use कैसे कर सकते है?
हमें जो भी Credit loan flipkart के द्वारा मिलेगा हम उसका use Shopping के लिए कर सकते है और Paytment करते समय Cardless Option को select करके Payment कर सकते है.
Loan Repay कैसे करना होगा?
अगर हम Flipkart Cardless credit loan से Shopping कर लेते है तो हम इसे Net banking के माध्यम से दो तरह से RePay कर सकते है.
Zero Interest rate के साथ एक Month में या 3, 6, 9 और 12 month में, लेकिन जब हम Monthly installment से Loan repay करेंगे तो इसके लिए हमें 14% से 25% तक Interest देना पड़ सकता है.
60 Second Me 60000 Rupaye Ka Loan Kaise Paye?
Flipkart Cardless credit loan के लिए apply करना बहुत आसान है. लेकिन यह service अभी सभी के लिए नहीं है, Flipkart loan feature अभी केवल उन लोगो को मिल रहा है जो की Flipkart पर अच्छा खाशा Shopping (Online Payment Method) करते है और उनका Credit अच्छा है.
अगर आप के App पर इस Loan का Option दिख रहा है तो बस आपको उस Option पर क्लिक करना होगा और PAN Card और Aadhaar Card के मध्याम से Account verify करना होगा.
उसके बाद जब आप Flipkart Mobile App के My Account Option पर जायंगे तो आपको वहा पर Cardless Credit का Option मिल जायेगा. जिसमे आप अपने Loan amount को देख सकते है और details option पर क्लिक करके उसके बारे में जानकारी हासिल कर सकते है.
Flipkart Cardless Credit का use कैसे करे?
जैसा की हमने बात किया, इसका use हम Flipkart से Products buy करने के लिए कर सकते है. ऐसे में अगर हमें Cardless Credit loan का Use करके कुछ Buy करना हुआ तो हम इस tips को Follow करके इसका use कर सकते है.
हम Flipkart mobile app से जो भी Product buy करना है. उसे select करना होगा और और Buy Now पर क्लिक करना होगा. लेकिन Product Select करते समय हमें एक बात ध्यान देना होगा की Product हमारे Card limit amount के अन्दर होना चाहिए.
Address Fill करने के बाद जब हमें Payment option पर जायेंगे तो वहा पर हमें Cardless Credit option को select करना होगा और Checkout पर क्लिक करना होगा और हम Successfully product buy कर सकते है.
Credit Loan RePay कब और कैसे करना है?
जब भी Cardless payment mode का इस्तेमाल करके Shopping करेंगे तो हमें इसे एक time limit के अन्दर repay करना होगा ताकि हमारा Credit score बेहतर रहे और हमें आगे भी credit loan मिल सके.
Flipkart Cardless Credit terms के अनुसार, अगर हम Current month में कुछ Buy करते है तो next month 15 तारीख से पहले Pay करना होगा.
Loan Repay करने के लिए हम Zero Interest के साथ दो तरीको का Use कर सकते है.
- हम एक साथ पूरे loan को Next month 15 तारीख से पहले pay कर सकते है.
- No Cost EMI के साथ हम Loan को 3 month में Pay कर सकते है. जिसमे हमारा पूरा लोन तीन installment में devide हो जायेगा और हम हर एक Installment महीने के 15 तारीख से पहले pay करना होगा.
दोस्तों, Flipkart Cardless Credit loan एक बेहतर feature हो सकता है Flipkart के लिए और इससे Future में Online transaction भी increase हो सकता है. क्योकि हमारे जैसे बहुत से Customer ऐसे है जो की EMI पर Product buy करना चाहते है लेकिन Credit Card ना होने की वजह से वह Buy नहीं कर पाते है. ऐसे में Flipkart Cardless Credit Loan से उन्हें 60 सेकंड में 60,000 रुपये मिल जायेंगे जिन्हें बाद EMI में माध्यम से repay किया जा सकता है. अगर आपके पास इसके बारे में कोई विचार है तो आप शेयर जरुर करे.