Facebook business model and strategy(Hindi)
नमस्कार दोस्तों, Facebook दुनिया का सबसे बड़ा Social networking website है जिसके पास 2 billion से भी ज्यादा monthly traffic है. बहुत से users इसको Photo, Video और messaging के लिए प्रयोग में लाते है और बहुत से लोग Facebook का use पैसा कमाने के लिए करते है.
Facebook website और mobile app बिलकुल free है हमें कोई registration या monthly charge नहीं pay करना पड़ता है. तो ऐसे में आपके दिमाग में शायद ये सवाल जरूर आता हो की, Facebook पैसा कैसे कमाता है? or How Facebook Makes Money? और FB business model क्या है?
बिज़नेस चाहे ऑफलाइन हो या ऑनलाइन, paid हो या free उनके management के पास ऐसा तरीका होता है जो उनको पैसा कमाने में मदद करता है. कोई बिज़नेस Services के द्वारा पैसा कमाते है तो कोई product सेल करके – जैसे की Bollywood Movies business model, SEO services business model .
ठीक इसी तरह Facebook का भी अपना एक Business Model है जिसका use करके यह पैसा कमाता है. हम यहाँ पर इसी के बारे में विस्तार से जानकारी हासिल करेंगे की फेसबुक कितने तरीके से revenue generate करता है.
FB Business Model(Hindi)
किसी भी बिज़नेस को successful बनाने में उसके business or revenue model का बहुत important role होता है, चाहे वह कोई small organization हो या Facebook जैसा large enterprise – सभी को बिज़नेस को सही तरीके से चलाने के लिए एक money management model की जरुरत होता है.
Facebook केवल अकेला नहीं है इसके साथ बहुत से इसकी sub-organizations है जो की FB Business model का एक important हिस्सा। जैसे की…
- Facebook Payments Inc.
- WhatsApp: Instant Messaging Client.
- Instagram: Photo और video sharing
- Atlas: ad-serving and measurement platform
- Onavo: Mobile utility application.
- Parse: back end infrastructure provider for mobile applications.
- Moves: tracking application.
- Oculus: VR technology .
- LiveRail: Publisher Monetization Platform जिसे हम audience network के नाम से भी जानते है.
- Masquerade: Visual Filters mobile application.
चुकी business model design में के बहुत से हिस्से होते है लेकिन हम यहाँ पर केवल इसके core FB business model (जिससे फेसबुक पैसा कमाता है) के बारे में बात कर रहे है जिसे Facebook revenue model भी कहते है.
फेसबुक केवल advertising business process का use करके पैसा कमाता है और ना तो यह product sell करता है FB और ना ही कोई service. आईये इसके बारे में थोड़ा detail से समझते है.
Facebook Advertising Business Process:
जब भी आप अपने computer browser पर या mobile पर Facebook open करते है होंगे तो आपको friend’s post के साथ-साथ कुछ ऐसे post भी दिखते होंगे जिनको अपने कभी Like या follow नहीं किया है. ऐसे में post ज्यादातर किसी Business,product या service से जुड़े होते है और इसके साथ Sponsored शब्द जुड़ा होता है.
ऐसे सभी post paid होते है यानि इन्हे पैसा pay करके Facebook पर promote किया जाता है. यह photo,video, slide या और भी किसी दिए गए option में से हो सकते है.
ठीक ऐसा ही advertising system Instagram के लिए है। वैसे तो online advertising life cycle process में बहुत से अलग-अलग phase होते है और उनका अपना role होता है. लेकिन हम इसको समझें के लिए generally 3 phase में divide कर सकते है.
- Phase 1(Source/Advertiser)
- Phase 2(Medium /Facebook )
- Phase 3(Destination/Users)
Phase 1(Source/Advertiser) – जो लोग Facebook platform पर अपना ad लगते है उन्हें advertiser कहा जाता है। यह कोई Individual हो सकता है कोई company/organization भी सकता है. जैसे की Flipkart, Hostinger, Xiaomi, Nike etc.
Phase 2(Medium /Facebook ) – जिस platform पर advertiser, advertise करते है उन्हें medium कहा जाता है. यहाँ पर Medium Facebook है क्योकि हम FB business model के बारे में बात कर रहे है.
Phase 3(Destination/Users) – जिनके लिए advertisers, ads लगते है उन्हें destination कहा जाता है. चुकी Facebook पर ads उन users के लिए लगाया जाता है जिनके पास FB account होता है इसलिए इसके सभी users, destination है.
Facebook Paisa Kaise Kamata Hai?
चुकी Facebook पूरी दुनिया में फैला हुआ है और इसके पास जैसे अनगिनत Users है ठीक उसी तरह छोटे-बड़े अनगिनत advertisers भी है. ऐसे मे फेसबुक हर एक company, organization या individual के पास जा-जा कर approach नहीं कर सकता है.
इसलिए Facebook ने एक नया platform बनाया है जिसका नाम है – https://business.facebook.com/
Facebook business platform advertisers के लिए है, जो की इस Platform का use करके अपने product,services या organization के लिए ad create कर सकते है और उसे users तक पंहुचा सकता है.
ऐसे में जब भी किसी advertiser को अपने product, services या business का promotion करना होता है Facebook पर तो वह Facebook से जाकर Ad create करता है और उसके साथ एक Plan select करता है.
- Demographics
- Impression
- Clicks
- Location
के हिसाब से उसके बाद उसे Plan के हिसाब से advertiser को Payment करना होता है तब जाकर Facebook उस ad को users तक पहुचता है. India में Facebook minimum ad budget 40 रुपये है और यह अलग-अलग देश के हिसाब से अगल-अलग minimum budget के साथ होता है.
Advertising से Facebook हर साल अरबो डॉलर earn करता है और इसक revenue chart आप खुद ही देख सकते है.
जब भी कोई user facebook पर दिख रहे ad पर क्लिक करता है तो इससे Facebook को पैसे मिलते है और कुछ ad ऐसे भी होते है जिन्हें अगर user देख भी लेते है तो Facebook को पैसे मिल जाते है. किसी भी Advertiser का पूरा budget के साथ ख़तम नहीं होता है.
Advertiser budget depend करता है उसके bidding strategy पर, किस वह किस तरह से daily, CPC या Impression budget set करके payment करता है. आज के समय में Facebook के पास 6 million से भी ज्यादा active advertisers है जो की इसे daily अरबो रुपये pay करते है और इसी तरीके से फेसबुक इतना पैसा कमाता है.
दोस्तों, FB business model में मैंने यहाँ उस हर एक जरुरी चीज़ के बारे में बताया है जिसके बारे में कम से कम जानकारी होना चाहिए. यह बस इसके बिज़नस का revenue model है जिसमे मैंने बताया है की How Facebook make money? अगर हम Detail में जाए तो इसके हर phase में बहुत से sub-part होते है जो की पूरे business को और money flow को control करते है. अगर आपका इसके बारे में कोई सुझाव या सवाल है तो आप comment जरुर करे/