आज हम जानेंगे की BSNL fiber broadband के बारे में जैसे की इसके pricing, plan, internet speed और साथ में installation charge. अगर आप घर में या office में broadband लगवाना चाहते है तो BSNL fiber broadband plans आपके लिए सही रहेंगे की नहीं ये बातें विस्तार से जानेंगे ऐसे में अगर आप इस्तेम इंटेरेस्टेड है तो हमारे साथ बने रहे.
BSNL broadband को भारत ब्रॉडबैंड के नाम से भी जानते है तो ऐसे में अगर मैं कही बीएसएनएल की जगह भारत शब्द का इस्तेमाल करू तो आप समझ जाना है की आप BSNL broadband installation charge और plan के बारे में बात कर रहे है.
BSNL Fiber Broadband Connection
आप सभी जानते है की fiber broadband internet एक high speed internet सेवा है जिसके माध्यम से fast downloading, uploading और browsing किया जा सकता है. इसलिए इसको आप नार्मल इंटरनेट से तुलना नहीं कर सकते है और इसके speed और नार्मल इंटरनेट के speed में बहुत अंतर होता है और BSNL fiber इसमें से एक है जो की भारत के लगभग सभी बड़े शहरों में अपनी सेवाएं प्रदान कर रही है.
चुकी BSNL fiber broadband एक high speed internet connection और केवल fiber cable के माध्यम से ही सभी लोगो तक पहुंचाया जा सकता है इसलिए आपको सबसे पहले चेक करना है की यह आपके शहर में available है की नहीं
BSNL Bharat Fiber Cities
पूरे देश में 160 से भी ज्यादा ऐसे cities है जहा पर आज के समय में BSNL Bharat fiber broadband connect उपलब्ध है और अगर आप इनमे से किसी एक शहर से है तो आप connection के लिए apply कर सकते है. अगर आप list check करना चाहते है तो यहाँ क्लिक करे
इस लिस्ट में जितने भी शहर केवल वही पर ही यह service available है ऐसे में अगर आपके शहर का नाम नहीं तो अभी आप Bharat fiber broadband के लिए applicable नहीं है और आपको थोड़ा wait करना होगा या फिर आप Jio fiber connection के लिए try कर सकते है.
BSNL Bharat Fiber Broadband Plans:
Bharat Fiber Broadband Combo Tariffs plan भी अलग-अलग राज्य की अलग है और आप इसके official website पर जाकर खुद चेक कर सकते है. अगर आपको इसका connection लेना है तो इसके plans और internet speed के बारे में जानकारी होना चाहिए और हम यहाँ पर UP west में इसके plan को देखते है.
UP west में आपको 499 रुपये से लेकर 16999 रुपये तक एक अलग BSNL Bharat fiber plans देखने को मिलते है और price के हिसाब से आपको data और internet speed मिलेगा.
Basic से लेकर business तक के सभी plans 1 month, 6 month, 12 month और 24 month का slot में उपलब्ध है और अगर इसके सबसे बेसिक plan की बात करे तो यह Rs. 499/month में आता है और इसमें आपको,
- Internet speed – 30Mbps मिलता है 3300 GB और इसके साथ internet speed घटकर 2Mbps हो जायेगा.
- Unlimited data download मिलेगा.
- Local और STD call मिलेगा unlimited और अगर आप ISD करते है तो आपको 1.2 per unit charge देना होगा.
- इंटरनेट और कॉल की availability 24 hours होगी मतलब आप दिन में कभी भी इसका इस्तेमाल कर सकते है.
BSNL Fiber Connection के लिए Apply कैसे करे?
अगर आपको Bharat fiber plans सही लगे और आपके शहर में यह उपलब्ध है तो आप connection के लिए online application form भर सकते है और उसे submit कर सकते है. फॉर्म को आप offline भी भर सकते है इसके लिए आपको नजदीकी बीएसएनएल ऑफिस जाना होगा और वहा पर आपको इसका फॉर्म मिल जायेगा। लेकिन हम यहाँ जानते है की ऑनलाइन कैसे apply कर सकते है.
स्टेप 1. New connection पोर्टल ओपन करे.
स्टेप 2. फॉर्म में जो जानकारी पूछी गयी है उसे ठीक तरीके से भरे.
स्टेप 3. Submit बटन पर क्लिक करके फॉर्म को सबमिट करे.
अब आपका request submit हो जायेगा और आपको एक reference number मिल जायेगा और जल्दी आपको ऑनलाइन या फिर offline BSNL executive contact करेंगे और आपको Installation charge + advance offline या online माध्यम से submit करना होगा. ये पूरे process होने में 7 days से 15 days का समय लगता है फिर आपका इंटरनेट चालू हो जायेगा और आगे चलकर आप ऑनलाइन घर बैठे अपने पैकेज पर रिचार्ज कर सकते है.
BSNL Fiber Installation Charge, Security & Pricing:
इसका connection लेने के लिए आपको किसी भी तरह का security deposit नहीं देना होगा लेकिन इसके कुछ छोटे-छोटे charges है जिन्हे आपको देना होगा जब भी आप कनेक्शन लेते है. आपको Bharat fiber installation के लिए 500 रुपये charge देने होंगे और इसके साथ आप जो भी plan buy करते है उसके लिए advance amount pay करना होगा.
एक जरुरी बात और आपको इस connection के साथ कोई भी Router नहीं मिलेगा इसके साथ बस एक power backup और ONT device मिलता है और इसके लिए भी आपको 80-90 रुपये देने होंगे.
ONT – एक digital network terminal होता है जहा पर fiber cable को कनेक्ट किया जाता है फिर इससे हम wifi router connect करते है. ONT से आप Wifi नहीं चला सकते है बस Ethernet cable की मदद से device connect कर सकते है.
यह समझे लीजिये की आपको Plans और installation charge का पैसा देने के बाद high speed internet support router के लिए पैसे देने होंगे जो की मार्किट में आपको 1000 रुपये से लेकर 2000 रुपये के बीचे मिलेगा और यही आपका खर्चा अगर आप फाइबर कनेक्शन बीएसएनएल से लेते है.
दोस्तों, उम्मीद है आपको BSNL Bharat fiber broadband plans, connection और installation charges के बारे में सभी जरुरी जानकारी आपको यहाँ से मिल गया हो अगर आप को इसका कनेक्शन लेना तो डायरेक्ट ऑनलाइन अप्लाई कर सकते है और अगर आपके पास कनेक्शन है तो कृपया अपना experience comment में शेयर करे.
Dear sir,
I want new connection for bsnl fibre. My house is at 500 mtr long distance from Main fibre cable service run.
Than for the cable from service line to my house company will charge me Or it’s free.
Please confirn me.
Hopefully I’m waiting for your reply.
Thanks & Regards.