तकनीक दिन-प्रतिदिन उन्नत होती जा रही है। Earbuds के बारे में बताने से पहले आपको थोड़ा पास्ट में ले चलते हैं. क्योंकि पहले संगीत का आनंद लेने के लिए लोगों को गीतकार के पास जाना पड़ता था, फिर उसे रिकॉर्ड करके बाद में सुन सकते थे। फिर लाउडस्पीकर आया जिससे एक साथ हज़ारों लोग सुन सकते थे।
फिर रेडियो आए जिसमें लोकप्रिय गानों का प्रसारण होता था। और फिर Smartphones जिसके साथ हेडफोन्स और Earphones आए जिसके माध्यम से आप अपने पसंदीदा गाने कहीं भी बिना किसी को तंग किये सुन सकते हैं।
लेकिन हेडफोंस और इयरफोंस में एक समस्या है। इसमें एक तार होता है जिसे आप अपने स्मार्ट फोन के साथ कनेक्ट करते हैं और फिर एयर फोन या हेडफ़ोन जो भी हो उसे कान में लगाकर सुनते हैं। वह तार बार-बार उलझ जाता है और हेडफ़ोन काफी भारी भी होते हैं जिससे उसे अपने साथ कहीं भी ले जाना काफी मुश्किल हो जाता है।
इस समस्या को सुलझाने के लिए वायरलेस हेडफ़ोन और ईयर फोन आए लेकिन उनका भी वजन काफी ज्यादा था जिस वजह से उन्हें Carry करना अभी भी एक समस्या बनी हुई थी।
इन सभी समस्याओं को सुलझाने के लिए Earbudsबनाए गए जिसमें ना तो कोई तार है और ना ही इसका वजन ज्यादा है। यह आपके स्मार्टफोन से ब्लूटूथ के माध्यम से कनेक्ट होता है और फिर आप मजे से अपने फेवरेट गाने सुन सकते हैं या जो भी आप करना चाहे । आज के इस पोस्ट में आपको Top 10 Earbuds Under 2000 वाले Earbuds के बारे में बताऊंगा। जो आप अपने बजट और पसंद के अनुसार buy कर सकते हैं.
Top 10 Earbuds Under 2000 or 2K INR :
तो आज मैं आपको top 10 earbuds under 2k के बारे में बताने वाला हूँ। इनकी कीमत काफी कम है और क्वालिटी महंगे earbuds के बराबर ही है।
1. pTron Bassbuds:
Check Out on Amazon:
pTron Bassbuds in-Ear True Wireless Bluetooth Headphones (TWS) with Mic – (Black): https://amzn.to/2T7I4WK
pTron Bassbuds एक बहुत ही सस्ता और टिकाऊ earbud है। अमेज़न पर इसकी कीमत मात्र ₹999 है और अगर आपका बजट बहुत ज्यादा नहीं है तो आप यह Earbud खरीद सकते हैं। यह एक लाइट वेट earbud है और इसकी बैटरी भी काफी लंबे समय तक चलती है जिससे आपको बैटरी खत्म होने की चिंता नहीं करनी पड़ेगी।
इसको चार्ज होने में लगभग डेढ़ घंटे लगते हैं और एक बार फुल चार्ज होने के बाद आप 5 घंटे तक इसे प्रयोग में ला सकते हैं। इसका स्टैंडबाई टाइम है 100 घंटे जो कि ₹999 की कीमत में काफी ज्यादा मानी जाती है।
यह दो रंगों में उपलब्ध है काला और उजला। दोनों के स्पेसिफिकेशन बराबर ही है यहां पर निर्भर करता है कि आपको कौन सा रंग पसंद है काला या उजला।
2. boAt Airdopes 201 (One of the Best Quality Earbuds)
बोट एक अच्छी कंपनी है जिसके प्रोडक्ट्स काफी अच्छे होते हैं. boAt Airpods 201 बेहतरीन earbuds में से एक है। इसकी कीमत लगभग ₹2000 है। इसमें बहुत सारे फीचर्स हैं जो आपको आकर्षित करते हैं और इसका लुक भी काफी आकर्षक है और यदि आप कम कीमत में अच्छी क्वालिटी का earbuds लेना चाहते हैं तो यह एक अद्भुत ऑप्शन है।
Check Out on Amazon: https://amzn.to/2WTRk1D
और एक बार चार्ज होने के बाद लगभग 12 घंटे तक चल सकता है जो कि अपने आप में एक बहुत बड़ी बात है।
इसमें लिथियम आयन बैटरी का उपयोग किया गया है जैसा कि हम लोग स्मार्टफोंस में भी देखते हैं और लिथियम आयन बैट्री काफी लंबे समय तक चलता है। Top 10 earbuds under 2k में अगर आप एक विश्वसनीय ब्रांड का प्रोडक्ट लेना चाहते हैं तो यह आपके लिए बेस्ट है।
3. Muzili VV1
Muzili VV1 एक सुंदर और बहुत ही अच्छा earbud है। कंपनी का दावा है कि यह earbud 20 घंटे तक चल सकता है। अगर 20 घंटे नहीं हुई चलती है और सिर्फ 15 घंटे भी चलती है तो भी यह एक बहुत बड़ी बात होगी क्योंकि बहुत सारे इयरबड जो कि तीन चार हजार में आते हैं वह भी इतना बैकअप नहीं दे पाते।
Muzili VV1 Bluetooth Earphones Bluetooth 5.0 Sport Wireless Earbuds : https://amzn.to/2Z1QD93
यह तो कीमत की बात की जाए तो यह भी boAt Airpods 201 के बराबर यानी कि 1999 रुपए ही है जो कि काफी किफायती मानी जाएगी क्योंकि इसी कीमत पर हमने देखा कि boAt Airpods 201 सिर्फ 12 घंटे का बैकअप दे रहा है।
4.E-Zilla SonicZilla Bluetooth V5.0 True Wireless Earbuds
E-Zilla Sonic Zilla TWS एक स्टाइलिश और खूबसूरत earbud है। इसमें 500 mAh की पावरफुल बैटरी है जिसकी मदद से या एक लंबे समय तक कंटिन्यू चल सकता है। इसे 0 से 100% चार्ज होने में लगभग 1.5 से 2 घंटे लगते हैं।
Check out on Amazon: https://amzn.to/3cuzVTW
यदि कीमत की बात की जाए तो यह ₹1000 के आसपास में आपको मिल जाएगा। अगर आपके पास बहुत ज्यादा बजट नहीं है तो आप इसे खरीद सकते हैं या आपको निराश नहीं करेगा।
5. Hammer AirTouch
Hammer AirTouch एक सिंगल टच सपोर्ट वाला earbud है। यह लेटेस्ट ब्लूटूथ वर्जन ब्लूटूथ 5 को सपोर्ट करता है।इसमें एक built-in माइक भी है जिसकी मदद से आप बिना मोबाइल निकाले कॉल भी कर सकते हैं।
Buy now on Amazon: https://amzn.to/3bxEBHl
इसमें 400 एमएएच की बैटरी दी गई है जिससे आप इसे 3 से 4 घंटे तक ही प्रयोग में ला सकते हैं यह किसका नेगेटिव पॉइंट् है। इसकी कीमत ₹1800 है जो कि आपको ज्यादा लग सकता है क्योंकि इसमें बैटरी 400MH की हुई है लेकिन इसमें जो टच सपोर्ट दिया गया है इस वजह से इसकी कीमत बढ़ गई है।
6. WeCool Moonwalk X2
WeCool Moonwalk X2 ₹2000 कीमत में एक बेहतरीन earbud है। इसमें 500 एमएएच की बैटरी दी गई है जिसकी मदद से आप इसे 3 से 4 घंटे तक प्रयोग कर सकते हैं और चार्जिंग किसके साथ इसे आप 40 घंटे तक प्रयोग कर सकते हैं।
इस earbud में बहुत सारे फंक्शन की भी है जिसकी मदद से आप प्ले/पॉज कॉल रिसीव/रिजेक्ट कॉल जैसी चीजें कर सकते हैं। यदि कीमत के हिसाब से देखा जाए तो इसकी बैटरी आपको निराश कर सकती है।
7. Digibuff A2 TWS
Top 7 earbuds under 2k के लिस्ट में Digibuff A2 TWS एक अत्यंत ही सुंदर और स्टाइलिश earbud है। इसकी आवाज़ की क्वालिटी बाकी सब earbuds से काफी अच्छा है। इसमें भी 500 एमएच की बैटरी दी गई है जो लगभग ३-4 घंटे चलता है।
यह भी ब्लूटूथ वर्जन 5 को सपोर्ट करता है जो कि एक लेटेस्ट ब्लूटूथ टेक्नोलॉजी है जिसमें आपको बहुत सारे सिक्योरिटी फीचर्स में मिल जाते हैं।
यदि आप कम कीमत में एक अच्छी क्वालिटी का earbud लेना चाहते हैं तो यह earbud आपके लिए बेस्ट है क्योंकि इसकी कीमत सिर्फ और सिर्फ ₹1000 है। ₹1000 की कीमत में आपको ऐसा earbud शायद ही मिल पाएगा।
8. Realme Buds
Realme ओप्पो का sub-brand है जोकि भारतीय बाजार में अपने बजट के अंदर उपलब्ध होने के लिए प्रसिद्ध है। Realme Buds की कीमत ₹2000 से कम है और यह दूसरे प्रसिद्ध brands को कड़ी टक्कर देता है।
यह काले और पीले कलर के एक जबर्दस्त combination में आता है, जोकि इसे एक बहुत ही प्यारा look देता है।
Realme Buds का साउंड क्वालिटी बहुत ही अच्छा है, इसमें 10mm स्पीकर ड्राइवर दिया गया है।
इसका बैटरी लाइफ भी बहुत ही अच्छा है, आप इसे 0% से लेकर 100% तक केवल 10 घंटे में चार्ज कर सकते हैं, और यदि आपका Realme Buds एक बार चार्ज हो गया तो यह लगभग 12 घंटे तक अच्छा परफॉर्मेंस देगा।
9. Mi Neck Band
Mi Neck Band भारतीय बाजार में Xiaomi के द्वारा लाए जाने वाला पहला वायरलेस इयरफोन है। हर बार की तरह Xiaomi ने फिर से एक बजट डिवाइस लांच किया है, जो कि मूल्य में ₹2000 से कम का है और यदि आप इसकी बैटरी लाइफ की बात करें, तो यह एक बार चार्ज हो जाने के बाद लगभग 8 घंटे तक बिना किसी रूकावट के काम करेगा। और Mi Neck Band के साउंड क्वालिटी की बात की जाए तो इसमें 10mm का एलुमिनियम ऐलॉय साउंड ड्राइवर दिया गया है, जो कि एक बेहतरीन साउंड क्वालिटी देता है।
10. Nu Republic Energy
Nu Republic Energy एक भारतीय कंपनी है जोकि ईयर फोन और हेडफ़ोन जैसे ऑडियो प्रोडक्ट उचित दामों पर उपलब्ध कराता है। Nu Republic Energy के वायरलेस इयरफोन काफी स्टाइलिश होते हैं और इनकी साउंड क्वालिटी भी बहुत ही अच्छी होती है।
इसका मूल्य मात्र ₹999 है और यह मार्केट में मिलने वाले अन्य सभी 1000 तक के ईयर फोन और हेडफ़ोन के मुकाबले काफी अच्छा होता है। और इसकी बैटरी बैकअप की बात की जाए, तो यदि आप एक बार इसे चार्ज कर लेते हैं तो यह 10 घंटे तक आपको लगातार सर्विस देता रहेगा और साथ में यह आपको पूरे 1 साल की गारंटी provide करता है।
उम्मीद है आपको Top 10 earbuds under 2k का लिस्ट पसंद आया होगा और आपको 2000 के मूल्य के अंदर इयरबड्स खरीदने में आसानी होगी. अगर आपका कोई सवाल या सुझाव है तो आप कमेंट में इसके बारे में जरूर बताये और इसे अपने सोशल मीडिया पर शेयर करके हमारा सपोर्ट जरूर करे.