आज यहाँ पर Computer Technology से जुड़े एक बहुत ही महत्वपूर्ण जानकारी देने वाला हूँ. Driver Kya hai (क्या है)? अगर आप Computer use करते है या Information Technology से जुड़े है. तो आपको Computer Driver के बारे में जानकारी होना चाहिए. क्योकि Computer पर आप Internet, Printing, Scanning, Video Play, Audio Play और भी बहुत जरुरी काम करते है. ये सभी काम बिना Driver के संभव नहीं है अगर आपको अभी तक पता नहीं है की Audio Driver, Wifi Driver Kya hai (क्या है)? तो आप बिलकुल सही जगह है. क्योकि आज मैं यहाँ पर Computer Driver या Device Driver के बारे में विस्तार से बताने वाला हूँ.
Driver Kya hai (क्या है)?
Computer Driver एक तरह का Software होता है जो Computer Software और Computer Hardware को चलने में मदद करता है. यानि Driver Hardware और Software के बीच एक Bridge का काम करता है जिसके help से कोई भी Application Software, Computer Hardware का Use कर पता है. जब आप Computer में Operating System Install करते है तो उसके साथ ही कुछ Basic Driver जैसे की Audio Driver, WLAN Driver, Bluetooth Driver, Network Driver install हो जाते है.
अगर कोई Driver Operating System के साथ Install नहीं होता है तो हम उसे बाद में भी Install कर सकते है. उदाहरण के लिए अगर आपके Computer में Wifi Driver नहीं है तो आप Computer में Internet Connect नहीं कर सकते है. इसके लिए पहले आपको अपने Computer के लिए Wifi Driver install करना होगा उसके बाद ही आप Internet से Connect हो सकते है.
- Online Payment Kaise Hota hai? Kya Online Payment karna Safe hai?
- Linux OS ko Kaise Install kar sakte hai?
Driver Computer के लिए इतना इम्पोर्टेन्ट क्यों है?
जैसा की मैंने बताया Driver Computer Hardware और Computer Software को चलने में मदद करता है. ऐसे में अगर आपके Computer में Driver नहीं है तो आप Computer कोई काम नहीं कर सकते है. जैसे की..
- अगर Audio Driver नहीं है तो आपके कंप्यूटर में आवाज नहीं आयेगा.
- Printer Driver नहीं है तो आप Computer से कुछ Print नहीं कर सकते है.
- Network Driver नहीं है तो आप Computer में Internet नहीं चला सकते है.
- USB Driver नहीं है तो आप Pen Drive नहीं Connect कर सकते है.
- BIOS Driver नहीं है तो आप Mouse, Keyboard जैसे सभी Input और output Device का use नहीं कर सकते है.
ये समझ लीजिये Driver नहीं है तो आप Computer के किसी भी Function का use नहीं कर सकते है. बिना Drivers के Computer का कोई वजुद ही नहीं है. क्योकि आप इसके बिना कोई काम नहीं कर सकते है. इसलिए Driver Computers के लिए बहुत Important है और Driver Kya hai (क्या है )? इसके बारे में सभी को पता होना चाहिए है.
Driver Download & Install कैसे करे?
Drivers को Download & Install करना बहुत आसान है. जैसे आप Computer बाकि के Application Software install करते है बिलकुल उसी तरह आप Drivers को भी Install कर सकते है. But Computer Drivers सभी Computers के लिए Common नहीं होते है.
Drivers अगल-अलग Brand के Computer Hardware, Operating System (7,8,10) और Architecture (32Bit और 64 Bit) के लिए अलग-अलग होते है. जैसे की मेरा Laptop Asus Windows 10 64bit है तो इसके लिए कोई अलग Driver होगा और Lenovo Windows 10 32Bit के लिए कोई और Driver होगा. मैंने यहाँ कुछ पोपुलर Windows Laptop का Driver downloading Link दिया है…
- Download & Install Dell Drivers
- Download & install HP Drivers
दोस्तों, यहाँ पर बताया गया है Driver Kya hai (क्या है)? और यह Computer के लिए क्यों Important है. इसके साथ मैंने ये भी बताया है की किस तरह के Computer और OS Architecture के लिए किस तरह के Drivers की जरुरत होता है. उम्मीद है आप सही को ये पता चल गया होगा की Computer Driver kya hai (क्या है)? और किस लिए Use होता है. अगर आपके पास Drivers से Related कोई सवाल या सुझाव हो तो आप नीचे Comment जरुर करे.