iPhone Me Screen Recording Kaise Kare:
आज मैं Acethinker iPhone Screen Recorder के बारे में बताने वाला हूँ और साथ ये भी बताऊंगा की कैसे iPhone Screen को PC में Record कर सकते है. यहाँ पर मैं जिस Application के बारे में बताने वाला हूँ वह iOS 7 से लेकर iOS 10 तक के सभी iPhone Devices में काम करता है. बहुत से लोग ऐसे भी होंगे जिनके पास iPhone तो होगा But Apple Macbook Laptop नहीं होगा. iPhone Me Screen Recording Kaise Kare. ऐसे में उन्हें भी परेशान होने की जरुरत नहीं है. इस Application के help से आप iPhone Screen को Windows Laptop पर भी Record कर सकते है (record iphone screen windows). वैसे तो यह Free iPhone Screen Recorder नहीं है But यहाँ पर मैं आपको एक ऐसा तरीका बताऊंगा जिससे आपको इस Application का Licence Key Free में मिल सकता है.
Acethinker iPhone Screen Recorder: iPhone Me Screen Recording Kaise Kare?
Acethinker एक Software है और इसे Windows & Mac दोनों तरह के Operating System में Install & Use किया जा सकता है. इसके Help से किसी भी iPhone or iPod Screen को बिना Jailbreaking के Record कर सकते है (record iPhone screen without jailbreak). बहुत से ऐसे iphones के Features होते है जिन्हें केवल Mac OS के साथ ही Use किया जा सकता है. But Acethinker Software की मदद से कोई भी Windows OS में भबी iPhone Screen Record कर सकता है. इस सॉफ्टवेर में और भी ऐसे Features है. जैसे की..
- किसी भी iOS Device के Screen को Wireless Connection से कंप्यूटर में Mirror & Record करना.
- Acethinker screen recorder iPhone के लिए सबसे सही तरीके से और बेहतरीन Video Quality (1080p) के स्क्रीन विडियो रिकॉर्ड करता है जिसे आप लिंक पर क्लिक करके देखे सकते है की कैसे यह एक क्लिक में HD Screen record करता है.
- iOS 7 से लेकर iOS 10 सभी Device के लिए इस सॉफ्टवेर का use कर सकते है.
Download Acethinker iPhone Screen Recorder:
जैसा की मैंने Acethinker Free iPhone Screen Recorder नहीं है और वैसे की iPhone के लिए शायद ही कोई Software Free आता हो. Acethinker iPhone Screen Recorder को Use करने के लिए इसे आपको Purchase करना होगा. इस Software का ओरिजिनल price तो $39.95 है लेकिन इस समय आप इसे केवल $29.95 में Purchase कर सकते है. अगर आप यहाँ पर बताये गए Purchase Link से इस Software को Purchase करते है तो यह आपको केवल $19.95 में ही आपको मिल सकता है.
Download Trial Version:
- Acethinker iPhone Recorder for Windows & Mac
Purchase Link with Special Discount at only $10.95 (Original $39.95, Now $29.95)
iPhone Screen को कंप्यूटर पर कैसे रिकॉर्ड करे?
Software को आप उपर दिए गए लिंक से Windows या Mac के लिए Download कर सकते है. उसके बाद Install करने के लिए आपको कुछ नहीं करना है बस Setup RUN करना है उसके बाद Next… Next …Finish करके आप Software को Install कर सकते है.
Acethinker iPhone Recorder Software Install करने के बाद आप कुछ से Setup करने के बाद आप iPhone Screen record कर सकते है. तो चलिए देखते है..
स्टेप 1. सबसे पहले Acethinker screen recorder Software को Open करे.
स्टेप 2. अब iPhone device को Software से Wifi की मदद से Connect करे, इसके लिए ये ध्यान रखे की Computer और iPhone दोनों एक Network से Connected होने चाहिए. (Windows Users तभी iPhone को Computer से connect कर पाएंगे जब वह Control Panel में Firewall Allow कर देंगे).
अब जैसे ही Software Screen double Tab करेंगे तो Airplay Option Open होगा. यहाँ से Mirroring Option Enable कर दे.
स्टेप 3. अब आपके iPhone का Screen Computer पर Show करने लगेगा जैसे activity आप मोबाइल में करेंगे ठीक वैसे activity आपको Computer दिखाई देगा.
स्टेप 4. यहाँ से iPhone को Record कर सकते है, Screenshot Capture कर सकते है. अलग-अलग Quality के विडियो Record कर सकते है.
दोस्तों, यहाँ पर Acethinker iPhone Screen Recorder के बारे में बताया गया है, अगर आप अपने iPhone/ipod Device का Screen, अपने Computer में record करना चाहते है. तो आपके लिए यह सबसे Best Software हो सकता है. जैसा की मैंने आपको उपर बताया था की मैं आपको एक तरीका बताऊंगा जिससे इस Software का Free Licence Key पा सकते है. जैसा की आपको पता होगा इस सॉफ्टवेर के Licence के लिए पैसा देना होता है, तो ऐसे अगर आप Free में इसका Licence चाहते है तो आपको ये तीन करने होंगे.
Top 10 Screen Recorder app for Android
- सबसे पहले आपको यहाँ पर एक Comment करना होगा.
- इस आर्टिकल को अपने facebook Timeline पर Share करना होगा.
- Techyuktiofficial@gmail.com पर आपको Facebook Timeline पर Share किये गए इस पोस्ट का Screenshot Send करना होगा अपने Personal email address से ताकि हम Key Send कर सके.