आज मैं यहाँ पर बताने वाला हूँ कंप्यूटर से DVD Write Kaise Kare (कंप्यूटर से DVD कैसे बनाये)? और इसके लिए Best Software कौन है. अगर आप कोई Movies, Songs, Documents को DVD में Burn करना चाहते है तो आप बिलकुल सही जगह है. आप सभी को पता होगा की DVD अभी तक सबसे सस्ता Storage Device है. किसी भी अच्छी Company का DVD केवल 20 रुपये में मिल जायेगा और उसमे आप करीब 4.6GB Data Store कर सकते है. ऐसे में अगर आप चाहे तो खुद से ही Movies, Songs, Software और OS (Windows) को DVD Drive में Burn कर सकते है और फिर बाद में उसे किसी भी Computer में use कर सकते है.
Nero DVD Writer Software:
Nero Burning ROM एक Multimedia Creation Software है जिसके Help से आप अपने Windows PC पर CD, DVD और Blu-Ray Disc Burn कर सकते है. Nero Burning ROM Software का Use ISO, Disk Image, Optical Media और Operating System Bootable Copy बनाने के लिए होता है.
यह एक Simple Burning App जिसे कोई भी बहुत आसानी के साथ Use कर सकता है. अगर आप पहली बार use कर रहे तो आप पूरा ध्यान से पढ़े.
DVD Write Kaise Kare (कंप्यूटर से DVD कैसे बनाये)?
कंप्यूटर से DVD, CD या Blu-Ray Disc Write करने के लिए, आपको कुछ चीजों की जरुरत होगा. उसके बाद आप अपने Movies, Songs, Software को DVD में Burn कर सकते है.
- आप के पास एक DVD Disc होना चाहिए, अगर नहीं है तो आप तो आप Market से किसी भी Electronics Shop से 20 या 25 रुपये का Blank Disc खरीद सकते है.
- आपके Computer में Nero Burning Software Download & Install होना चाहिए.
जब आप ये दोनों Requirement पूरा कर ले उसके बाद, ये स्टेप देख कर DVD Write कर सकते है. और अपना खुद का DVD बना सकते है.
स्टेप 1. सबसे पहले आप Nero Burning Software को Open करे और Star(Favorites) Option पर क्लिक करे. फिर यहाँ से Make Data Disc आप्शन को सेलेक्ट करे.
स्टेप 2. जैसे ही आप Make Data Disc Option पर क्लिक करेंगे Disc Content नाम का एक Window Open होगा. यहाँ पर आप Add Option पर क्लिक करे.
स्टेप 3. Add Option पर क्लिक करके आप उस File को add करे जिसे आप DVD में Burn करना चाहते है. जैसे की कोई Movie, Software, Backup, इत्यादि.
स्टेप 4. Data Add करने के बाद आप Next Option पर क्लिक करे.
स्टेप 5. अब यहाँ पर आपको Final Burn Setting में Disc का नाम, Writing Speed Set करना है. उसके बाद नीचे 2 Check Box दिए होंगे.
- पहले Check Box में लिखा होगा Allow Files to be added later यानि अगर आप DVD में आगे भी कुछ Burn करना चाहते है तो आप इस Option को select करे.
- Verify Disc after Burning यानि जब आपका Disc Burn हो जायेगा उसके बाद आप check करना चाहते है, अगर हा तो इसे Select करे.
अब आप नीचे Burn Option पर Click करे.
स्टेप 6. जैसे ही आप Burn पर क्लिक करेंगे DVD Writing Start हो जायेगा, इसके लिए आपको कुछ समय Wait करना पड़ेगा. जैसे ही Burn कम्पलीट हो जायेगा उसके बाद आपका DVD Burn हो जायेगा.
- विंडोज को Apple मैकबुक जैसा कैसे बनाये?
- रिकॉर्ड किये गए ऑडियो को कैसे एडिट करे और कैसे उसमे के सभी साउंड को अलग-अलग करे?
दोस्तों, यहाँ पर मैंने बताया है की DVD Write Kaise Kare (कंप्यूटर से DVD कैसे बनाये)? और Nero से DVD कैसे Burn करे (How to use nero to burn dvd)? अगर आप खुद से Movie, Software, OS को DVD में Burn करना चाहते है. तो आप Nero Burning Software Download करे और यहाँ पर बताये गए सभी Step को देखे, आप बहुत आसानी से DVD या CD Burn कर सकते है. अगर आपको यह Trick पसंद आया हो तो आप इसे Share जरुर करे =.