Jio Broadband 100MBps Launch होने वाला है और Reliance Jio की तरफ से इसके बारे में एक नया Update आया है. आज मैंने आपको Reliance Jio Broadband Service के इसी Update के बारे में में बताने वाला हूँ. ऐसे में अगर आप Future Broadband Service का Use करना चाहते है तो आप इसे जरुर पढ़े. क्योकि JioFiber Broadband Plan सबसे सस्ता और सबसे टेक Internet Speed के साथ आने वाला है. अभी तक India के कुछ शहर में इसका Preview Offer आ भी गया है. तो चलिए देखते है Jio Broadband 100MBps Launch Date कब है और इसका Free Offer कहा-कहा पर मिल रहा है.
Jio Broadband 100MBps Launch:
आज तक मैंने Reliance Jio के हर एक Update के बारे में बताया है. चाहे वो Free Caller Tune Set करने की बात हो या jio DTH Service की, क्योकि अगर हमें कोई ऐसी Service मिल रहा है जो दुसरे किसी Service मुकाबले सस्ता है. तो इसके बारे में सभी को जानकारी होना चाहिए ताकि सभी इसका फायदा उठा सके.
Economics Time Of India और The Indian Express के अनुसार Jio Broadband 100MBps Launch Date आ गया है और यह Diwali 2017 को देश के 100 शहर के लिए एक साथ Launch होगा. अभी इस समय Jiofiber broadband Preview Offer Delhi NCR, Mumbai, Surat, Jamnagar, Ahmedabad & vadodara लांच कर दिया है. पिछले साल September में Jio Broadband का Test Mumbai और Channai में किया था तक इसका Speed 100MBps था और अब भी वही है.
अगर आप इन सभी Cities में से है, तो आप Jio Digital Store पर इसके बारे में बात कर सकते है. यह Service बिलकुल Free है बस आपको Setup Charge देना पड़ेगा.
Jio Broadband 100MBps Launch होने के बाद 500 रुपये में 100GB High Speed Internet मिलेगा जो की अभी तक का सबसे सस्ता Broadband Service होगा. अगर आप कोई Broadband use करते होंगे तो आपको इसके बारे में जानकारी होगा.
- TRP (Television Rating Point) Kya Hota Hai?
- Virtual Box Kya Hota hai? How to Install Multiple OS on Laptop?
Jio Vs Airtel Broadband:
अगर Airtel Broadband और Jio Broadband का Comparison किया जाये तो अभी कुछ जगह पर Airtel Jio से अच्छा है. क्योकि अभी तक Jio ब्रॉडबैंड का कोई सही plan launch नहीं है. बस केवल यही Update मिला है की Jio Broadband में 500 रुपये में 100GB 100MBps Internet मिलेगा.
Current समाये में airtel 899 रुपये में 60GB Internet Offer करता है जो की Bonus data के साथ एक साल के लिए 750GB तक हो जाता है. लेकिन इसका Speed केवल 40MBps है जो की Jio Broadband 100MBps से बहुत कम है.
दोस्तों, यहाँ Jio Broadband 100MBps Launch Date और इसके Current Update के बारे में बताया गया है. अभी तक देश के कुछ Cities में JioFiber Preview Offer चल रहा है और जल्दी ही यह देश के करीब 100 शहर में एक साथ launch होने वाला है. मेरे हिसाब से Reliance Jio का ज्यादा झुकाव Gujrat की तरह ही रहेगा क्योकि अभी Current समय में 100MBps Free Offer में Delhi, Mumbai छोड़कर बाकि के सभी Gujrat के शहर है. अगर आपके पास इसके बारे में कोई सुझाव या सवाल हो तो आप comment जरुर करे.